मुंह में पानी लाने वाली प्याज कचौरी चाट अब घर पर बनाएं, जानें इसकी रेसिपी

अगर आपका चाट खाने का दिल कर रहा हो तो प्याज कचौरी की चाट से बेहतर और क्‍या होगा। तो आइए जानें इसे बनाने का तरीका। 

 
pyaaj kachori chat main

प्याज कचौरी चाट एक टेस्‍टी और चटपटी रेसिपी है। प्याज कचौरी एक मशहूर रेसिपी है, जिसे आप आसानी से किसी भी रेस्टोरेंट और रोड के किनारे किसी भी स्टॉल में खा सकती है, लेकिन प्याज कचौरी चाट हर जगह नहीं मिलती। यह स्वादिष्ट डिश चुनिंदा जगहों पर ही मिलती है, लेकिन आप चाहे तो इसे घर पर भी बना सकती हैं। घर पर इस डिश को बनाकर आप अपनी चाट खाने की ख्वाहिश को कभी भी पूरा कर सकती हैं। प्याज कचौरी चाट में आपको तीखा, मीठा, खट्टा स्वाद एकसाथ मिलेगा। आइए जानते हैं इसे घर पर कैसे बनाया जा सकता है।

प्याज कचौरी चाट बनाने के लिए सामग्री:

pyaaj kachori chat inside

  • कितने लोगों के लिए: 4
  • आलू- 4
  • मैदा- 1-1/2 कप
  • प्याज- 2
  • दही- 1-1/2 कप
  • कलौंजी- चुटकीभर
  • जीरा- चुटकीभर
  • हल्दी पाउडर- 1/4 टेबल स्‍पून
  • लाल मिर्च पाउडर- 1/2 टेबल स्‍पून
  • गरम मसाला- 1/2 टेबल स्‍पून
  • अमचुर पाउडर- 1/2 टेबल स्‍पून
  • चाट मसाला- 1 टेबल स्‍पून
  • काला नमक- 1/2 टेबल स्‍पून
  • इमली की चटनी- 2 टेबल स्‍पून
  • धनिया की चटनी- 2 टेबल स्‍पून
  • चीनी- 1 टेबल स्‍पून
  • भुजिया सेव- 1/2 कप
  • पानी- 1/2 कप गुनगुना
  • रिफाइंड तेल- आवश्यकतानुसार
  • नमक- स्वादानुसार

प्याज कचौरी चाट बनाने का तरीका:

  • सबसे पहले आलू को अच्‍छे के धोकर प्रेशर कुकर में डालें और उबाल लें। जब आलू उबल जाए तो प्रेशर कुकर से निकालकर थोड़ा ठंडा होने दें। अब उबले आलूओं को छीलकर अच्‍छे से मसल लें।
  • अब प्‍याज को बारीक-बारीक काट लें। साथ ही, चीनी को मिक्‍सर में डालकर पीस लें।
  • गैस में मध्‍यम आंच पर एक बर्तन में पानी रखें और उसे गुनगुना होने तक गर्म कर लें।
  • गैस में मध्‍यम आंच पर एक कड़ाही रखें और उसमें तेल डालें और गर्म होने दें। जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें जीरा डालें। जीरा हल्‍का ब्राउन होने पर उसमें प्याज डालें और गोल्‍डन होने तक फ्राई करें।
  • जब प्‍याज फ्राई हो जाए तो उसमें मसला हुआ आलू डालें और 5 मिनट तक भूनें।

pyaaj kachori chat inside

  • फिर इसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, गरम मसाला, अमचुर पाउडर और नमक डालकर 5 मिनट तक भूनें। जब मसाला फ्राई हो जाए तो गैस बंद कर दें और मसाले को ठंडा होने दें।अगर आप ऑनलाइन हल्दी पाउडर खरीदना चाहती हैं तो इसके 500 ग्राम के पैकेट का मार्केट प्राइस 130 रुपये है, लेकिन इसे आप यहां से 125 रुपये में खरीद सकती हैं।
  • अब मैदे में कलौंजी, थोड़ा सा तेल, नमक और अंदाजानूसार गुनगुना पानी मिलाते हुए नर्म आटा गूंथ लें।अगर आप घर बैठे ऑनलाइन लाल मिर्च पाउडर खरीदना चाहती हैं तो इसके 100 ग्राम के पैकेट का मार्केट प्राइस 29 रुपये है, लेकिन इसे आप यहां से 26 रुपये में खरीद सकती हैं।
  • गूंथ हुए मैदे को दस बराबर भागों में बाटें और हाथ के सहारे से कटोरी जैसे सेप बनाकर उसमें आलू का मसाला भरें। फिर भरी हुई गोली को बंद करके हल्के हाथ से चिपटा करें।
  • गैस में मध्‍यम आंच पर एक कड़ाही रखें और उसमें तेल डालें और गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें प्याज की बनी हुई कचोरियां डालें और सुनहरा होने तक फ्राई कर लें।
  • दही को एक कटोरी में डालें और उसमें पिसी हुई चीनी अच्‍छे से मिलाएं।

pyaaj kachori chat inside

इसे जरूर पढ़ें:चावल रहेंगे लंबे समय तक फ्रेश, अपनाएं ये टिप्‍स

अब एक सर्विंग प्लेट लें और उसमें कचोरी को बीच से फोड़कर रखें। फिर उसके ऊपर दही, काला नमक, चाट मसाला, बारीक कटे हुए प्याज, इमली की चटनी, धनिया की चटनी, भुजिया और नमक डालें। लीजिए तैयार है आपकी चटपटी प्याज कचौरी की चाट, इसे आप गर्म ही सर्व करें।

Recommended Video

Photo courtesy- (Mishtis Kitchen, Archana's Kitchen, Youth Era, WordPress.com, gramha.com & YouTube)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP