सिंघाड़ा ना केवल खाने में बेहद टेस्टी होता है बल्कि हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन-ए, सिट्रिक एसिड, फास्फोरस, प्रोटीन, निकोटीनिक एसिड, विटामिन सी, मैग्नीज, कार्बोहाइड्रेट्स, एनर्जी, फाइबर, कैल्शियम, जिंक, आयरन, पोटैशियम, सोडियम, आयोडीन, मैग्निशियम जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो हमारी बॉडी के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं।
यही वजह है कि डॉक्टर डाइट में सिंघाड़ा शामिल करने की सलाह देते हैं। कई लोग एक से दो दिन में सादे सिंघाड़े खाते हैं, लेकिन आपको खुराक में इसकी मात्रा बढ़ानी होगी। ऐसा करने के लिए आप सिंघाड़े से तरह-तरह के व्यंजन बना सकते हैं।
आप शेक बना सकते हैं, हलवा तैयार कर सकते हैं। मगर बेहतर होगा कि आप सिंघाड़े का सलाद अपने आहार में शामिल करें। इसकी रेसिपी हम आपके साथ साझा कर रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें- कच्चे सिंघाड़े से फलाहार के लिए बनाएं ये स्वादिष्ट डिशेज
इसे जरूर पढ़ें- सिंघाड़े की टेस्टी डिशेज़ का लेना है मज़ा, तो जरूर ट्राई करें कविराज खियालानी की ये रेसिपीज
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इन टिप्स की मदद से तैयार करें सिंघाड़े का सलाद।
सबसे पहले ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार करके रख लें।
फिर एक बाउल में सिंघाड़े के छिलके उतारकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
अगर आप चाहें तो सिंघाड़े को कद्दूकस कर लें और साथ ही साथ पनीर को कद्दूकस करके डाल दें।
अब कटा हुआ हरा धनिया, मूंगफली, आलू के चिप्स डालकर अच्छी तरह से पकाएं।
अब इसमें नमक, चाट मसाला, काली मिर्च पाउडर और टमाटर डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें।
अब सर्विंग बाउल में निकालकर ऊपर से ग्रीन चटनी और हरा धनिया डालकर सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।