herzindagi
weight loss salad recipe

Weight Loss Salad Recipe: पेट की चर्बी पिघलाने में मदद करेगा यह स्वादिष्ट सलाद, जानें आसान रेसिपी

क्या आपको भी वेट लॉस करना है, लेकिन खाना छोड़ना नहीं चाहती हैं? चलिए आपको ऐसा सलाद बनाना सिखाएं, जो पेट भी भरेगा और वजन कम करने में मदद भी करेगा। यह रेसिपी आसानी से बनेगी और 10 मिनट से ज्यादा समय नहीं लेगी।
Editorial
Updated:- 2024-09-13, 10:48 IST

मेरा छोटा भाई बहुत ज्यादा फूडी है। अगर खाने में थोड़ी भी कमी हो, तो उसका मुंह बन जाता है। मगर समय के साथ लजीज खाना खाने के चलते उसका वजन भी बढ़ता गया। चीज, बटर, क्रीम से भरपूर डिशेज ने उसका काफी वजन बढ़ा दिया था। ऐसे में यदि उसे सादा खाना या सलाद दिया जाए, तो बिल्कुल नहीं खाता था। दरअसल, सलाद मेरे भाई को ड्राई लगता है और इसलिए वह इसे ज्यादा नहीं खाता। हालांकि, एक ऐसा सलाद है जो वह बड़े चाव से खाता है। इसमें स्वाद भी है और उसके लिए हेल्दी भी है। 

अगर आपको भी वेट लॉस करना है, लेकिन समझ नहीं आता कहां से शुरू करें तो अपने आहार में पहले सलाद शामिल करें।  वेट लॉस के लिए फाइबर और प्रोटीन की बहुत ज्यादा जरूरत होती। इसी के साथ अपने अपनी कैलोरीज पर भी नजर रखने की आवश्यकता होती है। 

वैसे तो आपके न्यूट्रिशनिस्ट ने भी कई सारे सलाद बताए होंगे, जो हेल्दी होते हैं मगर यह सलाद रेसिपी हेल्दी और टेस्टी दोनों है। इतना ही नहीं, फाइबर और प्रोटीन से भरपूर इस सलाद से आप लंबे समय तक फुल रहेंगी और जंक नहीं खाएंगी। इस सलाद में कैलोरी भी कम है, तो इसे खाते वक्त आपको कैलोरी इनटेक की चिंता करने की आवश्यकता भी नहीं है।

इसे भी पढ़ें: घर पर बनाएं सलाद के लिए ड्रेसिंग, इन चीजों से करें तैयार 

चना कॉर्न सलाद रेसिपी

kale chane and corn salad recipe

  • सबसे पहले काले चने को साफ करके 3-4 बार पानी से धोकर रात भर भिगोकर रख दें। अगर आप भिगोना भूल गए हैं, तो चने को प्रेशर कुकर में 2 बार सीटी लगाकर हल्का पका लें। 
  • इसके बाद, कॉर्न के दाने स्टीमर में डालकर उनके 7-10 मिनट तक बॉयल करें। दाने अच्छी तरह से पके होने चाहिए। आप भुट्टे को बॉयल या स्टीम दोनों कर सकते हैं और फिर उसके दाने निकाल लें। 
  • इसके लिए आपको एयर फ्रायर या माइक्रोवेव की आवश्यकता होगी। अगर आप माइक्रोवेव का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसे 180 डिग्री सेल्सियस पर पहले प्री-हिट कर लें। 
  • इसके बाद एक माइक्रोवेव सेफ कटोरे में काले चने, स्वीट कॉर्न, ऑलिव ऑयल और पेरी-पेरी मसाला डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। जब मसाला मिक्स हो जाए, तो कटोरे को माइक्रोवेव में रखकर 8-10 मिनट के लिए रखें। 

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में झटपट तैयार करें सिंघाड़े का सलाद, नोट करें रेसिपी

  • इसी तरह एयर फ्रायर में चना और कॉर्न का मिक्स डालकर 200 डिग्री सेल्सियस पर रखकर 10 मिनट के लिए फ्राई होने दें। जब चना और कॉर्न फ्राई हो जाएं, तो उन्हें अलग निकालकर रखें। 
  • अब एक सर्विंग कटोरे या प्लेट में बारीक कटा हुआ पत्ता गोभी और लेट्यूस डालें। इसमें खीरा, हंग कर्ड, नमक और काली मिर्च डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। इसके ऊपर चना और कॉर्न सलाद डालें। ऊपर से बारीक कटा हुआ धनिया और नींबू का रस डालकर इसका मजा लें। 
  • इस सलाद में आप अपनी पसंदीदा सब्जियां डाल सकते हैं, वहीं मसाले को अपने हिसाब से कम ज्यादा कर सकते हैं। यह डिलिशियस सलाद आपकी वेट लॉस जर्नी में बहुत मदद करेगा।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

चना कॉर्न सलाद Recipe Card

आइए एक हेल्दी रेसिपी बनाना सीख लीजिए, जो आपका वजन घटाने में मदद कर सकती है।

Vegetarian Recipe
Total Time: 15 min
Prep Time: 5 min
Cook Time: 10 min
Servings: 2
Level: Low
Course: Salads
Calories: 250
Cuisine: Indian
Author: Ankita Bangwal

Ingredients

  • 1/2 कप काले चने
  • 1/4 कप स्वीट कॉर्न
  • 1.5 छोटा चम्मच ऑलिव ऑयल
  • 1/2 छोटा चम्मच पेरी-पेरी मसाला
  • 1/2 कप बारीक कटे हुए लेट्यूस के पत्ते
  • 1/4 कप बारीक कटी पत्ता गोभी
  • 1 मीडियम खीरा
  • नमक स्वादानुसार
  • काली मिर्च स्वादानुसार
  • 2 बड़े चम्मच हंग कर्ड
  • 1 चम्मच नींबू का रस
  • गार्निश के लिए हरा धनिया

Step

  1. Step 1:

    भीगे हुए काले चने को एक कटोरे में डालें। उसमें उबला कॉर्न, पेरी-पेरी मसाला और ऑलिव ऑयल डालकर फ्राई करें।

  2. Step 2:

    एक प्लेट में कटी हुई पत्ता गोभी, लेट्यूस, खीरा डालें। ऊपर से दही, नमक और काली मिर्च डालकर मिक्स करें।

  3. Step 3:

    प्लेट में ऊपर से फ्राई किया चना और कॉर्न डालें। इसमें नींबू का रस और हरा धनिया डालकर मिलाएं। आपका हेल्दी सलाद तैयार है।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।