गर्मियों में अगर कुछ ठंडा मिल जाए तो आनंद ही आ जाता है। इसलिए सुबह से लेकर शाम तक हमें कुछ न कुछ खाने को तलब रहती है खासकर डेजर्ट की। जहां एक तरफ बच्चों को आइसक्रीम का नाम सुनकर ही मुंह में पानी आ जाता है। वहीं, दूसरी ओर बड़ों को कुल्फी फालूदा बेहद पसंद होता है।
आप भी यकीनन फालूदा का लुत्फ उठाते होंगे, लेकिन क्या आपको पता है ऐसा ही एक डेजर्ट पारसी फालूदा है, जिसके स्वाद के चर्चे हर तरफ हैं। अगर आप भी इसका लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आज हम 'रेसिपी ऑफ द डे' में आपके लिए पारसी फालूदा की आसान रेसिपी लेकर आए हैं, जिसे बनाने में आपको बस 10 मिनट लगेंगे।
इसे ज़रूर पढ़ें- 5 मिनट में तैयार करें ये देसी और हेल्दी ड्रिंक्स, जानें आसान रेसिपीज
इसे ज़रूर पढ़ें- समर पार्टी के लिए आप भी बनाएं ये शानदार डिशेज
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
घर पर इन आसान स्टेप्स से स्ट्रीट स्टाइल पारसी फालूदा तैयार करें।
इसके लिए आप फालूदा को कुछ देर के लिए पानी भिगोकर रख दें ताकि यह फूल जाए।
जब फालूदा उबल जाए तो एक छन्नी में फालूदा निकाल लें और एक चम्मच तेल भी डाल दें।
दूसरी तरफ सब्जा सीड्स को भी पानी में डालकर रख दें ताकि ये फूल जाए और इसका आसानी से इस्तेमाल किया जा सके।
अब एक गिलास में ठंडा दूध और दही डालकर अच्छी तरह से फेंट लें। साथ ही तरबूज, फालूदा और सब्जा के बीज डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
फिर कसा हुआ नारियल, आइसक्रीम, रबड़ी, रूह अफजा, चेरी डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।