Cooking Tips: खीरे के छिलके बेकार समझकर फेंके नहीं, बनाएं ये स्वादिष्ट रेसिपीज

अगर आप खीरे के छिलके फेंक देते हैं तो अब आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं हैं, लेकिन क्यों आइए जानते हैं। 

Leftover cucumber peel recipes

गर्मियों में सबसे ज्यादा खीरे का सेवन किया जाता है। क्योंकि इसमें अधिक मात्रा में पानी और फाइबर पाया जाता है, जिसका नियमित रूप से सेवन करने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती है। हालांकि, लोग खीरे को अपने आहार में कई तरह से शामिल करते हैं जैसे कोई खीरे का सलाद खाता है तो कोई इसका जूस पीना पसंद करता है।

लेकिन क्या जब भी आप खीरे का सेवन करती हैं, तो आप इसके छिलके फेंक देती हैं? लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आप खीरे के छिलकों का कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं। जी हां, आप न सिर्फ खीरे बल्कि इसके छिलके से भी कई तरह की स्वादिष्ट रेसिपीज ट्राई कर सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं।

छिलके से बनाएं कबाब

Cucumber peel kabab

सामग्री

  • खीरे के छिलके -150 ग्राम
  • अदरक लहसुन का पेस्ट -1 छोटा चम्मच
  • हरी मिर्च-1
  • धनिया पाउडर- 3 टीस्पून
  • हरा धनिया-1 कप
  • उबले हुए आलू - 4
  • नमक-1 टीस्पून
  • चाट मसाला-1 टीस्पून
  • जीरा- चुटकीभर
  • नमक- स्वादानुसार

बनाने का तरीका

  • खीरे के छिलके के कबाब बनाने के लिए सबसे पहले आप खीरे के छिलकों को बारीक काट लें और इसमें उबले हुए मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
  • अब इसमें आप सभी मसाले, अदरक-लहसुन डालकर अच्छी तरह से मिला लें और नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • फिर आप इसमें थोड़ी-सी मैदा डालें और कबाब तैयार कर लें। ताकि आप इसे कुछ देर के लिए रख दें।
  • अब एक पैन में तेल गर्म करें और फिर इसमें एक-एक करके कबाब डालें। फिर इसे आप ब्राउन होने तक भून लें।
  • बस आपके कबाब तैयार है, जिसे आप हरी चटनीके साथ सर्व कर सकते हैं।

छिलके की सूखी सब्जी

Cucumber dry sabzi

सामग्री

  • खीरे के छिलके -1 किलो
  • घी- 100 ग्राम
  • जीरा- आधा छोटा चम्मच
  • धनिया पाउडर- 1 चम्मच
  • बारीक कटा हुआ प्याज -1
  • लहसुन - 1
  • गरम मसाला- 1/2 छोटा चम्मच
  • हल्दी पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर- 1 छोटा चम्मच
  • अमचूर पाउडर- 1 छोटा चम्मच
  • नमक -स्वादानुसार

बनाने का तरीका

  • सूखी सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले आप खीरे के छिलके को टुकड़ों में काट लें और 5 मिनट तक उबालने के लिए रख दें।
  • इसके बाद एक कढ़ाही में तेल डालें और तेल गर्म होने पर इसमें थोड़ा जीरा, कटी हुई प्याज और बारीक कटा हुआ लहसुन डालें।
  • प्याज हल्की भूरी होने पर इसमें सारे सूखे मसाले और आवश्यकतानुसार नमक मिला लें।
  • कुकर का स्टीम ठंडा होने पर उबले हुए छिलके को कुकर से बाहर निकालकर कढ़ाही में मसालों के साथ मिक्स करें।
  • 5 मिनट के लिए इसे ढककर पकने दें। बस आपकी खीरे के छिलके की सब्जी तैयार है इसे गर्मा-गर्म सर्व करें और इसका मज़ा उठाएं।

छिलके का जूस

Cucumber peel juice

सामग्री

  • खीरे के छिलके- 1 कप
  • खीरा - 4 टुकड़े
  • काली मिर्च - 1 चम्मच
  • नींबू का रस- 1 बड़ा चम्मच
  • अदरक- 1 छोटा चम्मच (कद्दूकस किया हुआ)
  • पुदीने की पत्तियां- 8-10 (कटी हुई)

बनाने का तरीका

  • इन सभी सामग्रियों को मिलाकर मिक्सी में अच्छी तरह से पीस लें और इसका पेस्ट बना लें। (हरी मिर्च की सब्जी)
  • इस पेस्ट को मिक्सी से निकालकर एक बाउल में रखें और आप इसे छन्नी से छान कर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इस जूस में ऊपर से नींबू का रस डालें और काली मिर्च पाउडर डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें।

अब आप भी खीरे के छिलकों को फेंकने के बजाय ये रेसिपीज बनाकर ट्राई करें। अगर आपने कभी इन छिलकों से कुछ और नया बनाया हो तो भी हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

हमें उम्मीद है यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें और आगे आप किस सब्जी के छिलकों की रेसिपी जानना चाहते हैं, वो भी जरूर बताएं। ऐसे ही रेसिपी पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP