घर में सिर्फ 30 मिनट में बाजार जैसा स्‍पंजी रसगुल्‍ला बनाएं

आज रेसिपी ऑफ द डे में हम आपको स्‍पंजी रसगुल्‍ले की रेसिपी बताने जा रहे हैं। आप भी इसे आसानी से बनाकर इसका लुफ्त उठा सकती हैं। 

rasgulla recipe at home main

आज रेसिपी ऑफ द डे में हम आपके लिए एक डेजर्ट की रेसिपी लेकर आए हैं जो बहुत ही फेमस और कॉमन है। जी हां हम रसगुल्‍ले की रेसिपी के बारे में बात कर रहे हैं। रसगुल्‍ला भला किसे पसंद नहीं होता है। इसे देखकर बड़ों के ही नहीं बल्कि बच्‍चों के मुंह में भी पानी आ जाता है। ज्‍यादातर लोग इसे बाहर से लाकर खाते हैं क्‍योंकि उन्‍हें लगता है कि घर पर इसे बनाना बेहद मुश्किल और झंझट भरा होता है। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है इसे बनाना बेहद ही आसान है और मिठाईयों में सबसे आसानी से बनने वाली मिठाई में से एक है। इस रेसिपी को एक बार आप भी घर पर जरूर ट्राई करें। मेरा विश्‍वास है कि आप बाजार से इसे खरीदना भूल जाएंगी।

जी हां रसगुल्‍ला सबसे लोकप्रिय, स्वादिष्ट और क्लासिक भारतीय मिठाई में से एक है और यकीन मानिए यह सबसे आसान भारतीय डेजर्ट रेसिपी में से एक है। इस लॉकडाउन के दौरान, आप घर पर ही दूध, चीनी और सिरके (या नींबू) की मदद से बहुत ही स्पंजी और स्वादिष्ट रसगुल्ला बना सकती हैं। इस रेसिपी का मजा आपको जरूर मिलेगा। यह बनाने में बहुत आसान, सरल और झटपट बनने वाली है और वास्तव में बहुत स्वादिष्ट है। आइए इसकी रेसिपी के बारे में जानें।

बनाने का तरीका

  • दूध को किसी बर्तन में गैस पर गर्म होने के लिए रखें और इसमें उबाल आने दें, इसे बीच-बीच में चलाती रहें। दूध में उबाल आने के बाद इसमें 2 नींबू का रस डाल दें। फिर इसे अच्छी तरह से हिलाएं।
  • ऐसा करने से दूध फट जाएगा और छाछ का पानी अलग हो जाएगा। फिर गैस को बंद कर दें। फिर दूध को मलमल के कपड़े से ढकी छलनी से छान लें।
  • नींबू का स्वाद हटाने के लिए छैना को ठंडे पानी से कई बार धो लें। आप चाहे तो नींबू की जगह सिरके का इस्‍तेमाल भी कर सकती हैं। फिर मलमल के कपड़े को बांधें और इसे लगभग 30 मिनट के लिए ऐसे ही लटकाकर छोड़ दें।
  • छैना को चौड़े प्याले में निकाल लें और इसे तब तक अच्छी तरह से गूंथ लें जब तक कि अधिक बड़े दाने न रह जाएं और आपको नरम आटा जैसी स्थिरता न मिल जाए।
  • इसे लगभग 10 मिनट के लिए गूंथ लें। फिर इसकी छोटी-छोटी बॉल्‍स बनाकर एक तरफ ढककर रख दें।
  • एक बर्तन में 5 कप पानी डालकर अच्‍छी तरह से गर्म करें और इसमें 2 कप चीनी डालें। चीनी को पूरी तरह से घुलने दें। फिर इसमें इलायची डालें और चाशनी में उबाल आने दें
  • चाशनी में उबाल आने पर 1/2 छोटी चम्मच केवड़ा या रोज वॉटर डालकर अच्छी तरह मिला लें। आंच को मीडियम ही रखें और धीरे से छैना के बॉल्‍स इसमें डालें।
  • इसे मीडियम आंच पर 10 मिनट तक उबलने दें
  • इसे बीच-बीच में चलाते रहें ताकि रसगुल्ले सभी तरफ से समान रूप से पक जाएं। 10 मिनट बाद रसगुल्ले साइज में काफी बड़े हो जाएंगे। आंच धीमी कर दें और इसे 10 मिनट तक उबलने दें।
  • आपके टेस्‍टी और स्‍पंजी रसगुल्ले बनकर तैयार हैं, गैस बंद कर दें और रसगुल्लों को कमरे के तापमान पर आने तक ठंडा कर लें। आप इसे ऐसे ही सर्व कर सकती हैं या आप इसे ठंडा करके सर्व कर सकती हैं। आप इन रसगुल्लों को करीब 1 हफ्ते तक फ्रिज में स्टोर करके रख सकती हैं।
  • क्‍या आपने इस रेसिपी को ट्राई किया है? हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसी ही और टेस्‍टी रेसिपीज जानने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

how to make rasgulla easy recipe inside

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

स्‍पंजी रसगुल्‍ले Recipe Card

बाजार जैसे स्‍पंजी रसगुल्‍लेे की रेसिपी
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :30 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 20 min
  • Servings : 3
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Desserts
  • Calories: 250
  • Cuisine: Indian
  • Author: Pooja Sinha

सामग्री

  • दूध- 1 1/2 लीटर
  • नींबू का रस- 2
  • चीनी की चाशनी बनाने के लिए
  • पानी- 5 कप
  • चीनी- 2 कप
  • इलायची- 4
  • केवड़ा या रोज वॉटर- 1/2 छोटा चम्मच

विधि

  • Step 1 :

    दूध को उबाल लें और उबाल आने के बाद इसमें नींबू का रस मिलाकर इसे फाड़ दें।

  • Step 2 :

    फिर दूध को मलमल के कपड़े से ढकी छलनी से छान लें।

  • Step 3 :

    छैना को अच्‍छी तरह से गूंथकर इसकी बॉल्‍स बना लें।

  • Step 4 :

    अब एक बर्तन में पानी को उबालकर इसमें चीनी, इलायची डालकर चाशनी बनाएं।

  • Step 5 :

    फिर इसमें छैना बॉल्‍स को डालकर कुछ देर के लिए उबालें।

  • Step 6 :

    आपके टेस्‍टी और स्‍पंजी रसगुल्ले बनकर तैयार हैं। आप इसका मजा इसे ठंडा करके लें।