herzindagi
how to cook petha paneer kheer recipe main

पेठा पनीर खीर कैसे बनाएं, जानें इसकी रेसिपी

हम आपको बता रहे है पेठा पनीर खीर बनाने का तरीका। यह खीर आपको जरूर पसंद आएगी। इसे घर पर बड़े ही कम समय में बड़ी ही आसानी से बना सकती है।  
Editorial
Updated:- 2019-05-21, 15:14 IST

अगर आप मीठे की दिवानी है तो आपको पेठा पनीर खीर जरूर पसंद आएगी। पेठा पनीर खीर का टेस्‍ट इतना लाजबाव होता है की आप इसे बार-बार बनाकर खाना चाहेंगी। अगर आपने कभी पेठा पनीर खीर नहीं खाया है तो आज ही इसे बनाएं। वैसे खीर बनाने के नाम पर आप घबराएं नहीं क्‍योंकि यह जल्दी बनने वाली स्वीट डिश में से एक है जिसे आप बहुत ही आसानी से कम सामग्री के साथ कम समय में बनाकर तैयार कर सकती है। पेठा पनीर खीर को आप त्योहार, पार्टी या किसी खास मौके पर भी बना सकती है। तो आइए जानें इस बनाने का तरीका।

petha paneer kheer inside

इसे जरूर पढ़ें: जानिए मखाने की खीर बनाने की रेसिपी और इसके फायदे

पेठा पनीर खीर बनाने के लिए सामग्री:

  • फुल क्रीम मिल्क- 1 लीटर
  • पनीर- 250  ग्राम
  • पेठा- 4-5 टुकड़े
  • काजू- 7-8
  • पिस्ता- 9-10
  • बादाम- 6-8
  • इलाइची पाउडर- 1/2 टेबल स्‍पून
  • केसर- 10-12 धागे

 

पेठा पनीर खीर बनाने का तरीका:

  • पेठा पनीर खीर बनाने के लिए सबसे पहले पनीर और पेठा को कद्दूकस कर लें। साथ ही, काजू, पिस्‍ता और बादाम को बारीक-बारीक काट लें।
  • अब गैस पर मध्‍यम आंच पर एक बड़े बर्तन में फुल क्रीम मिल्क को निकालें और गर्म करें। जब दूध उबल जाए तो गैस की फ्लेम को धीमा कर दें और धीमी आंच पर दूध को करीब आठ-नौ मिनट के लिये उबलने दें जिससे धीमी आंच पर धीरे-धीरे दूध उबलकर हल्का सा गाढ़ा हो जाएगा।

how to cook petha paneer kheer at home inside

  • जब दूध हल्का सा गाढ़ा हो जाए तो गैस बंद कर दें और फिर इस गाढ़े दूध में कद्दूकस किया हुआ पनीर और पेठा डालें और कलछी की मदद से अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • अब इस पेठा पनीर खीर में सभी कटे हुए ड्राई फ्रूट्स, केसर और इलाइची पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।

how to make petha paneer kheer recipe at home inside

 

इसे जरूर पढ़ें: घर पर बनाएं मोतीचूर के लड्डू, जानें इसे बनाने का बेहद आसान तरीका

  • आपकी टेस्‍टी पेठा पनीर खीर तैयार है, इसे अच्छी तरह से ठंडा होने के लिए करीब तीन से चार घंटे के लिये फ्रिज में रख दें। चूंकि यह खीर ठंडी ही खाने में अच्‍छी लगती है इसलिए इसे ठंडा करके ही खाएं।

जब खीर ठंडी हो जाए तो इसे सर्विंग बाउल में निकालें और कटे हुए ड्राई फ्रूट्स और केसर के धागों से गार्निश करके सर्व करें।

Photo courtesy- (Amazon.in, Viniscookbook, Annapurnaz, My Food Story, Navbharat Times)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।