पुरानी दिल्‍ली जैसा रबड़ी फालूदा घर पर मिनटों में बनाएं

आज रेसिपी ऑफ द डे में हम आपको रबड़ी फलूदा की रेसिपी बता रहे हैं जो आप और आपके बच्‍चे बड़े चाव से खाएंगे।

rabri falooda recipe

बच्‍चे हो या बड़े, सभी को गर्मियों के मौसम में ठंडा खाना बेहद पसंद होता है। जहां एक तरह बच्‍चों का आइसक्रीम का नाम सुनकर ही मुंह में पानी आ जाता है वहां दूसरी ओर बड़ों को कुल्‍फी फालूदा बेहद पसंद होता है। इसलिए आज रेसिपी ऑफ द डे में हम आपको रबड़ी फालूदा (R‍abri Faluda) की रेसिपी बताने जा रहे हैं। जिसे आप ही नहीं बल्कि आपके बच्‍चे भी बेहद चाव से खाएंगे।

अगर आपको भी खाना खाने के बाद कुछ मीठा और ठंडा खाना पसंद हैं तो रबड़ी फालूदा की ये टेस्टी रेसिपी ट्राई करें। यह रेसिपी बनाने में जितनी आसान है खाने में उतनी ही टेस्टी है। तो देर किस बात की आइए जानते हैं कि रबड़ी फालूदा कैसे बनाया जाता है। इसकी आसान रेसिपी की जानकारी हमें शेफ कुणाल कपूर के इंस्‍टाग्राम को देखने के बाद मिली है।

उन्‍होंने रबड़ी फालूदा का वीडियो शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा, 'जब घर में फालूदा-रबड़ी हो आसानी से तैयार, तो बाहर जाने का इंतज़ार क्‍यों करना?' आगे उन्‍होंने लिखा, 'आज के वीडियो में, मैं बहुत प्रसिद्ध पुरानी दिल्ली का रबड़ी फालूदा का अपना नुस्खा शेयर करने जा रहा हूं। यह सुपर स्पेशल है क्योंकि मैं सब कुछ खरोंच से बनाने जा रहा हूं, जिसमें फालूदा और रबड़ी शामिल हैं। तो अपनी सामग्री को पकड़ो और चलो खाना पकाने पर चलते हैं।'

पुरानी दिल्ली वाले रबड़ी फालूदा की विधि

View this post on Instagram

A post shared by Kunal Kapur (@chefkunal)

1. रबड़ी के लिए

  • रबड़ी बनाने के लिए एक बर्तन में फुल फैट दूध डाल कर उबाल लें।
  • आंच को मध्यम कर दें, हिलाएं और दूध को 30-35 मिनट तब तक पकाएं जब तक कि यह मात्रा 1/4 तक कम न हो जाए।
  • इस अवस्था में चीनी और इलायची पाउडर डालें।
  • थोड़ा और गाढ़ा होने तक पकाएं।
  • याद रखें कि रबड़ी के ठंडा होने के बाद यह गाढ़ी हो जाएगी, इसलिए आंच बंद कर दें, जब रबड़ी की स्थिरता बनी रहे।
  • पूरी तरह से ठंडा होने के बाद, इसे फ्रिज में ठंडा होने तक रखें और फिर इसका इस्तेमाल करें।
नोट- 1 लीटर फुल क्रीम दूध डालने से आपको लगभग 250 ग्राम रबड़ी मिल जाएगी।

इसे जरूर पढ़ें: चिल्ड दही फालूदा से खोलें अपना रोज़ा, जानिए आसान विधि

2. आइस बाथ के लिए

  • एक गहरे बाउल में बर्फ़ और ठंडा पानी मिलाकर उसमें फालूदा पाइप करने के लिए तैयार रखें।

3. कॉर्नफ्लोर (कॉर्नस्टार्च) का इस्‍तेमाल करके फालूदा बनाने के लिए

  • एक बाउल में कॉर्नस्टार्च डालें, उसमें पिसी चीनी, गुलाब जल और 1 कप पानी डालें।
  • इसे एक साथ फेंटें और एक पैन में डालें।
  • पैन को मीडियम आंच पर हल्का गर्म करें और लगातार चलाते रहें।
  • जैसे-जैसे मिश्रण गर्म होता जाएगा यह जैल की तरह आपस में मिलने लगेगा।
  • तब तक पकाएं जब तक कि सारा पानी खत्म न हो जाए और मिश्रण इतना गाढ़ा हो जाए कि मिश्रण को पलटने पर वह गिरे नहीं।
  • फालूदा बनाने के लिए हमें एक मुर्रुकू मेकर या सेव मेकर की आवश्यकता होती है जिसे आप आसानी से ऑनलाइन या अपने लोकल स्टोर से खरीद सकते हैं।
  • सेव मेकर को कपड़े से पकड़ कर इस गरमा गरम मिश्रण से भर दें।
  • प्रेस का हैंडल रखें और इसे बंद कर दें।
  • अब सेव मेकर को ठंडे ठंडे पानी के ऊपर दबाएं और धीरे से चारों ओर घुमाएं।
  • आप देखेंगे कि कैसे फालूदा मशीन से बाहर निकलता है और ठंडे पानी को छूने पर तुरंत स्पेगेटी या नूडल्स जैसे फालूदा में जम जाता है।
  • इसे ठंडे पानी में 3-4 मिनट के लिए रख दें। फिर इसे आगे के उपयोग के लिए एक बाउल में निकाल लें।
  • अगर आपका फालूदा उठाने पर टूटकर आपस में चिपक रहा है, तो इसका मतलब है कि मिश्रण पर्याप्त नहीं पका है, आपको मिश्रण को थोड़ा और पकाने की जरूरत है।

