आपने खीर तो कई तरह की खाई होंगी, लेकिन क्या आपने कभी खजूर के गुड़ से बनी खीर खाई है। खजूर के गुड़ से बनाने वाली खीर बंगाल की देन है, इसके पीछे कारण भी है, चूंकि बंगाल में वहां के भौगोलिक वातावरण के कारण खजूर के पेड़ ज्यादा पाए जाते हैं, इसलिए वहां के लोग खजूर को खाने में ज्यादा शामिल करते हैं। बंगाल में खजूर से तरह-तरह की चटनी और मिठाईयां बनाई जाती हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसी ही एक स्वीट डिश के बारे में। अगर आप मीठे के शौकिन है तो ऐसा कैसे हो सकता हैं की आपकी फेवरट डीश में खीर का नाम शामिल ना हों। जो मीठे के दीवाने नहीं होते वो लोग भी कभी कभार बड़े शौक से खीर खाना पसंद करते हैं। वैसे अगर आपको खजूर गुड़ के बारे में ज्यादा जानकारी ना हो तो आप अपने किसी बंगाली दोस्त से संपर्क कर सकती हैं या किसी बंगाली बहुल इलाके में जाकर इस गुड़ के बारे में पता कर सकती हैं, बंगाली बहुल इलाके की किसी भी शॉप में यह गुड़ आसानी से मिल जाएगा। वैसे ये गुड़ सिर्फ ठंड के महीने में ही मिलता हैं।
इसे जरूर पढ़ें: चिली गोभी कैसे बनाएं, जानें इस लजीज रेसिपी को बनाने का तरीका
आप सोच रही होंगी की गुड़ ही तो है फिर इतनी मेहनत करने की क्या जरूरत है, ये तो किसी भी आम गुड़ से बनाई जा सकती है, लेकिन नहीं, ऐसा नहीं है क्योंकि इस गुड़ से बनने वाली खीर का स्वाद आम से बनाने वाली खीर के स्वाद से बिल्कुल ही अलग होती है। तो आइएं आज हम आपको बताते हैं खजूर के गुड़ से खीर बनाने का तारीका-
इसे जरूर पढ़ें: घर पर कैसे बनाएं घुगनी चाट, जानें इसकी आसान रेसिपी
आपकी स्पेशल खीर बनकर तैयार है। इसे ठंडा होने दें, आप चाहे तो इसे थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख सकती हैं। जब खीर ठंडी हो जाए तो आप इसे सर्व कर सकती हैं और वाहवाही लूट सकती हैं।
Photo courtesy- (Indian Cooking Manual, YouTube, Sanjeev Kapoor, PlaceofOrigin.in & Washington Post)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।