त्योहारों का सीजन चल रहा है और अक्सर इस समय लोग पूजा करते हैं और तरह-तरह के पकवान बनाते हैं, खासतौर से मिठाइयां। हालांकि, ज्यादातर लोग लड्डू, बर्फी, घेवर आदि खाना पसंद करते हैं। मगर रोजाना बाहर की मिठाइयां खाकर न सिर्फ वजन बढ़ने का खतरा बढ़ा जाता है बल्कि हेल्थ के लिए भी नुकसानदायक होती हैं।
इसलिए मिठाइयां लोग घर पर बनाना पसंद करते हैं, लेकिन इन दिनों रबड़ी का खास महत्व है जो प्रसाद में चढ़ने के साथ-साथ व्रत में खाने के लिए भी बहुत अच्छी होती है। साथ ही साथ सर्दियां नजदीक आते-आते ये और भी स्वादिष्ट लगने लगती है।
अगर आपको भी रबड़ी बहुत पसंद है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि घर पर सेब की रबड़ी कैसे बनाई जाती है। हालांकि, आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन यकीन मानिए ये बहुत ही स्वादिष्ट बनेगी।
इसे ज़रूर पढ़ें- बाजार जैसी गाढ़ी रबड़ी घर में सिर्फ 20 मिनट में बनाएं, आसान रेसिपी जानें
इसे ज़रूर पढ़ें- हलवाई जैसी परफेक्ट रबड़ी बनानी है घर पर, ये आसान रेसिपी करेगी मदद
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
आप बिल्कुल बाहर जैसी सेब की रबड़ी घर पर इस तरह बना सकती हैं।
एक पतीली में का दूध डालें और दूध में एक उबाल आए तब गैस की आंच धीमी कर दें।
रबड़ी को 30-40 मिनट तक धीमी आंच पर पका लें और चीनी, सेब, कंडेंस्ड मिल्क भी डाल दें।
इसमें इलाइची का पाउडर डालें और जब ये दूध थोड़ा और कम हो जाए तो गैस बंद कर दें।
इसे ठंडा कर ड्राई फ्रूट्स के साथ गार्निश करें और ठंडा-ठंडा सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।