सोनम कपूर से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन तक ये घरेलू नुस्खे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस की ग्लोइंग स्किन के सीक्रेट्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस की स्किन इतनी ग्लोइंग होती है कि उनकी हर फैन उन्हीं की तरह दिखना चाहती है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि इनकी स्किन किसी महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट की वजह से नहीं बल्कि इन घरेलू नुस्खों की वजह से ग्लो करती है।

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-08-08, 16:17 IST
bollywood actress beauty secrets home remedies main

आप भी अगर खूबसूरती की दीवानी हैं और बॉलीवुड एक्ट्रेस को देखकर यही सोचती हैं कि काश आपकी स्किन भी इनकी तरह ग्लो करती तो अब आपकी ये ख्वाहिश पूर हो सकती हैं क्योंकि अब हम आपको बता रहे हैं कि आपकी फेवरेट एक्ट्रेस अपनी स्किन का ग्लो बनाए रखने के लिए किसी सैलून में जाकर कोई स्किन ट्रीटमेंट नहीं लेती बल्कि वो अपनी स्किन की देखभाल दादी मां के घरेलू नुस्खों से करती हैं। हर किसी की स्किन अलग होती हैं इसलिए बॉलीवुड एक्ट्रेस भी अपनी स्किन के हिसाब से घरेलू नुस्खे इस्तेमाल करती हैं। तो बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन्स की ग्लोइंग स्किन वाले घरेलू नुस्खे कौन से हैं आइए जानते हैं।

करीना कपूर खान ब्यूटी सीक्रेट्स

kareena kapoor beauty secrets home remedies

करीना कपूर खान बॉलीवुड को सबसे हॉट और ग्लैमरस हीरोइन हैं। उनकी स्किन की बात करें तो वो बिना मेकअप के भी ग्लो करती हैँ। अगर आप ये जानना चाहती हैं कि बेबो अपनी स्किन की देखभाल कैसे करती हैं कि उनकी स्किन का ग्लो बना रहता हैं तो जान लें कि करीना कपूर खान की ब्यूटीफुल स्किन की सीक्रेट दादी मां का नुस्खा ही है। बेबो अपनी स्किन को दिन में एक बार शहद से साफ करती हैं जिससे उनके चेहरे पर ये ग्लो दिखता है।

अनुष्का शर्मा के ब्यूटी सीक्रेट्स

anushka sharma beauty secrets home remedies

ये तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि अनुष्का शर्मा नारिल पानी से अपनी दिन की शुरुआत करती हैं। अच्छी स्किन के लिए अच्छी डायट तो बेहद जरुरी हैं लेकिन इसके अलावा अनुष्का शर्मा अपनी स्किन को टोन करने के लिए गुलाब जल से हर रोज़ अपना चेहरा साफ करती हैं। स्किन पर हफ्ते में दो बार नीम का फेस मास्क लगाती हैं और अपने बालों में तेल को गर्म करके उससे मसाज करती हैं। अनुष्का शर्मा की ग्लोइंग स्किन और शाइनी हेयर का ये सीक्रेट अब उनके फैंस भी जान चुके हैं।

एश्वर्या राय बच्चन के ब्यूटी सीक्रेट्स

aishwarya rai bachchan beauty secrets home remedies

ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी फिल्मों से ज्यादा अराध्या के साथ रहने के लिए चर्चा में रहती हैं। अराध्या भी मम्मी ऐश्वर्या की तरह बनना चाहती हैं। मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन की स्किन के ग्लो का सीक्रेट भी उनका हर फैन जानना चाहता है।

ऐश्वर्या राय बेसन में खीरे को कद्दूकस करके उसका पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगाती हैं। इसके अलवा हफ्ते में कई बार वो दही और दूध से भी अपनी स्किन को मॉइश्चराइज़ करती हैं।

आलिया भट्ट के ब्यूटी सीक्रेट्स

alia bhatt beauty secrets home remedies

आलिया भट्ट तो बॉलीवुड की सबसे यंगेस्ट हीरोइन हैं। आलिया भट्ट भी बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से हैं जो बिना मेकअप के भी सुंदर दिखती हैं। आलिया अपनी स्किन का ग्लो बनाए रखने के लिए आइस क्यूब्स लगाती हैं। बर्फ के टुकड़ों से दिन में एक बार वो अपनी स्किन को क्लीन करती हैं और अपनी आंखों पर भी इसे लगाती हैं।

परिनीति चोपड़ा के ब्यूटी सीक्रेट्स

parineeti chopra beauty secrets home remedies

परिणीति चोपड़ा और उनकी बहन प्रियंका चोपड़ा घरेलू नुस्खों से ही अपनी स्किन की देखभाल करती हैं। परिनीति चोपड़ा ये बता चुकी हैं कि उनकी दादी मां के नुस्खे अब उनकी मम्मी उन्हें बताती हैं। दिन में एक बार परिनीति अपनी स्किन को फ्रेश एेलोवेरा जेल से जरुर मॉइश्चराज़ करती हैं।

दीपिका पाडुकोण के ब्यूटी सीक्रेट्स

deepika padukone beauty secrets home remedies

दीपिका पादुकोण की ब्यूटी की सीक्रेट है नारियल का तेल, ये तो सब जानते हैं कि मिस पादुकोण कर्नाटक से हैं और वहां पर नारियल का तेल बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। दीपिका पादुकोणम बालों में एक्ट्रा वरजिन कोकोनट ऑयल लगाती हैं। इस ऑयल से सूरज की गर्मी में उनके बालों को नुकसान नहीं पहुंचता है।

सोनम कपूर के ब्यूटी सीक्रेट्स

sonam kapoor beauty secrets home remedies

सोनम कपूर तो बॉलीवुड की फैशनिस्टा है। उनकी त्वचा भी काफी खूबसूरत है। सोनम अपनी स्किन को मॉइश्चराज़ करने के लिए दूध का इस्तेमाल करती हैं। इसके अलावा वो त्वचा पर बेसन और दही का फेस पैक भी लगाती हैं। वह महीने में दो बार अपने बालों में बादाम के तेल और नारियल के तेल को मिलाकर तैयार किया गया पेस्ट लगाती हैं, इससे उनके बालों को पोषण मिलता है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP