herzindagi
banana flower benefits tips

केले के फूल को न समझे बेकार, कई हेल्थ की परेशानियों को करता है आसानी से दूर

इस लेख में हम आपको केले के फूल के बारे में कुछ हेल्थ बेनिफिट्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानने के बाद आप भी डाइट में शामिल करना चाहेंगी।
Editorial
Updated:- 2021-04-09, 17:35 IST

अक्सर किसी चीज को देखते हुए भी नज़र अंदाज कर देते हैं कि यह किसी काम का नहीं है और इसका कोई उपयोग भी नहीं हैं। लेकिन, जब दूसरों से उस चीज के हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में मालूम चलता है कि उसका इस्तेमाल सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद है, तो बाद में उसे लेकर अफ़सोस रहता है कि उसे नज़र अंदाज नहीं करना चाहिए था।

जी हां, कुछ ऐसा ही है केले का फूल। अक्सर हर कोई केले के फूल को बेकार समझकर फेक देता है लेकिन, केले का फूल हेल्थ के लिए बेहद ही सही है। अगर आपको इसके बारे में कुछ अधिक जानकारी नहीं हैं, तो आज इसे लेख में हम आपको केले के फूल के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे जानने के बाद अगली बार फेकेंगे नहीं बल्कि, डाइट में ज़रूर शामिल करेंगे। तो बिना देर किए हुए चलिए जानते हैं इसके हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में।

वजन कम करने में कारगर

banana flower benefits inside

बदलते लाइफस्टाइल और खान-पान के चलते आज हर कोई बढ़ते वजन से परेशान है। अगर पुरुष परेशान है, तो दूसरी तरफ महिलाएं भी बढ़ते वजन से कुछ अधिक ही परेशान रहती हैं। महिलाएं वजन कम करने के लिए तरह-तरह से डाइट का बदलाव करती रहती हैं फिर भी वजन कम नहीं होता है। ऐसे में तेजी से वजन कम करने के लिए आप केले के फूल का सेवन कर सकती हैं। एक रिसर्च के मुताबिक इसमें मौजूद फाइबर वजन कर करने और मोटापा भी कम करने का एक बेहतरीन विकल्प है। इससे चर्बी भी कम होता है।

इसे भी पढ़ें:विराट-अनुष्का के डाइट कोच से जानें हेल्दी स्किन और वेट लॉस के लिए कैसे करें मक्के का इस्तेमाल

तनाव करें दूर

banana flower benefits inside

शायद आपको जानकारी हो! अगर नहीं मालूम हो तो, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केले में फूल को मैग्नीशियम, एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी डिप्रेसेंट तत्व होते हैं, जो तनाव तो ठीक रखने और मूड को सही रखने के लिए काफी बेहतर माना जाता है। अगर आप अधिक कामकाज और वर्क लोड से तनाव ग्रस्त महसूस कर रही हैं, तो इसका सेवन कर सकती हैं।

डायबिटीज के लिए बेस्ट

know banana flower benefits inside

कहा जाता है कि केले का फूल एक लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स खाद्य पदार्थ है, जिसके सेवन से डायबिटीज के स्तर को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता हैं। आजकल हर दस में से पांच लोग डायबिटीज के मरीज होते हैं, ऐसे में इस परेशानी को कंट्रोल रखने और ठीक करने केले के फूल का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा कई लोग ह्रदय को ठीक रखने के लिए भी इसे डाइट में शामिल करना पसंद करते हैं।

आयरन का है भरमार

about banana flower benefits inside

कहा जाता है कि केले के फूल में आयरन भरमार रूप से पाया जाता है। यह हिमाग्लोबिन की कमी को पूरा करता है। इसे साथ-साथ यह भी कहा जाता है कि इसके सेवन से शरीर में खून की कमी को भी दूर किया जा सकता हैं। इसके अलावा केले के फूल में पोटैशियम, कैल्शियम, कॉपर, फॉस्फोरस, आयरन, मैग्नीशियम और विटामिन ई भी होता है।

इसे भी पढ़ें:कोको बटर के हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में कितना जानते हैं आप!

कैसे करें इसका उपयोग

इसका उपयोग कई लोग सब्जी के रूप में भी करते हैं और कई लोग इसे ऐसे ही खाना पसंद करते हैं। केले के फूल को अधिकतर नार्थ-ईस्ट के लोग बहुत पसंद करते हैं। हालांकि, किसी अन्य में बीमारी में इसका सेवन करने से पहले आपको डॉक्टर से ज़रूर सलाह लेनी चाहिए। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें, और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@kj1bcdn.b-cdn.net,5.imimg.com)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।