हरी मिर्च खाने का स्वाद बढ़ा सकती है और अगर आपको तीखा खाना पसंद है तब तो हरी मिर्च से अच्छा कुछ और हो ही नहीं सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि लाल मिर्च पाउडर बहुत ज्यादा खाने पर ये पेट को खराब कर सकता है, लेकिन उसकी तुलना में हरी मिर्च थोड़ी बेहतर साबित हो सकती है। ऐसे में क्यों न घर पर चटपटी और झटपट बनने वाली हरी मिर्च की सब्जी बनाकर ट्राई की जाए। अब ये खाने का स्वाद बढ़ा देगी ये तो तय है, लेकिन ये कितनी जल्दी बन जाएगी ये जानकर शायद आपको हैरानी हो।
इसे बनाना आसान भी है और आप इसे बिरियानी, चावल, रोटी किसी के साथ भी खा सकते हैं।
विधि-
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
ये सब्जी सिर्फ आधे घंटे के अंदर ही बन जाती है और इसका स्वाद बहुत ही अच्छा होता है।
सबसे पहले मिर्च को धोकर सुखा लें और बीच में से काट लें।
अब मूंगफली, खसखस, तिल, जीरा और सूखे नारियल को ड्राई रोस्ट करें।
इसके बाद प्याज, अदरक और लहसुन को काटकर इसे थोड़ा पकाएं।
सभी मसालों को ठंडा कर पीस लें और एक पेस्ट बना लें।
अब एक कढ़ाई में जीरा, राई, करी पत्ते डालकर भूनें और उसके बाद उसमें हल्दी और लाल मिर्च डालें।
अब इसमें पिसा हुआ मसाला डालें और पकाएं।
इसके बाद इमली का पानी और गर्म मसाला डालें।
अब इसमें फ्राई की हुई हरी मिर्च डालें और 2 मिनट तक ही पकाएं।
आपकी हरी मिर्च की सब्जी तैयार है जिसे आप बिरियानी, चावल, रोटी आदि किसी चीज़ के साथ भी गर्मागर्म सर्व कर सकते हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।