herzindagi
winter season rice pitha snacks recipe

सर्दियों में खाने का मन है कुछ चटपटा, तो झटपट बनाएं चावल का पीठा

सर्दियों में लोगों को अक्सर कुछ न कुछ चटपटा खाने का मन करता है, ऐसे में आज हम आपके लिए छत्तीसगढ़ का खास व्यंजन चावल का पीठा की रेसिपी लाए हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-29, 12:40 IST

यूं ही नहीं छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है। धान की अच्छी फसल होने के साथ-साथ यहां चावल से बनी व्यंजनों को भी लोग खूब पसंद करते हैं। सर्दियों के मौसम में छत्तीसगढ़ी घरों में चावल आटे का फरा, चीला और पीठा जरूर बनाया जाता है। चावल का पीठा बहुत स्वादिष्ट और लाजवाब व्यंजन है, जिसे खाना हर कोई पसंद करता है। चावल का पीठा नमकीन और मीठे दोनों ही तरह से बनाकर खाया जाता है। आज हम आपको चावल का पीठा बनाने की विधि बताएंगे, जिसे आप इस वीकेंड बनाकर मजा ले सकते हैं।

चावल पीठा बनाने की विधि

chawal pitha recipe

  • चावल आटे का पीठा बनाने के लिए चावल के आटे में आधा चम्मच नमक मिलाकर गर्म पानी से नरम आटा गूंथ लें।
  • भीगे हुए चना दाल को मिक्सर में अदरक, लहसुन और हरी मिर्च के साथ दरदरा पीसकर पेस्ट बना लें।
  • चना दाल के मिश्रण को एक बाउल में रखें और उसमें लाल मिर्च पाउडर और अमचूर पाउडर मिलाकर भरवान तैयार करें।
  • आटे की लोई लें और बेलकर उसमें चना दाल का मिश्रण भरकर गुजिया के आकार में मोड़कर चिपका लें।
  • एक बर्तन में पानी उबलने के लिए रखें और पानी में उबाल आ जाए तो गुझिया डालकर 15 मिनट के लिए ढककर पका लें।
  • पीठा को आप पानी में उबालने के बजाए स्टीम में भी पका सकते हैं।
  • पीठा जब अच्छे से पक जाए तो प्लेट में निकालकर ठंडा कर लें और चाकू से काट लें।
  • अब एक कड़ाही में तेल गर्म करने के लिए रखें।
  • तेल में राई, जीरा, साबुत लाल मिर्च और तिल डालकर चटका लें।
  • अब पीठा को डालकर अच्छे से फ्राई करें और ऊपर से थोड़ा गरम मसाला और चाट मसाला मिलाकर आंच बंद करें।
  • पीठा तैयार है हरी धनिया, मिर्च और टमाटर की चटनी के साथ खाने के लिए परोसें। 

इसे भी पढ़ें: तंदूरी से लेकर चिली तक, चाप की इन अलग-अलग वैरायटी को करें एक्सप्लोर

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit:  इंस्टाग्राम

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

चावल आटे का पीठा Recipe Card

चावल आटे का पीठा

Vegetarian Recipe
Total Time: 25 min
Prep Time: 5 min
Cook Time: 20 min
Servings: 3
Level: Medium
Course: Snacks
Calories: 200
Cuisine: Indian
Author: Chanchal Singh Thakur

Ingredients

  • 1/4 कप चना दाल भिगोई हुई
  • 8-10 कली लहसुन
  • 1 कप चावल का आटा
  • 3/4 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 चम्मच गरम मसाला
  • 1/2 चम्मच
  • अमचुर पाउडर
  • 1 टुकड़ा अदरक
  • 3 हरी मिर्च
  • 1 चम्मच नमक
  • 1 चम्मच चाट मसाला
  • 1 चम्मच राई
  • 2 चम्मच रिफाइंड तेल
  • 1 चम्मच सफेद तिल
  • 2 साबुत लाल मिर्च
  • आवश्यकतानुसार पानी

Step

  1. Step 1:

    चावल के आटे में नमक मिलाकर गर्म पानी में नरम गूंध लें।

  2. Step 2:

    भिगे हुए चना दाल में नमक, अदरक, लहसुन और मिर्च डालकर पीस लें।

  3. Step 3:

    चना दाल के पेस्ट में धनिया, लाल मिर्च और अमचूर पाउडर डालकर मिक्स करें।

  4. Step 4:

    चावल आटे से लोई लें और बेलकर उसमें चना दाल का भरवान भरकर गुजिया की तरह बनाकर भाप में पका लें।

  5. Step 5:

    भाप में पकाने के बाद कड़ाही में तेल गर्म करें और उसमें राई, जीरा, लाल मिर्च और तिल चटकाएं।

  6. Step 6:

    पके हुए पीठा को बीच से काटकर फ्राई करें और आखिर में चाट मसाला और गरम मसाला डालकर खाने के लिए सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।