जब बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की बात होती हैं तो उनकी सुंदरता की लोग मिसालें देने लगते हैं। मगर इस खूबसूरती बहुत हद तक जिम्मेदार अच्छा मेकअप भी होता है। मगर बॉलीवुड में कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं, जो मेकअप के साथ तो ब्यूटीफुल दिखती ही हैं मगर बिना मेकअप के भी वह कमाल की दिखती हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ ब्यूटीफुल बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे।
करीना कपूर खान को खूबसूरती विरासत में मिली है। उनका रंग बेहद फेयर है और उनके गाल रेड कलर के हैं। आपको विश्वास नहीं होगा मगर करीना को मेकअप करना बिलकुल भी पसंद नहीं है और जब वह शूटिंग नहीं कर रही होती हैं तो विदआउट मेकअप ही रहती हैं। इतना ही नहीं करीना नॉर्मल डेज में बालों में तेल लगा कर रखती हैं। अगर करीना शूटिंग नहीं कर रही होती हैं तो वह काजल और लिपस्टिक तक नहीं लगाती हैं।
Read More: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की क्लोसेट से लें लेटेस्ट ईयरिंग्स ट्रेंड का आइडिया और फिर करें शॉपिंग
फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में एंट्री कर चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर फिल्म अभीनेत्री श्रीदेवी की बेटी हैं और लगभग उनके जैसी ही खूबसूरत दिखती हैं। जाह्नवी की स्किन बहुत ही फ्लॅालेस है और बिना मेकअप के भी ग्लो करती रहती हैं। फिल्म प्रमोशन के दौरन भी जाह्नवी ने मिनिमल मेकअप ही किया था। नॉर्मल डेज में जाह्नवी केवल लिप ग्लॉस लगाती हैं। जाह्नवी काजल का भी कम ही इस्तेमाल करती हैं।
कैटरीना कैफ कितनी खूबसूरत हैं यह बात बताने वाली नहीं है। फेयर स्किन और अच्छे फीचर्स होने के साथ ही कैटरीना की स्किन भी बहुत अच्छी है। फिल्म ‘एक था टाइगर’ के कई शॉट्स में कैटरीना कैफ को बिना मेकअप के ही शूट किया गया है और वह उनमें भी बहुत सुंदर दिख रही हैं। वैसे कैटरीना को मेकअप करना बिलकुल भी पसंद नहीं है। कैटरीना जब ऑफ ड्यूटी होती हैं तो वह बिलकुल मेकअप नहीं यूज करती हैं। कैटरीना मगर लिपग्लॉस जरूर हमेशा लगाती हैं।
हालही में आई फिल्म ‘राजी’ में आलिया भट्ट ने शूटिंग के दौरान कुछ ही सीन के लिए मेकअप किया था। बाकी सारे शॉट आलिया ने बिना मेकअप के दिए हैं। आलिया अभी 25 वर्ष की हैं मगर उनकी स्किन अभी भी बेबीस्किन की तरह ही सॉफ्ट और स्पॉटलेस है। बेस्ट बात यह है कि आलिया ज्यादातर समय मेकअप लेस ही रहती हैं। उनके बैग में भी केवल लिप बाम ही रहता है जिसे वह समय-समय पर लगा लेती हैं।
अदिति राव हैदरी एक हैदराबाद की एक रॉयल फैमिली से वास्ता रखती हैं। उनकी खूबसूरती भी उनकी फैमिल बैकग्राउंड की तरह रॉयल है। अदिती राव हैदरी की स्किन बेहद फ्लॉलेस है। फिल्म पद्मावत कुछ सीन में उन्होंने मेकअप का भी इस्तेमाल नहीं किया है। आदिति को सेट के अलावा कहीं देखा जाता है तो वह विदआउट मेकअप ही रहती हैं यहां तक की किसी पार्टी में जाने के लिए वह केवल लिपस्टिक का ही यूज करती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।