रबड़ी दूध से बनी एक टेस्टी भारतीय मिठाई है जो अक्सर त्योहारों पर बनाई जाती है और भारतीय घरों में विशेष, उत्सव पर ही मनाई जाती है। यह एक साधारण भारतीय मिठाई है जो दूध, इलायची और कुछ नट्स के साथ बनाई जाती है। इस टेस्टी और गाढ़ी रबड़ी को देखकर किसी के भी मुंह में पानी आ जाता है। लेकिन आजकल जब कोरोना वायरस के चलते सब लोग अपने घरों में मौजूद है और मार्केट बंद होने के कारण बाजार की मिठाईयों का लुफ्त नहीं उठा पा रहे हैं तो आप इसे कुछ चीजों की मदद से घर पर ही आसानी से बना सकती हैं। जी हां दूध से बनी रबड़ी को आप घर पर ही बिना किसी झंझट के फटाफट तैयार कर सकते हैं और स्वाद में भी इसका कोई जवाब नहीं। तो देर किस बात कि आप भी अपने और अपने परिवार के लिए घर पर ही बाजार जैसी गाढ़ी रबड़ी बनाएं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
गाढ़ी रबड़ी घर में सिर्फ 20 मिनट में पकाएं
घर में रबड़ी बनाने के लिए सबसे पहले बादाम और पिस्ता को काट लें और इलायची को पीस लें।
फिर दूसरी तरफ गैस पर कड़ाही में दूध गर्म करने रखें।
जब दूध में उबाल आ जाए तो आंच धीमी करके दूध को पकाएं। लेकिन दूध कड़ाही में चिपककर जले न, इसलिए उसे बीच-बीच में चलाते रहें।
दूध को गाढ़ा होने तक धीमी आंच पर पकाएं। जैसे ही कड़ाही में दूध 1/3 रह जाए, तब इसमें चीनी मिला दें।
दूध में चीनी घुल जाए, तो इसमें इलायची, बादाम, पिस्ता और केसर डालकर मिक्स करें।
केसर को थोड़ी देर पानी में भिगोकर रख दें। जब दूध में मलाई जैसा दिखाई देने लग जाएं, तो गैस बंद कर दें।
आपकी टेस्टी और बाजार जैसी गाढ़ी रबड़ी तैयार है। इसे फ्रिज में रखकर ठंडा करें। जब यह ठंडी हो जाए तो सर्व करते समय इसे केसर, पिस्ता और बादाम से गार्निश करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।