गर्मियों का मौसम भले ही आप लोगों को पसंद न हो, लेकिन कई लोगों आम की वजह से इस मौसम का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। आम है ही ऐसा फल जिसका पूरी सर्दियों इंतजार किया जाता है। एक तरह से हर किसी के लिए गर्मी के मौसम में सबसे पसंदीदा फल आम ही है। बहुत से लोग इस मौसम में आम खाने के साथ-साथ इसका जूस भी पीना पसंद करते हैं।
कई लोग एक से दो आम की मदद से आप एक बेहतरीन और यमी रेसिपीज बनाते हैं। मगर आज हम आपके लिए आम से पापड़ बनाने की आसान विधि लेकर आए हैं, जिसे बनाने के लिए अधिक मेहनत भी करने के जरूरत नहीं है। बस आपको हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
इसे जरूर पढ़ें- Mango Special: आम से बनी इन शानदार रेसिपीज का आप भी लीजिए आनंद
इसे जरूर पढ़ें- दही और आम से बनने वाली ये फटाफट आम्रखंड की रेसिपी जरूर ट्राई करें
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इन ट्रिक्स से तैयार करें स्वादिष्ट आम पापड़।
सबसे पहले आम को अच्छी तरह से धोकर पानी सूख जाने तक सुखा लें।
इसमें से पल्प निकाल लें और 1 कप पानी डालकर गैस पर उबालने के लिए रख दें।
पल्प को छलनी की मदद से छान लें। अब चीनी, गरम मसाला, काला नमक और लाल मिर्च डालकर मिक्स कर लें।
किसी प्लेट या ट्रे पर पॉलीथीन शीट रखकर घोल को पॉलीथीन में डाल कर पतला फैला दें।
अब धूप में आम पापड़ को सूखा लें। जब यह अच्छी तरह सूख जाए, तो आपका आम पापड़ बनकर तैयार हो जाएगा।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।