herzindagi
all about dry skin care tips

ड्राई स्किन की देखभाल के लिए इन घरेलू चीजों का करें इस्तेमाल

ड्राई स्किन की समस्या से परेशान हैं तो आपको नेचुलर चीजों से बने फेस मास्क और क्लींजर का इस्तेमाल करना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2022-12-21, 16:37 IST

हर स्किन टाइप की देखभाल अलग-अलग तरीके से की जाती है। बात जब रूखी त्वचा की आती है तो थोड़ी सावधानी बरतनी पड़ती है क्योंकि ड्राईनेस के कारण स्किन पर खुजली की समस्या हो सकती है। रूखेपन के कारण चेहरा सफेद-सफेद नजर आता है। आप घर में मौजूद कुछ चीजों से भी त्वचा को हेल्दी रख सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको ड्राई स्किन की केयर करने के बारे में बताएंगे।

ड्राई स्किन के लिए मास्क

olive oil face maskड्राई स्किन के लिए मास्क बेहद फायदेमंद होते हैं। इसलिए कहा जाता है कि अपने स्किन केयर रूटीन में मास्क जरूर शामिल करना चाहिए। हर स्किन टाइप पर अलग-अलग इंग्रीडियट्स सूट करते हैं। इसलिए आपको बेहद सोच समझकर ही अपनी त्वचा पर किसी भी चीज का उपयोग करना चाहिए। हम आपको उन चीजों से फेस मास्क बनाना सिखाएंगे जो ड्राई स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

क्या चाहिए?

  • 1/2 चम्मच हल्दी
  • 1 चम्मच कच्चा शहद
  • 1 चम्मच ऑलिव ऑयल

क्या करें?

  • एक छोटे से बाउल में 1/2 चम्मच हल्दी, 1 चम्मच कच्चा शहद और 1 चम्मच ऑलिव ऑयल डालें।
  • अब छोटे चम्मच की मदद से इसे मिक्स कर लें।
  • लीजिए तैयार है आपका ड्राई स्किन के लिए फेस मास्क

इसे भी पढ़ें:ड्राई स्किन को साफ और मॉइश्चराइज रखने के लिए इन होममेड क्लींजर का करें इस्तेमाल

कैसे करें इस्तेमाल?

  • इस फेस मास्क को अपने चेहरे पर अच्छे से लगा लें।
  • अब मास्क को कुछ देर सूखने दें।
  • करीब 10 मिनट में यह सूख जाए तब ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

इसे भी पढ़ें:Dry Skin Problems: ड्राई स्किन वाली महिलाओं को फॉलो करना चाहिए यह नाइट केयर रूटीन

कितनी बार लगाएं मास्क?

how often use olive oil face maskहल्दी से बने इस मास्क को हफ्ते में 1-2 बार लगाने से आपकी ड्राई स्किन पहले से बेहतर होने लगेगी।

इस मास्क को लगाने के फायदे?

  • हल्दी में हीलिंग गुण पाए जाते हैं। अगर आपके फेस पर खरोंच लगी है तो हल्दी लगाने से फायदा होगा। साथ ही हल्दी इंफेक्शन होने से भी रोकती है।
  • अगर आपकी स्किन डल पड़ने लगी है तो हल्दी से बना यह मास्क त्वचा में निखार लाने का काम करेगा।
  • स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए महंगी क्रीम के बजाय आपको यह मास्क ट्राई करना चाहिए। इस मास्क में हल्दी और ऑलिव ऑयल है। यह दोनों इंग्रीडियंट नेचुरल मॉइश्चराइजर के रूप में काम करते हैं।
  • ऑलिव ऑयल के इस्तेमाल से एजिंग साइंस की समस्या भी कम होती है। इसलिए आप इसका उपयोग हमेशा कर सकती हैं।

ड्राई स्किन के लिए क्लींजर

त्वचा को साफ रखने के लिए क्लींजर का इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि फेस वॉश और क्लींजर में काफी अंतर होता है। ड्राई स्किन के लिए आप घर पर ही क्लींजर बना सकती हैं।

क्या चाहिए?

  • आधा कप गर्म पानी
  • 1 चम्मच शहद
  • 1 कैप्सूल विटामिन ए
  • 1 कैप्सूल विटामिन ई

क्या करें?

  • एक छोटा बाउल लें। अब इसमें आधा कप गर्म पानी, 1 चम्मच शहद, 1 कैप्सूल विटामिन ए और 1 विटामिन ई तोड़कर डाल दें।
  • अब इन सभी चीजों को चम्मच से अच्छे से मिला लें।
  • लीजिए बन गया आपका होमेमड क्लींजर।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • इस क्लींजर को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • अब चेहरे को थोड़ा सा रब कर लें।
  • करीब 2 मिनट बाद सादे पानी से मुंह साफ कर लें।

नोट: त्वचा पर किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।