herzindagi
sonam kapoor beatroot amarnath recipe main

सोनम कपूर की खूबसूरत बाल और स्किन का राज छुपा है इस रेसिपी में

बॉलीवुड में सबसे ज्यादा सौ करोड़ की फिल्में देने वाली सोनम कपूर की तरह अगर आपको भी सुंदर दिखना है तो यह रेसिपी आज से ही अपने खाने में शामिल करना शुरू कर दें।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-11-01, 12:25 IST

इंडिया में सोनम कपूर फैशन का दूसरा नाम बन गई हैं। अगर उनके गाउन और फैशन पर से नजर हटा कर देखें तो सोनम कपूर असलियत में ही इतनी सुंदर हैं कि उनके ऊपर हर ड्रेस सुंदर दिखती है। शायद इसी कारण उन पर फबने वाली ड्रेस हर किसी पर फबती नहीं है। ये उनकी सुंदरता और कॉन्फीडेंस का ही कमाल है कि वे आज बॉलीवुड की टॉप ऐक्ट्रेस में शुमार हैं। 

बॉलीवुड में सबसे ज्यादा सौ करोड़ की फिल्में देने वाली सोनम कपूर की तरह अगर आपको सुंदर दिखना है तो यह रेसिपी आज से ही अपने खाने में शामिल करना शुरू कर दें। 

पीती हैं आठ ग्लास पानी 

जब सोनम कपूर की बात होती है तो हर चीज पर बात करनी बनती है। क्योंकि उनके गाल, बाल और होंठ, हर चीजें सुंदर हैं। खुद को सुंदर और मेंटेन रखने के लिए सोनम कपूरो दिन में कम से कम आठ ग्लास पानी पीती हैं। 

लेकिन इतने बिज़ी शेड्यूल में केवल आठ ग्लास पानी पीकर ही खूबसूरती बरकरार नहीं रहती है। क्योंकि तनाव और थकावट केवल पानी पीने से दूर नहीं होती है। इसको दूर करने के लिए ऐसी हेल्दी डाइट की जरूरत होती है जो आपके शरीर को संपूर्ण पोषक-तत्व तो दे ही साथ में स्किन को ग्लोइंग भी बनाए। इसके लिए सोनम कपूर बीटरूट अमरनाथ रोज अपने खाने में शामिल करती हैं। (Read More: अगर शरीर में दिखने लगे ये 7 लक्षण तो समझ लें कि हो गई है पानी की कमी)

sonam kapoor beatroot amarnath recipe inside

बीटरुट अमरनाथ क्रैकर्स

हम आपके लिए इस डिश की पूरी रेसिपी लाए हैं जिसे सोनम कपूर ने आज सुबह ही अपने इंस्टाग्राम स्टेटस में डाला था। उन्होंने इसकी पूरी रेसिपी भी बताई है। 

बीटरुट अमरनाथ की विधि 

एक बाउल में अलसी के बीज, गुड़, आटा और पानी को मिलाकर मिक्स करें। फिर इन्हें १५ मिनट के लिए छोड़ दें। फिर इन्हें अच्छी तरह से गूंथ लें अब इस मिश्रण को बेकिंग पेपर पर फैलाकर रखें। इसे 20-25 मिनट के लिए बेक करें। अब इसे ओवन से निकालें और चाकू की मदद से इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। फिर से इसे 15-20 मिनट के लिए ओवन में रखें। जब ये अच्छी तरह से बेक हो जाए तो उसे निकाल लें। Read More: चुकंदर की इस टिक्की के आपको मिलेगी स्वाद के साथ सेहत भी)

sonam kapoor beatroot amarnath recipe inside

अब इसे बीटरुट डिप के साथ खाएं। 

ऐसे बनाएं बीटरुट डिप

बीटरुट डिप बनाने के लिए एक बाउल में उबला और बारीक कटे हुए चुकंदर को लो-फैट दही, पुदिना, लहसुन, हरी मिर्च और काली मिर्च को मिक्सी में मिलाकर पीस लें। फिर इसे क्रैकर्स के साथ खाएं।

 

रोज सुबह शाम ये डिश खाएं और सोनम कपूर की तरह सुंदर बनें। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।