बच्चे हो या बड़े, सभी को गर्मियों के मौसम में ठंडा खाना बेहद पसंद होता है। जहां एक तरह बच्चों का आइसक्रीम का नाम सुनकर ही मुंह में पानी आ जाता है वहां दूसरी ओर बड़ों को कुल्फी फालूदा बेहद पसंद होता है। इसलिए आज रेसिपी ऑफ द डे में हम आपको रबड़ी फालूदा (Rabri Faluda) की रेसिपी बताने जा रहे हैं। जिसे आप ही नहीं बल्कि आपके बच्चे भी बेहद चाव से खाएंगे।
अगर आपको भी खाना खाने के बाद कुछ मीठा और ठंडा खाना पसंद हैं तो रबड़ी फालूदा की ये टेस्टी रेसिपी ट्राई करें। यह रेसिपी बनाने में जितनी आसान है खाने में उतनी ही टेस्टी है। तो देर किस बात की आइए जानते हैं कि रबड़ी फालूदा कैसे बनाया जाता है। इसकी आसान रेसिपी की जानकारी हमें शेफ कुणाल कपूर के इंस्टाग्राम को देखने के बाद मिली है।
उन्होंने रबड़ी फालूदा का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जब घर में फालूदा-रबड़ी हो आसानी से तैयार, तो बाहर जाने का इंतज़ार क्यों करना?' आगे उन्होंने लिखा, 'आज के वीडियो में, मैं बहुत प्रसिद्ध पुरानी दिल्ली का रबड़ी फालूदा का अपना नुस्खा शेयर करने जा रहा हूं। यह सुपर स्पेशल है क्योंकि मैं सब कुछ खरोंच से बनाने जा रहा हूं, जिसमें फालूदा और रबड़ी शामिल हैं। तो अपनी सामग्री को पकड़ो और चलो खाना पकाने पर चलते हैं।'
View this post on Instagram
इसे जरूर पढ़ें: चिल्ड दही फालूदा से खोलें अपना रोज़ा, जानिए आसान विधि
इसे जरूर पढ़ें: रोज़ फलूदा आइस्क्रीम खिलाकर अपने पार्टनर के साथ बिताएं रोमांटिक पल
एक गिलास में 4 बड़े चम्मच रबड़ी, भीगे हुए सब्जा (तुलसी के बीज), वैनिला आइसक्रीम का एक स्कूप, गुलाब का शरबत, ढेर सारी टूटी फ्रूटी, कस्टर्ड पाउडर से बने फालूदा के ऊपर डालें, एक चेरी और कुछ काजू डालें और लंबे पतले चम्मच से खाने के लिए तुरंत परोसें।
आप भी घर पर आसानी से रबड़ी फालूदा बनाकर इसका लुफ्त उठा सकती हैं। इस तरह की और रेसिपी के बारे में जानने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit: Shutterstock & Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
पुरानी दिल्ली वाले रबड़ी फालूदा को घर पर आसानी और बिना किसी झंझट के बनाएं
रबड़ी फालूदा बनाने के लिए सबसे पहले दूध की रबड़ी बना लें।
फिर कॉर्नफ्लोर का इस्तेमाल करके फालूदा बनाने के लिए बर्फ को इकट्ठा करें।
इसके बाद कॉर्नफ्लोर और सेव मेकर की मदद से फालूदा बनाएं।
फिर रबड़ी फालूदा को असेंबल करने के लिए कुछ गुलाब की चाशनी के साथ अंदर की तरफ लाइन करें।
कांच में मोटी रबड़ी डालें, कुचली हुई बर्फ डालें।
भीगे हुए सब्जा डालें, ऊपर सादा फालूदा रखें, चेरी, थोड़ी और गुलाब की चाशनी और थोड़े कटे हुए पिस्ते से गार्निश करें।
इसे बड़े चम्मच से तुरंत खाने के लिए परोसें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।