Hot green chilli sauce का नाम सुनते ही मिर्ची लगने लगती है, आंखों से आंसू आने लगते हैं और नाक से पानी निकलने लगता है। बाज़ार में मिलने वाली हॉट ग्रीन चिल्ली सॉस का स्वाद तो आपने चखा है लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि ये घर में कैसे बनती है। कहीं आपको भी ऐसा तो नहीं लगता ना कि ये सिर्फ हरी मिर्ची से ही बनती है अगर आप भी ऐसा सोचती हैं तो आपको इसकी रेसिपी के बारे में बताते हैं। ग्रीन चिल्ली सॉस को आप घर पर आसानी से 10 मिनट में बना सकती हैं इसे बनाने के लिए आपको क्या सामान चाहिए और इसे कैसे बनाना है इसकी रेसिपी हम आपको बता रहे हैं।
हॉट ग्रीन चिल्ली सॉस को आप समोसे, कचौड़ी, सेंडविच, चाऊमिन, मंचुरियन, पुलाव, पास्ता किसी के साथ खा सकती हैं। ये इंडियन, चाइनिस कई तरह के खाने के स्वाद को और बढ़ाने में काम आती है। अगर आप कुछ भी ऐसा खा रही हैं जिसमें स्वाद की कमी है आप उसके साथ बस हरी मिर्ची की ये चटनी खा लें स्वाद बेमिसाल ना हो जाए तो हमें बताइएगा। आइए अब आपको इसकी रेसिपी बताते हैं।
हरी मिर्ची की चटनी बनाने के लिए आपने अगर नोटिस किया हो तो इसमें 2 अलग तरह की मिर्ची का इस्तेमाल होता है। ध्यान रखें कि दोनों ही मिर्ची बराबर इस्तेमाल करें नहीं तो स्वाद ज्यादा तीखा या कम तीखा रह जाएगा।
Read more: 10 मिनट में इंडो-चाइनिज़ शेज़वॉन सॉस को आप घर पर ऐसे बनाएं
Read more: 5 मिनट में बनती है Momos वाली हॉट गार्लिक सॉस
अब आप इसे मिक्सर से निकालकर एक कंटेनर में भर लें इसे आप 2-3 महीनों तक इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे बनाने में 20-25 रुपये का खर्चा आएगा जबकि बाजार में मिलने वाली छोटी सी hot green chilli sauce आपको महंगी मिलती है और उसमें कई तरह के preservatives भी होते हैं जो आपकी सेहत के लिए अच्छे नहीं हैं।
Tips: आप जिस कंटेनर में हॉट ग्रीन चिल्ली सॉस भरकर रखने वाली हैं उसे आप पहले गर्म पानी से धो लें और फिर उसे धूप में सुखा लें नहीं तो कंटेनर की वजह से आपकी मेहनत से बनायी हुई ये चटनी खराब हो जाएगी। 2-3 महीनों की जगह ये 1-2 हफ्ते बाद ही खाने लायक नहीं रहेगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।