herzindagi
kala chana shammi kebab

शेफ से ईद पर शामी कबाब बनाने की स्पेशल रेसिप जानिए

काले चने इनका स्वाद आपकी सेहत के लिए भी अच्छा होता है लेकिन क्या काले चने आप सिर्फ सब्जी की तरह ही बनाकर खाती हैं तो काले चने के शामी कबाब की रेसिपी भी जान लीजिए क्योंकि ये जितने स्वाद में अच्छे हैं आपकी सेहत के लिए भी ये उतने ही फायदेमंद हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-10-30, 12:19 IST

काले चने इनका स्वाद आपकी सेहत के लिए भी अच्छा होता है लेकिन क्या काले चने आप सिर्फ सब्जी की तरह ही बनाकर खाती हैं तो काले चने के शामी कबाब की रेसिपी भी जान लीजिए क्योंकि ये जितने स्वाद में अच्छे हैं आपकी सेहत के लिए भी ये उतने ही फायदेमंद हैं। 

चने का शामी कबाब को आप snacks कह सकती हैं। इसे आप अपने घर पर किसी खास मौके पर या फिर किसी त्योहार पर मेहमानों के लिए भी बना सकती हैं।

वैसे अगर आप किसी रेस्टोरेंट में जाएंगी तो काले चने के शामी कबाब खाने के options आपको कम ही मिलेंगे। लेकिन जो आपको बाहर ना मिले वो आप आसानी से घर पर ही बना सकती हैं। इसे घर पर कैसे बनाना है इसकी रेसिपी जान लें। क्योंकि अगर आपको इसकी सामग्री और इसे बनाने की विधि पता होगी तो आप आसानी से इसे घर पर कभी भी बना सकती हैं। घर पर काले चने के शामी kebab बनाने के लिए आपको क्या चाहिए आइए आपको बताते हैं।

चने का शामी कबाब बनाने की सामग्री 

  • भीगे हुए चने- ½ कप 
  • पनीर- 125 ग्राम
  • आलू- 125 ग्राम (उबला हुआ )
  • घी- 2-3 चम्मच
  • तेल- 1 चम्मच 
  • हरा धनिया- थोड़ा सा (बारीक कटा हुआ)
  • हरी मिर्च- 2 (बारीक कटी हुई) 
  • अदरक- ½ इंच टुकडा़
  • जीरा- ½ चम्मच 
  • धनिया पाउडर- 1 चम्मच 
  • गरम मसाला- ½ चम्मच 
  • अमचूर पाउडर- ½ चम्मच 
  • लाल मिर्च पाउडर- ¼ चम्मच 
  • नमक- स्वादानुसार

Read more: भुट्टे के कबाब घर पर बनाने की आसान रेसिपी जानिए

शामी कबाब बनाने की विधि

  • काले चने का शामी कबाब बनाने के लिए सबसे पहले चनों को भूनकर नरम कर लीजिए. इसके लिए पैन में 1 टेबल स्पून तेल डालकर गरम कीजिए. गरम तेल में जीरा डाल कर भून लीजिए. इसके बाद इसमें धनिया पाउडर, बारीक कटा हुआ अदरक और बारीक कटी हुई हरी मिर्च डालकर मसालों को हल्का सा भून लीजिए।
  • मसाला भुन जाने पर इसमें चने डाल दीजिए. साथ में गरम मसाला, अमचूर पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और 1/2 छोटी चम्मच नमक डालकर सारी चीजों को अच्छे से मिलाते हुए चनों को थोड़ा सा भून लीजिए. चने भुन जाने पर इसमें 1/4 कप पानी डाल दीजिए और चनों को हल्का सा नरम होने तक पका लीजिए. चनों को ढककर 2-4 मिनिट मीडियम आंच पर पकने दीजिए।
  • 4 मिनिट बाद चनों को चैक कीजिए, चने हल्के से नरम होकर तैयार हैं. गैस बंद कर दीजिए और चनों को ठंडा होने दीजिए. पैन को गैस पर से उतारकर जाली स्टैंड पर रख दीजिए।
  • आलू और पनीर को कद्दूकस कर लीजिए।
  • चनों के ठंडे हो जाने के बाद इन्हें मिक्सर जार में डालकर पीस लीजिए. पिसे हुए चनों को प्याले में निकाल लीजिए, साथ ही इसमें कद्दूकस किया हुआ पनीर और आलू डाल दीजिए, 1/2 छोटी चम्मच नमक और थोड़ा सा हरा धनिया डालकर सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लीजिए. कबाब बनाने के लिए मिश्रण तैयार है.

kale chane kebab mixer

Image Courtesy: Foodfellas4you/Wordpress.com

  • कबाब बनाने के लिए, थोड़ा सा मिश्रण निकालिए, हाथ से दबा-दबाकर गोल कर लीजिए. फिर, इसे चपटा करके बीच में और किनारों से हल्का सा और दबाकर कटलेट का आकार दे दीजिए. सारे कटलेट्स इसी भांति बनाकर रख लीजिए।

kala chana kebab tikki

Image Courtesy: Wikimedia.com

  • अब आपको कबाब को कैसे fry करना है ये आगे आपको बताएंगे लेकिन आप इससे पहले Au gratin पाव भाजी बनाने का तरीका शेफ से इस वीडियो में सीखिए

 

कबाब को ऐसे करें fry

नॉन स्टिक पैन में 2-3 टेबल स्पून घी डाल कर गरम कीजिए. गरम घी में एक-एक करके कबाब डालिए और धीमी- मध्यम आंच पर फ्राय कीजिए. जब कबाब नीचे से गोल्डन ब्राउन हो जाएं तो इन्हें पलट कर दूसरी ओर से भी गोल्डन ब्राउन होने तक सेक लीजिए. कबाब को बहुत सावधानी से पलटे. दोनों ओर से गोल्डन ब्राउन हो जाने पर कबाब को प्लेट में निकाल लीजिए।

kala chana kebab recipe

एकदम क्रिस्पी और स्वादिष्ट चना पनीर कबाब तैयार हैं. इन कबाब को दही, हरे धनिये की चटनी, टमैटो सॉस या अपनी किसी भी मनपसंद चटनी के साथ परोसिए और खाइए।

Tips: कबाब तलते हुए और निकालते हुए बहुत सावधानी बरतें क्योंकि गरम गरम कबाब बहुत नरम होते हैं जिससे तेजी से पलटने या निकालने से ये टूट भी सकते हैं। इसे आप green chutney के साथ परोसें और खाएं। 

वैसे आपको ये भी बता दें

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।