
पराठा, हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है। इसे ज्यादातर लोग पसंद करते हैं। खासकर जब ठंडी सुबह हो और तवे पर घी में सिंकते पराठों की खुशबू घर भर में फैल जाए, तो दिन की शुरुआत और भी खास लगती है। इसके साथ थोड़ा अचार, चटनी या रायता हो तो फिर आप पूछिए मत! दो-चार पराठे आराम से खाए जा सकते हैं।
पराठे की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे बनाना न सिर्फ आसान है, बल्कि इसे हर उम्र के लोग मजे से खाते हैं। न कोई अलग से सब्जी बनाने की झंझट, न कोई ज्यादा तैयारी! बस स्टफिंग तैयार करो, आटे में भरो, बेलो और गरम तवे पर सुनहरा होने तक सेक लो।
हम अक्सर आलू, गोभी, मूली या पनीर पराठे बनाते हैं, लेकिन इस बार हम आपके लिए एक खास ट्विस्ट लेकर आए हैं-पालक पनीर पराठा। यह रेसिपी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जाने-माने शेफ संजीव कपूर ने की है। उनके खाना-खजाना का यह एक नायाब खजाना है, जिसे उन्होंने अपने फैन्स के साथ शेयर किया है।
पालक के तमाम पोषक तत्व और पनीर का प्रोटीन मिलकर इसे स्वाद और सेहत दोनों का जबरदस्त कॉम्बिनेशन बनाते हैं। ऊपर से जब इसमें मसालों का तड़का लगेगा, तो इसका स्वाद दोगुना बढ़ जाएगा। चलिए शेफ संजीव की इस शानदार पालक पनीर पराठे की रेसिपी को सीखते हैं, जिसे आप ब्रेकफास्ट में झटपट बना सकते हैं और अपने दिन की जबरदस्त शुरुआत कर सकते हैं!
इसे भी पढ़ें: पराठे नहीं बनेंगे सख्त और ड्राई, आटा गूंथने से लेकर सेंकने के ये ट्रिक्स आएंगे काम
इसे भी पढ़ें: ब्रेकफास्ट में बनाएं प्याज-लहसुन का पराठा, झटपट तैयार कर सकते हैं रेसिपी
पालक और पनीर की ग्रेवी नहीं, अब पराठा खाकर देखिए। संजीव कपूर की यह रेसिपी आप भी सीखें।
आटे में नमक और पालक की प्यूरी डालकर अच्छे से आटा गूंथकर ढक दें।
एक पैन में तेल गर्म करें और जीरा डालकर चटकाएं। प्याज डालकर भूनें और मसाले डालकर पकाएं।
ऊपर से पनीर को कद्दूकस करके मिला लें। आटे की लोई लेकर बेलें और यह स्टफिंग भरें। बेलकर तवे पर घी लगाकर सेक लें।
दोनों तरफ से पराठा गोल्डन हो जाए, तो प्लेट में निकालकर अचार या दही के साथ परोसें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।