कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो हम कितने शानदार तरीके से घर पर बना लें, लेकिन उनमें वो स्वाद नहीं जैसा होटल या ढाबे में मिलता है। अब वो फिर ढाबे वाली चिकन करी हो, होटल वाली दाल मखनी या फिर अंडा करी क्यों न हो।
अब अंडे की करी तो आप भी बनाती होंगी, मगर वो होटल वाला स्वाद आप मिस करती हैं या नहीं?
अब होटल वाली अंडा करी बनानी है तो शेफ रणवीर से सीख सकती हैं। रणवीर ने अपने यूट्यूब चैनल पर यह रेसिपी शेयर की है और वो बताते हैं कि कैसे 10 इंग्रीडिएंट्स के अंदर-अंदर ये रेसिपी बनाई जा सकती हैं। तीखी, चटपटी और लजीज अंडा करी कैसे बनानी है, चलिए आप रेसिपी ऑफ द डे में जानते हैं।
बनाने का तरीका-
- सबसे पहले एक तरफ पैन में पानी डालकर उसे गर्म कर लें। इसमें नमक डालें और जब पानी में बुलबुले दिखने लगे तो अंडे डालकर उसमें सिरका मिला लें। सिरका अंडों को फटने नहीं देगा।
- अब एक पैन में ग्रेवी तैयार कर लें। इसके लिए पैन में तेल डालकर गर्म करें। उसमें लहसुन और अदरक (लहसुन और अदरक का पेस्ट कैसे स्टोर करें) के मोटे टुकड़े डालकर सॉते करें। इसके बाद 3 मीडियम साइज के प्याज को मोटा-मोटा काटकर उसमें डालें और कुछ 5-6 मिनट के लिए सॉते करें। ध्यान रखें कि प्याज को पारदर्शी करना है।
- अब इसमें देगी लाल मिर्च पाउडर डालकर मिला लें। ग्रेवी में रंग और तीखापन इसी से आएगा, इसलिए इसे ज्यादा जलने न दें। मिर्च को कुछ सेकंड चलाने के बाद इसमें रफली कटे हुए टमाटर डालकर मिलाएं।
- अब 1 चम्मच धनिया पाउडर डालकर इसे अच्छी तरह से भून लें। धनिया पाउडर की महक जब तक खत्म न हो तब तक इसे चलाना है। इसके बाद इसमें थोड़ा सा पानी डालकर इसे ढककर पकाएं।
- टमाटर जब नरम हो जाएं तो मसाले को पहले ठंडा कर लें और फिर इसे ब्लेंडर में पीस लें।
- अब उबल चुके अंडों को निकालकर और ठंडा करके छीलकर रख लें। अंडों में फोर्क की मदद से छेद कर लें।
- अब एक पैन को गर्म करें और उसमें तेल डालें। इसमें अंडे डालकर उन्हें फ्राई कर लें। ऊपर से नमक और देगी लाल मिर्च पाउडर (सूखी लाल मिर्च के इस्तेमाल) डालकर अंडों को अच्छी तरह से मिक्स करें। 2-3 मिनट बाद गैस बंद कर दें।
- जिस पैन में आपने ग्रेवी बनाई थी उसमें 1 कप पानी डालकर गर्म करें और फिर ब्लेंड की हुई ग्रेवी डालकर पका लें। अब इसमें स्वादानुसार नमक डालकर मिलाएं और फिर अंडे डालकर 5-7 मिनट पकाएं।
- हरा धनिया बारीक काटकर ऊपर से डालें और फिर एक बार अच्छी तरह से मिक्स करें। आपकी होटल जैसी लजीज अंडा करी एकदम तैयार है। पराठे या जीरा राइस के साथ इसका आनंद लें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों