सूखी साबुत लाल मिर्च या फिर उसका पाउडर खाने के अलावा कई अन्य कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। दरअसल, घर में कई ऐसे छोटे-बड़े काम होते हैं, जिसे करने के लिए सूखी लाल मिर्च का इस्तेमाल किया जा सकता है। कई बार हमें इसके बारे में पता नहीं होता। यही नहीं दादी-नानी साबुत लाल मिर्च को नुस्खे के तौर पर अक्सर इस्तेमाल किया करती थीं।
कई ऐसे लोग हैं जो खाने में सूखी लाल मिर्च को अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल करती हैं। इससे ना सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ जाता है बल्कि उसका टेक्स्चर भी देखने में अच्छा लगता है। कुछ लोग खाने में लाल मिर्च कलर के लिए भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आज हम आपको बताएंगे साबुत लाल मिर्च से जुड़े कुछ ऐसे हैक्स, जिसे आप घरेलू कामों के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।