herzindagi
water chestnut food

कच्चे सिंघाड़े से फलाहार के लिए बनाएं ये स्वादिष्ट डिशेज

मार्केट में नवरात्रि के समय कच्चे सिंघाड़े मिलने लगते हैं। लोग सिंघाड़े को कच्चा खाने के अलावा उबालकर और इससे कई तरह की रेसिपी बनाकर खाते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-10-12, 18:19 IST

नवरात्रि का त्योहार आने वाला है, लोग नव दिनों तक व्रत रखते हैं, जिसके लिए वे तरह-तरह की स्वादिष्ट और हेल्दी भोजन फलाहार के लिए बनाते हैं। फलाहार के लिए राजगीर, सिंघाड़ा समेत कुट्टू और साबूदाने से कई सारी डिश बनाकर घर पर ही स्वाद का मजा लेते हैं। लोग रोजाना कूट्टू, राजगीर और साबूदाने की डिश से बोर हो जाते हैं, साथ ही सिंघाड़े के आटे से तो कई तरह की रेसिपी जैसे हलवा, बर्फी और खीर बनाई जाती है। ऐसे में आज हम कच्चे सिंघाड़े से बनने वाली कुछ टेस्टी रेसिपी के बारे में बताएँगे जिसे आप व्रत के लिए शामिल कर सकते हैं। 

फ्राई कच्चा सिंघाड़ा

water chestnut recipes

साधारण खाने के बजाए आप कच्चे सिंघाड़े को छिलकर पानी में धो लें और सुखा लें। अब पैन में 2 चम्मच घी डालकर कटे हुए सिंघाड़े को डालकर फ्राई करें। अच्छे से पकने के बाद सेंधा नमक, जीरा पाउडर और काली मिर्च पाउडर डालकर सिंघाड़े को अच्छे से मिक्स करें। इसे तब तक पकाना है, जब तक सिंघाड़ा अच्छे से फ्राई न हो जाए। फ्राई होने के बाद सिंघाड़े को खाने के लिए सर्व करें।

कच्चा सिंघाड़ा स्मूदी

कच्चे सिंघाड़े को छिलकर अच्छे से बारीक काट लें। अब इसे साफ पानी में उबालकर पका लें। पकाने के बाद एक पैन में दूध को गाढ़ा होने तक पकाएं। जब दूध पक जाए तो उसे एक गिलास में लें उसमें गुलकंद, उबले हुए सिंघाड़े, इलायची पाउडरऔर ड्राई फ्रूट्स डालकर अच्छे से मिक्स करें। जब ड्राई फ्रूट्स और बाकी चीजें मिक्स हो जाए तो पीने के लिए सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: नवरात्रि में फलाहारी भोजन के लिए इस्तेमाल करें ये सात्विक मसाले 

कच्चे सिंघाड़े से बनाएं चाट

water chestnut recipes for vrat

सिंघाड़े से आप टेस्टी चाट भी बना सकती हैं, यह व्रत रखने वालों को भी खूब पसंद आएगी। चाट बनाने के लिए सिंघाड़े को अच्छे से पानी में धो लें और छिल काटकर कुकर में एक सीटी आने तक उबाल लें। एक सीटी आने पर गैस बंद कर दें अब इसमें बारीक कटी हुई धनिया और मिर्च मिलाएं। चाट मसाला, सेंधा नमक और नींबू का रस मिलाकर खाने के लिए सर्व करें।

बॉइल सिंघाड़ा

सिंघाड़े को आप सेंधा नमक के साथ उबालकर खा सकते हैं। सबसे पहले बाजार से सिंघाड़ा खरीद कर लाएं इसे साफ पानी में धो लें और कुकर में नमक डालकर उबाल लें। एक से दो सीटी में सिंघाड़े को उबालने के बाद छिलके को उतारकर खाने के लिए सर्व करें। 

इसे भी पढ़ें: नवरात्रि में दुर्गा जी के प्रसाद के लिए बनाई जाती है ये डिशेज

 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।