सात्विक मसाले वो पुराने भारतीय मसाले हैं, जो कि मसाले के साथ-साथ आयुर्वेद में औषधी के रूप में इस्तेमाल किए जाते थे। आज भी ये मसाले हमारे रसोई में मौजूद हैं और भोजन के स्वाद को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। कुछ ही दिनों में नवरात्रि का पर्व आने वाला है, इस त्यौहार में लोग नव दिनों तक व्रत रखते हैं ताकि मां दुर्गा को प्रसन्न कर उनकी कृपा पा सकें। ऐसे में बहुत से लोग केवल मीठे और फल का ही सेवन कर व्रत रखते हैं, वहीं बहुत से लोग रोटी और सब्जी का सेवन कर व्रत रखते हैं।
बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें सात्विक मसालों के बारे में नहीं पता है, जिसके कारण वे साधारण तरीके से सब्जी बनाते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ सात्विक मसाले के बारे में बताएंगे जिसका उपयोग आप अपने व्रत वाले भोजन के लिए कर सकते हैं, जिससे भोजन का स्वाद भी बढ़ेगा और आपको इन मसालों से कई तरह के स्वास्थ्य लाभ भी मिलेंगे।
अदरक
यह बेहद फायदेमंद मसाला है जिसका उपयोग रसोई में कई तरह के ड्रिंक्स और डिशेज बनाने के लिए किया जाता है। अदरक सात्विक मसाले की श्रेणी में आता है, जिसका उपयोग व्रत के लिए बनाए जा रहे भोजन में कर सकते हैं। अदरक का सेवन हमारे इम्यून सिस्टम के लिए भी बढ़िया है और भोजन के स्वाद को बढ़ाने के लिए भी बेस्ट है। लहसुन और प्याज के बजाए आप अदरक का इस्तेमाल कर स्वाद बढ़ा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: नवरात्रि में दुर्गा जी के प्रसाद के लिए बनाई जाती है ये डिशेज
हल्दी
हल्दी का उपयोग तो रसोई में बनने वाली हर नमकीन डिश में होता है। हल्दी में कई तरह के बेहतरीन पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो व्रत के दौरान सेवन करने से हमारे शरीर में उन पोषक तत्वों की पूर्ति कर शरीर को मजबूत बनाती है। एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर हल्दी में रोग प्रतिरोधक क्षमताभी भरपूर होती है, जो हमें जल्दी बीमार होने से बचाती है। हल्दी का उपयोग आप अपने सात्विक भोजन में कर सकते हैं।
काली मिर्च और जीरा
जीरा और काली मिर्च का उपयोग आप अपने सात्विक ड्रिंक और व्यंजन में कर सकते हैं। इसके उपयोग से भोजन का स्वाद तो बढ़ेगा ही साथ ही हमारे शरीर को स्वस्थ रहने में मदद करेगी।
तेज पत्ता, दालचीनी और करी पत्ता
इन तीनों का उपयोग भी आप अपने सात्विक भोजन में कर सकते हैं।सात्विक भोजनके लिए यह बेस्ट मसले हैं, इसके इस्तेमाल से आपको कई सारे स्वास्थ्य लाभ तो मिलेंगे ही साथ ही भोजन के सादगी और सादापन को अपने खुशबू और स्वाद से भरेगा।
इसे भी पढ़ें: नवरात्रि में मां दुर्गा के प्रसाद के लिए बनाएं ये बंगाली डिशेज
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों