टमाटर सिर्फ सब्जी बनाने या सलाद के साथ खाने में ही काम नहीं आता बल्कि आप इसकी चटनी भी बनाकर खा सकती हैं। टमाटर की मीठी चटनी कैसे बनायी जाती है इसकी ये आसान रेसिपी जान लीजिए।
टमाटर की मीठी चटनी को आप परांठा, पूरी, कचौरी किसी के साथ भी खा सकती हैं। इसका स्वाद इतना अच्छा है और ये आपकी सेहत के लिए भी इतनी फायदेमंद है कि बच्चे या आपके लंच में रोटी या परांठा के साथ कुछ सब्जी खाने के लिए नहीं बनी है तो आप इसे भी साथ में दे सकती हैं।
इस Sweet tomato chutney को आपको हर बार ताज़ा बनाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप इसे एक बार बना लें फिर हफ्तेभर आपका स्वाद चखें। इसे बनाकर आप इसे फ्रिज में रख कर कई दिनों तक इस्तेमाल कर सकती हैं। टमाटर की चटनी बनाना बहुत ही आसान है इसे आप सिर्फ देसी टमाटर से ही बनाएं चटनी का खट्टा-मीठा स्वाद तभी आपको अच्छा लगेगा।
Read more: सिर्फ हरी मिर्ची से बनती है हॉट ग्रीन चिल्ली सॉस?
नोट: चटनी बनाने के लिए आप जो टमाटर खरीदेंगी वो देसी होने चाहिए ये दिखने में पीले छोटे और स्वाद में खट्टे होते हैं।
जब हल्दी तेल में भुन जाए तब आप इसमें टमाटर की प्यूरी डालें।
टमाटर की प्यूरी को थोड़ा सा भूनने के बाद आप इसमें लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, सौंफ पाउडर, काला नमक, नमक और चीनी डालकर इसे अच्छी तरह से मिक्स करें।
अब इस मिश्रण की चटनी बनाने के लिए आप इससे तब तक धीमी आंच पर भूनें जब तक ये थोड़ी गाढ़ी ना हो जाए। इसे गाढ़ा होने में करीब 15 मिनट लगेंगें। ध्यान रखें कि आप इसे बराबर हिलाती रहें नहीं तो चटनी तले से चिपककर जल जाएगी।
Read more: अगर आपको south indian नारियल की चटनी पसंद है तो जानिए ये रेसिपी
खट्टे टमाटर की मीठी चटनी तैयार है इसे आप खा सकती हैं और जब ये पूरी तरह से ठंडी हो जाए तो आप इसे किसी जार में भरकर फ्रिज में रख दें फिर 1 हफ्ते तक आपका जब मन करे आप इसे निकालें और खाएं।
Tips: अगर आपको टमाटर का स्वाद ज्यादा पसंद है तो आप कद्दूकस करके इसका पेस्ट बनाएं मिक्सी में पीसने से इसका स्वाद थोड़ा कम हो जाता है। हल्दी को प्यूरी डालने से पहले ही डालें नहीं तो कच्ची हल्दी का स्वाद आपकी चटनी का स्वाद बिगाड़ देगा। आप इसे pakoda, cutlet, kebab किसी के साथ भी खा सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।