दही और आम से बनने वाली ये फटाफट आम्रखंड की रेसिपी जरूर ट्राई करें  

आजतक आपने दही से श्रीखंड तो खूब खाई होगी, लेकिन इस बार हम श्रीखंड की रेसिपी में ट्विस्ट लेकर आए हैं। आज हम आपको मैंगो सीजन में आम से बनने वाली इस खास गुजराती डेजर्ट आम्रखंड की सिंपल रेसिपी बताएंगे।

 
amrakhand recipe sweet

आम का सीजन चल रहा है और घरों में आमरस से लेकर आम पापड़ तक, कई तरह के मैंगो रेसिपीज का मजा लिया जा रहा है। ऐसे में यदि आप आम के इन रेसिपीज और ड्रिंक्स से बोर हो चुके हैं, तो आज हम आपके लिए आम से बनने वाली एक खास रेसिपी लेकर आए हैं। अभी तक आपने दही से बनने वाली श्रीखंड का मजा तो खूब लिया होगा। यदि आपको श्रीखंड और आम पसंद है, तो यह डेजर्ट आपके लिए है। दही और आम से बनने वाले इस डेजर्ट को आम्रखंड कहा जाता है। यह गुजरातियों का पारंपरिक डेजर्ट है। आम्रखंड बनाने के लिए फ्रेश दही और मीठे गुदे वाले आम का उपयोग किया जाता है। दही के मलाईदार स्वाद और आम के खुशबू से बनने वाली इस मैंगो आम्रखंड की रेसिपी को आप जरूर ट्राई करें।

आम्रखंड के इस आसान रेसिपी को आप आने वाले बकरीद के पर्व के लिए भी बना सकते हैं। यह डेजर्ट खाने में क्रीमी और स्मूथ मैंगो फ्लेवर के साथ बेहद स्वादिष्ट लगता है। इस पारंपरिक गुजराती डेजर्ट को गुजराती परिवारों के द्वारा खास अवसरों को सेलिब्रेट करने के लिए बनाया जाता है। आपको यदि आम खाना पसंद है या मैंगो की नई रेसिपी ट्राई करने का सोच रहे हैं, तो इस डेजर्ट को बना सकते हैं।

आम्रखंड बनाने की विधि

amrakhand sweet

  • एक गहरे तले के बर्तन में आधा लीटर दूध लें और उसमें चीनी डालकर गाढ़ा होने तक उबाल लें।
  • अब दूध को आंच से उतारकर ठंडा होने दें। इसमें गाढ़ा दही डालकर अच्छे से मिक्स करें और जमने के लिए एक तरफ रखें।
  • जब चीनी वाली दूध दही बन जाए तो इसे मलमल के कपड़े में बांध कर लटका दें और दही का सारा पानी निकलने दें। कुछ देर में आम्रखंड के लिए दही तैयार है।
  • अब एक बाउल में हंग कर्ड लें और इसमें केसर, इलायची पाउडर और फेंटे हुए स्मूथ आम के गूदे को अच्छे से मिला लें।
  • आम्रखंड को अच्छे से मिक्स करने के बाद एक घंटे के लिए फ्रिज में ठंडा होने के लिए रखें।
  • जब ठंडा हो जाए तो इसे कटोरी में निकालकर ऊपर से ड्राई फ्रूट से गार्निश कर सर्व करें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

आम्रखंड की रेसिपी Recipe Card

दही और आम से बनाएं स्वादिष्ट आम्रखंड की रेसिपी
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :30 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 20 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Desserts
  • Calories: 400
  • Cuisine: Indian
  • Author: Chanchal Singh Thakur

सामग्री

  • 250 ग्राम आम
  • 1 चम्मच हरी इलायची
  • 2 चम्मच बादाम
  • 250 ग्राम चीनी
  • 1 बड़ा चम्मच दही
  • 1 चुटकी केसर
  • 500 मिली फुल क्रीम दूध

विधि

  • Step 1 :

    एक बर्तन में चीनी और दूध को गाढ़ा होने तक पकाएं

  • Step 2 :

    इसमें एक चम्मच गाढ़ी दही डालकर जमने दें और दही बनने के बाद इसे मलमल के कपड़े में बांध कर लटका दें।

  • Step 3 :

    अब हंग कर्ड में आम का चिकना पेस्ट, इलायची पाउडर और केसर डालकर अच्छे से मिक्स करें।

  • Step 4 :

    एक घंटे के लिए फ्रिज में ठंडा होने के लिए रखें बाद में ड्राई फ्रूट से गार्निश कर सर्व करें