चिकन फ्राई, चिकन चंगेजी, चिकन कोरमा, चिकन तंदूरी, चिकन बिरयानी.... व्यंजनों के नाम जुड़ते ही जाएंगे, लेकिन हमारा फूड मेन्यू कभी खत्म नहीं होगा। यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि चिकन की डिशेज काफी लजीज होती हैं। इसलिए वीकेंड हो या कोई भी पार्टी का सेलिब्रेशन चिकन जरूर बनाया जाता है। ज्यादातर लोग चिकन फ्राई खाने के शौकीन होते हैं।
मगर हर बार चिकन फ्राई बनाने के लिए एक ही रेसिपी को फॉलो किया जाता है। ऐसे में खाने में मजा नहीं आता और बनाने में भी बोरियत होने लगती है। इसलिए आप चिकन फ्राई में काली मिर्च का तड़का लगाकर स्वादिष्ट बना सकती हैं। यह तो हम सभी जानते ही हैं कि काली मिर्च न सिर्फ हेल्दी होती है बल्कि खाने का स्वाद बढ़ाने का भी काम करती है।
घर पर ब्लैक पेपर चिकन फ्राई बनाना बहुत ही आसान है बस आपको नीचे बताई गई रेसिपी को फॉलो करना होगा।
इसे ज़रूर पढ़ें- चिकन को दें नया ट्विस्ट और ट्राई करें चिकन फिंगर्स, जानें रेसिपी
इसे ज़रूर पढ़ें- घर पर 30 मिनट में मटन पेपर फ्राई बनाएं और लें रेस्टोरेंट का मजा
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
घर पर इस तरह बनाएं ब्लैक पेपर चिकन फ्राई।
चिकन फ्राई बनाने के लिए सबसे पहले चिकन को अच्छी तरह से धो लें।
चिकन में चाकू की मदद से चिरा लगा लें और सभी मसाले डालकर अच्छी तरह से मेरिनेट कर लें।
इसके बाद गैस ऑन करें और एक पैन में तेल गर्म करें। फिर चिकन को डालकर धीमी आंच पर फ्राई करें।
जब चिकन अच्छी तरह से फ्राई हो जाए तो चिकन पलट दें और गैस बंद कर दें।
बस आपका ब्लैक पेपर चिकन फ्राई है, जिसे हम सॉस के साथ सर्व कर सकते हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।