4. कस्टर्ड पाउडर से फालूदा बनाने के लिए

  • कस्टर्ड पाउडर का इस्‍तेमाल करके फालूदा तैयार करने की प्रक्रिया ऊपर की तरह ही है।
  • एक बार जब फालूदा तैयार हो जाता है तब हम रबड़ी फालूदा को एक लंबे गिलास में इकट्ठा करने के लिए आगे बढ़ते हैं।

5. फालूदा को इकट्ठा करना

rabri falooda recipe in hindi

6. पुरानी दिल्ली शैली रबड़ी फालूदा

  • कुछ गुलाब की चाशनी के साथ अंदर की तरफ लाइन करें।
  • कांच में मोटी रबड़ी डालें, लगभग 4 बड़े चम्मच, कुचली हुई बर्फ डालें।
  • आप घर पर ही बर्फ को किसी कपड़े में बर्फ के टुकड़े लेकर उसे बेलन से पीटकर क्रश कर सकते हैं।
  • भीगे हुए सब्जा (तुलसी के बीज) डालें, ऊपर सादा फालूदा रखें, चेरी, थोड़ी और गुलाब की चाशनी और थोड़े कटे हुए पिस्ते से गार्निश करें।
  • इसे बड़े चम्मच से तुरंत खाने के लिए परोसें।

7. शेफ कुणाल का रबड़ी फालूदा

एक गिलास में 4 बड़े चम्मच रबड़ी, भीगे हुए सब्जा (तुलसी के बीज), वैनिला आइसक्रीम का एक स्कूप, गुलाब का शरबत, ढेर सारी टूटी फ्रूटी, कस्टर्ड पाउडर से बने फालूदा के ऊपर डालें, एक चेरी और कुछ काजू डालें और लंबे पतले चम्मच से खाने के लिए तुरंत परोसें।

आप भी घर पर आसानी से रबड़ी फालूदा बनाकर इसका लुफ्त उठा सकती हैं। इस तरह की और रेसिपी के बारे में जानने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Image Credit: Shutterstock & Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

पुरानी दिल्ली वाला रबड़ी फालूदा Recipe Card

पुरानी दिल्ली वाले रबड़ी फालूदा को घर पर आसानी और बिना किसी झंझट के बनाएं
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :10 min
  • Preparation Time : 40 min
  • Cooking Time : 50 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Desserts
  • Calories: 250
  • Cuisine: Indian
  • Author: Pooja Sinha

सामग्री

  • रबड़ी के लिए (250 ग्राम)
  • फुल क्रीम दूध- 1 लीटर
  • चीनी- 2 बड़े चम्‍मच/ लगगभ 30 ग्राम
  • इलायची पाउडर- 3/4 छोटा चम्मच
  • बर्फ के टुकड़े- कुछ ठंडा पानी- 1 लीटर
  • कॉर्नस्टार्च का उपयोग करके फालूदा बनाने के लिए
  • कॉर्न फ्लोर आटा- 1/2 कप
  • चीनी पाउडर- 2 बड़े चम्मच
  • गुलाब जल (वैकल्पिक)- 2 चम्मच
  • पानी - 1 कप
  • कस्टर्ड पाउडर का उपयोग करके फालूदा के लिए
  • कस्टर्ड पाउडर - 1/2 कप
  • चीनी पाउडर- 2 बड़े चम्मच
  • पानी- 1 कप
  • गार्निश
  • रोज़ सिरप- 4 बड़े चम्मच
  • कुटी हुई बर्फ- 2 कप
  • पिस्ता कटा हुआ- मुट्ठी भर
  • काजू कटे हुए- 1 मुट्ठी
  • टूटी फ्रूटी- 2 बड़े चम्मच
  • चेरी- 4
  • सब्जा (भीगा हुआ)- 8 बड़ा चम्मच आइसक्रीम वनीला- 2 स्कूप्स

विधि

  • Step 1 :

    रबड़ी फालूदा बनाने के लिए सबसे पहले दूध की रबड़ी बना लें।

  • Step 2 :

    फिर कॉर्नफ्लोर का इस्‍तेमाल करके फालूदा बनाने के लिए बर्फ को इकट्ठा करें।

  • Step 3 :

    इसके बाद कॉर्नफ्लोर और सेव मेकर की मदद से फालूदा बनाएं।

  • Step 4 :

    फिर रबड़ी फालूदा को असेंबल करने के लिए कुछ गुलाब की चाशनी के साथ अंदर की तरफ लाइन करें।

  • Step 5 :

    कांच में मोटी रबड़ी डालें, कुचली हुई बर्फ डालें।

  • Step 6 :

    भीगे हुए सब्जा डालें, ऊपर सादा फालूदा रखें, चेरी, थोड़ी और गुलाब की चाशनी और थोड़े कटे हुए पिस्ते से गार्निश करें।

  • Step 7 :

    इसे बड़े चम्मच से तुरंत खाने के लिए परोसें।