herzindagi
bengali prasad recipes

नवरात्रि में मां दुर्गा के प्रसाद के लिए बनाएं ये बंगाली डिशेज

श्राद्ध पक्ष के बाद नवरात्रि का पर्व आने वाला है। नवरात्रि का यह त्यौहार बंगाल में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। बंगाली लोग पूजा में कई तरह के बंगाली भोजन का भोग भी लगाते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-10-05, 18:07 IST

Navratri 2023: माँ दुर्गा का पवित्र पर्व नवरात्रि आने वाला है। इस त्यौहार में भक्त नौ दिन तक मां दुर्गा के लिए व्रत रखते हैं, पूजन करते हैं और उनके लिए प्रसाद बनाते हैं। ऐसे में यदि आप हलवा मिठाई के अलावा और भी कुछ खास मां दुर्गा के भोग के लिए बनाना चाहते हैं, तो इन बंगाली डिशेज को बना सकते हैं, जो बंगाल में नवरात्रि के दौरान दुर्गा जी के भोग के लिए बनाया जाता है।

आलू काबली

आलू चाट की तरह दिखने वाला आलू काबली एक प्रसिद्ध बंगाली डिश है, जिसे मां दुर्गा के प्रसाद के लिए बंगाल में बनाया जाता है। है तो यह एक तरह का चाट ही जिसे बंगाल में उबले हुए आलू, काबली चना और कुछ पारंपरिक मसालों के संयोजन से तैयार किया जाता है।

मोचर चॉप

puja prasad

केले के फूलों से तैयार मोचर चाप पकौड़े या कटलेट की तरह दिखता है। सॉफ्ट केले के फूल और पारंपरिक मसालों से तैयार इस मोचर चॉप को काशुंडी नामक बंगाली सरसों की चटनी के साथ परोसा जाता है। मीठे के साथ आप मां दुर्गा को मोचर चाप का भोग लगा सकती हैं।

दुर्गा पूजा भोग

दुर्गा पूजा भोग एक पारंपरिक प्रसाद है, जिसे बंगाल के अलावा और भी दूसरे जगहों में मां दुर्गा को अर्पित कर लोगों में बांटा जाता है। दुर्गा पूजा भोग में मसालेदार खिचड़ी, सुगंधित मसाले और तरह तरह की सब्जी से भरपूर मिक्स वेज करी, बेगुनी, खजूर की चटनी, पायेश, रोशोगुल्ला (रोशोगुल्ला रेसिपी) समेत और भी दूसरी बंगाली डिशेज को थाली में सजाकर मां दुर्गा को भोग लगाया जाता है।

इसे भी पढ़ें: Navratri Special: नवरात्रि के दिनों में देवी मां को लगाएं ये भोग, जानें इंस्टेंट रेसिपीज

कोराईशुतिर कोचुरी

prasad recipe for maa durga

बंगाली लोगों के बीच यह कचौरी का बढ़िया संस्करण है। जहां नॉर्थ इंडिया में आलू और दाल से कचौरी बनाया जाता है, वहीं वेस्ट बंगाल में हरे मटर से इस कोराईशुतिर कोचुरी को बनाया जाता है। दम आलू के साथ इस कचौरी को खाया जाता है। बिना लहसुन प्याज के बनाकर इसे मां दुर्गा को भोग लगाएं।

घुघनी

सफेद मटर से तैयार घुघनी को न सिर्फ बंगाल के लोगों के द्वारा खाया जाता है, बल्कि बिहार, यूपी समेत दूसरे राज्यों में भी खाया जाता है। सभी के बनाने और खाने का तरीका अलग होता है। नींबू के रस और पारंपरिक मसालों से तैयार किए गए इस घुघनी को भी भोग की थाली में शामिल कर मां दुर्गा को चढ़ाया जाता है।

चुरमुर

maa durga prasad

उबले हुए आलू और कुचले हुए फुचके से तैयार यह स्नैक्स पारंपरिक मसाले और इमली के पानी के साथ बनाया जाता है। साधारण भाषा में इसे आलू चाट समझ सकते हैं, जो हर गली-मोहल्ले में आसानी से मिल जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: Navratri 2023: क्या है अठवाही, जो नवरात्रि में अष्टमी के दिन दुर्गा जी के प्रसाद के लिए बनाया जाता है 

 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: freepik and shutterstocks

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।