चिलचिलाती दोपहर में जब शरीर थका हो और मन कुछ हल्का-फुल्का खाने का कर रहा हो, तब सलाद से बेहतर कोई विकल्प नहीं होता। सलाद न केवल ठंडक और ताजदी प्रदान करते हैं, बल्कि पेट को भारी भी नहीं करते हैं। सब्जियों, फलों और सीड्स का न्यूट्रिशन भी भरपूर तरीके से शरीर को प्राप्त होता है।
सबसे अच्छी बात ये है कि इन्हें बनाना बेहद आसान होता है- न ज्यादा पकाने की झंझट और न मसाले और तले की मशक्कत करना पड़ती है। बस कुछ ताजे फल, सब्जियां और सही ड्रेसिंग मिलाएं और तैयार हो जाता है हेल्दी, कलरफुल और स्वाद से भरपूर सलाद।
अगर आप हैवी ग्रेवी या ऑयली खाने से बोर हो चुके हैं और कुछ चटपटा लेकिन हेल्दी खाना चाहती हैं, तो ये समर सलाद रेसिपीज आपके लिए परफेक्ट हैं।
इन रेसिपीज में न सिर्फ न्यूट्रिशन है, बल्कि गर्मियों की जरूरत के मुताबिक हाइड्रेशन, फाइबर और विटामिन्स का भी बेहतरीन बैलेंस है।
एवोकाडो और मैंगो के क्यूब्स को एक बाउल में डालें। इसमें कटा हुआ प्याज और धनिया मिलाएं। ऊपर से नींबू का रस निचोड़ें और स्वादानुसार नमक व काली मिर्च डालें। सबकुछ अच्छे से मिक्स करें और फ्रिज में 10 मिनट ठंडा कर सर्व करें। यह सलाद मीठे और नमकीन फ्लेवर का शानदार फ्यूजन है।
इसे भी पढ़ें: घर पर बनाएं सलाद के लिए ड्रेसिंग, इन चीजों से करें तैयार
हंग कर्ड को अच्छे से फेंट लें। उसमें कटे हुए खीरे, टमाटर और स्प्राउट्स मिलाएं। नमक, काली मिर्च और जीरा पाउडर डालकर मिक्स करें। पुदीना की पत्तियों से गार्निश करें। ठंडा करके सर्व करें। यह सलाद हाई प्रोटीन और प्रोबायोटिक का बढ़िया मेल है।
एक बड़े कटोरे में तरबूज, फेटा चीज और पुदीना मिलाएं। ऊपर से ऑलिव ऑयल और विनेगर डालें। हल्के हाथों से मिलाएं और ऊपर से नमक व काली मिर्च छिड़कें। यह सलाद गर्मी में ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ मीठा और क्रिमी टेक्सचर देता है।
सभी फलों को एक बाउल में डालें। दही में शहद मिलाएं और फलों के ऊपर डालें। ऊपर से कटे हुए ड्राय फ्रूट्स और दालचीनी पाउडर छिड़कें। हल्के हाथों से मिक्स करें और ठंडा करके खाएं। यह सलाद हेल्दी डिजर्ट की तरह भी काम करता है।
इसे भी पढ़ें: एवोकाडो की मदद से बनाएं ये तीन तरह के सलाद
खीरे और गाजर को नूडल शेपर से नूडल की तरह पील करें। इन्हें एक कटोरे में डालें। एक छोटी कटोरी में सोया सॉस, शहद, नींबू का रस और अदरक मिलाकर ड्रेसिंग तैयार करें। इस ड्रेसिंग को सब्जियों पर डालें और ऊपर से तिल छिड़कें। ठंडा करके सर्व करें। यह सलाद एशियन ट्विस्ट के साथ सुपर रिफ्रेशिंग होता है।
अगली बार जब हैवी खाना खाने का मन न हो, तो इन सलाद रेसिपीज में से किसी एक को ट्राई करें। हमें उम्मीद है कि ये रेसिपीज आपको पसंद आएंगी। अगर आपको लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।