herzindagi
ways to add olive oil in skin care routine

ऑलिव ऑयल को इस तरह करें अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल

ऑलिव ऑयल त्वचा को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। इसलिए हेल्दी स्किन के लिए आपको त्वचा पर ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। झुर्रियों से लेकर डल स्किन तक की परेशानी का इलाज है यह तेल। 
Editorial
Updated:- 2023-03-28, 11:26 IST

खाने के अलावा त्वचा पर भी ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप हेल्दी स्किन पाना चाहती हैं तो आपको इस तेल को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करना चाहिए। अब आप सोच रही होंगी कि ऑलिव ऑयल कैसे आपकी स्किन के लिए फायदेमंद है और आप किन तरीकों से इसका उपयोग कर सकती हैं? यह सभी जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

क्लींजर की तरह

how to use olive oil as cleanserस्किन को साफ रखने के लिए क्लींजर चाहिए होता है। अगर त्वचा पर गंदगी जमी होगी तो एक्ने, इरीटेशन और त्वचा संबंधी कई समस्याएं हो सकती हैं। आप ऑलिव ऑयल फेस क्लींजर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

क्या चाहिए?

  • 2 चम्मच ऑलिव ऑयल
  • 1/4 कप शहद
  • 1/3 कप दही

क्या करें?

  • किसी भी छोटे से बर्तन में सभी चीजों को डालकर मिक्स कर लें।
  • अब त्वचा के साफ करने के लिए इस क्लींजर का इस्तेमाल करें।
  • चेहरे को गुनगुने पानी से धोएं।

इसे भी पढ़ें:ऑलिव ऑयल का रात में इस्तेमाल करने से चेहरे को मिलते हैं ये फायदे

मॉइश्चराइजर

how to moisturize skin with olive oilड्राई स्किन न हो, इसलिए त्वचा को मॉइश्चराइज करना जरूरी होता है। बाजार में आपको हर स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्चराइजर मिल जाएगा, लेकिन आपको बाजार से मॉइश्चराइजर खरीदने की जरूरत नहीं है। ऑलिव ऑयल मॉइश्चराइजर की तरह ही काम करता है।

क्या चाहिए?

  • ऑलिव ऑयल

कैसे करें इस्तेमाल?

  • रात को सोने से पहले रात को चेहरे पर ऑलिव ऑयल लगाएं।
  • रुई को त्वचा पर लगाएं और फिर हल्के हल्के मसाज करें।
  • अगली सुबह उठकर चेहरा धो लें।
  • रोजाना त्वचा पर ऑलिव ऑयल लगाने से ड्राई स्किन की समस्या नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें:ग्लोइंग स्किन के लिए ऑलिव ऑयल से बनाएं फेस पैक, जानें तरीका

मास्क के रूप में

गलत स्किन केयर प्रोडक्ट्स के कारण स्किन समय से पहले ही बूढ़ी नजर आने लगती है। यानी चेहरे पर झुर्रियां आ जाती हैं। त्वचा पर रिंकल्स न हो, इसके लिए आपको स्किन केयर रूटीन में ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए।

क्या चाहिए?

  • 2 चम्मच ऑलिव ऑयल
  • 1 चम्मच नींबू का रस

क्या करें?

  • एक बाउल में 2 चम्मचऑलिव ऑयल और एक चमच नींबू का रस डालें।
  • अब 1 चम्मचकी मदद से इसे मिक्स कर लें।
  • अब इस तेल को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं।
  • कुछ देर मसाज करें और फिर चेहरा धो लें।

मेकअप रिमूवर

how to use olive oil as makeup removerअगर आप रोजाना मेकअप करती हैं तो इसे रिमूव करना भी बेहद जरूरी है। मेकअप हटाने के लिए मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल किया जाता है। बाजार में मिलने वाले मेकअप रिमूवर केमिकल से बने होते हैं। आप इसके बजाय ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। खास बात यह है कि ऑलिव ऑयल आपकी त्वचा को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है। इसलिए आपको इस तेल को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करना चाहिए।

क्या चाहिए?

  • ऑलिव ऑयल
  • रुई

क्या करें?

  • रुई को तेल में भिगोएं।
  • अब इसे अपने चेहरे पर लगा लें।
  • हाथों से चेहरे को सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
  • लीजिए हट गया आपका मेकअप।
  • अब अपना चेहरा साफ पानी से वॉश कर लें।

नोट: ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल हर स्किन टाइप पर किया जा सकता है, लेकिन रिस्क न लें। स्किन पर ऑलिव ऑयल लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।