herzindagi
best recipe of rabri for beginners

हलवाई जैसी परफेक्ट रबड़ी बनानी है घर पर, ये आसान रेसिपी करेगी मदद

अगर आपको हलवाई जैसी परफेक्ट रबड़ी बनानी है तो हम आपको बताते हैं रबड़ी बनाने की आसान रेसिपी। ये घर में सभी को बहुत पसंद आएगी।
Editorial
Updated:- 2020-08-14, 08:57 IST

त्योहारों का सीजन आ चुका है और अक्सर इस समय लोग व्रत उपवास रखते हैं और तरह-तरह के पकवान अपने घरों में बनाते हैं। इन दिनों रबड़ी का खास महत्व होता है जो प्रसाद में चढ़ने के साथ-साथ व्रत में खाने के लिए भी बहुत अच्छी होती है। साथ ही साथ सर्दियां नजदीक आते-आते ये और भी स्वादिष्ट लगती है। अगर आपको भी रबड़ी बहुत पसंद है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि घर पर ही हलवाई जैसी रबड़ी कैसे बनाई जाती है। मैं आपको बता दूं कि इस रेसिपी में थोड़ा टाइम लग सकता है, लेकिन इसका स्वाद बिलकुल बाज़ार की रबड़ी जैसा ही आएगा और ये बहुत ही स्वादिष्ट बनेगी।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

हलवाई वाली रबड़ी Recipe Card

इस रेसिपी को आप सिर्फ दो या तीन इंग्रीडियंट्स की मदद से भी बना सकती हैं, सिर्फ दूध और चीनी के इस्तेमाल से भी इसका स्वाद अच्छा आएगा।

Vegetarian Recipe
Total Time: 60 min
Prep Time: 5 min
Cook Time: 55 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Desserts
Calories: 450
Cuisine: Indian
Author: Shruti Dixit

Ingredients

  • 1 लीटर दूध
  • 1/4 कप चीनी
  • 1/4 चम्मच इलाइची का पाउडर
  • क्रश किए हुए काजू और बादाम (ऑप्शनल)
  • कटे हुए ड्राई फ्रूट्स गार्निशिंग के लिए

Step

  1. Step 1:

    एक कढ़ाई में 1 लीटर भैंस का दूध लीजिए। ऐसा इसलिए क्योंकि भैंस का दूध थोड़ा गाढ़ा होता है इसलिए रबड़ी गाढ़ी बनती है। हालांकि, आप गाय का दूध भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

  2. Step 2:

    दूध में जैसे ही एक उबाल आए तब गैस की आंच धीमी कर दीजिए और यहां करना है मुश्किल काम। हमें रबड़ी को 30-40 मिनट तक धीमी आंच पर पकाना है और इसे लगातार चलाते रहना है।

  3. Step 3:

    बर्तन के किनारों पर जो दूध की मलाई जम रही होगी उसे खुरच कर दूध में ही मिलाते रहें। इससे स्वाद दोगुना हो जाता है।

  4. Step 4:

    जब दूध का साइज 1/3 हो जाए तो आप इसमें चीनी मिलाएं।

  5. Step 5:

    अगर आपको इसे जल्दी गाढ़ा करना है तो आप इसमें क्रश किए हुए काजू और बादाम डालें।

  6. Step 6:

    इसके बाद आपको इसमें इलाइची का पाउडर डालना है।

  7. Step 7:

    जब ये दूध थोड़ा और कम हो जाए तो इसे बंद कर दें, ध्यान रहे ये रबड़ी ठंडी होने के बाद थोड़ी और गाढ़ी होती है इसलिए जैसी कंसिस्टेंसी आपको चाहिए उससे थोड़ा पतला ही रखें।

  8. Step 8:

    इसे ठंडा कर ड्राईफ्रूट्स के साथ गार्निश करें और फिर सर्विंग प्लेट में डालकर इसका लुत्फ उठाएं। अगर आपको ये रेसिपी पसंद आई है तो हमें हरजिंदगी के फेसबुक पेज पर जरूर बताएं। ऐसी ही अन्य स्टोरीज के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।