herzindagi
bengali recipes

नवरात्रि में दुर्गा जी के प्रसाद के लिए बनाई जाती है ये डिशेज

नवरात्रि का पर्व मां दुर्गा को समर्पित है। नव दिन के इस त्यौहार को हिंदू धर्म में बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है। शारदीय नवरात्रि को बंगाल में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-10-09, 14:32 IST

देवी दुर्गा को समर्पित नवरात्रि का महापर्व आने वाला है। इस त्यौहार को हमारे देश बहुत ही खास तरह से और धूमधाम से मनाया जाता है। देवी दुर्गा के मंदिर से लेकर अपने घरों तक, लोग फूल, माला और रंगोली से सजाते हैं और कलश, जोत और ज्वार के साथ मां भगवती देवी दुर्गा की स्थापना कर नव दिनों तक धूमधाम से पूजा आराधना करते हैं। देश भर के लिए यह त्यौहार खास तो है ही इसके अलावा पश्चिम बंगाल के लिए यह पर्व बहुत खास है। बंगाल में नव दिनों तक मां की खूब आराधना और पूजा होती है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि पूजा पाठ के अलावा पश्चिम बंगाल में दुर्गा जी को प्रसाद के लिए और क्या-क्या चीजें अर्पित की जाती है।

भोग क्या है?

बंगाल में भोग एक प्रसाद है जिसे दुर्गा जी को सप्तमी, अष्टमी और नवमी तिथि के दिन भोग या प्रसाद लगाकर भक्तों में बांटा जाता है। यह एक शाकाहारी थाल है, जिसमें लहसुन प्याज का भी उपयोग नहीं किया जाता है। सात्विक तरीके से तैयार किए गए इस भोग में स्वादिष्ट बंगाली भोजन जैसे, खिचड़ी, चोरचोरी, चटनी, बेगुन भाजा, लूची, पायेश, मिष्टी दोई या फिर रोशोगुल्ला शामिल होते हैं।  

खिचुरी

navratri recipe

बंगाली खिचुरी मूंग दाल, चावल और कुछ मसालों के साथ बनाया जाता है (चावल की खीर रेसिपी)। खिचुरी को गोबिंदोभोग चावल से बनाया जाता है। गोबिंदोभोग चावल की छोटी दाने वाली किस्म है। बहुत से लोग खिचुरी को उपलब्ध चावल की किसी भी किस्म से बनाते हैं।

इसे भी पढ़ें: नवरात्रि में मां दुर्गा के प्रसाद के लिए बनाएं ये बंगाली डिशेज 

चोरचोरी

चोरचोरी एक बंगाली मिक्स वेज है, जिसमें कई तरह की सब्जी जैसे आलू, पालक, कद्दू, मूली और दूसरी सब्जी के संयोजन से बनाया जाता है। तड़का लगाने के लिए पंचफोरन और कुछ मसालों का उपयोग कर इस स्वादिष्ट चोरचोरी को बनाया जाता है।

बंगाली चालेर पायेश

food recipe for goddess durga

चालेर पायेश का अर्थ है चावल की खीर, जिसे छोटे दाने वाले चावल यानी गोबिंदोभोग से बनाया जाता है। इलायची, ड्राई फ्रूट और चीनी के साथ दूध में चावल को पका कर इस स्वादिष्ट डिश को तैयार किया जाता है।

रशोगुल्ला

यह बंगाल का मुख्य मिष्ठान है, जिसे छेना यानी फटे हुए दूध से तैययार किया जाता है। बंगाल में यह मिठाई बेहद लोकप्रिय है और इसे हर छोटे-बड़े अवसर पर शामिल किया जाता है।

बेगुन भाजा

prasad recipe

बेगुनी भाजा जिसे आमबोलचाल की भाषा में बैंगन का भजिया समझ सकते हैं। बैंगन को काटकर बेसन में लपेटा जाता है फिर इसे डीप फ्राई कर बनाया जाता है।

इसे भी पढ़ें: Navratri Special: नवरात्रि के दिनों में देवी मां को लगाएं ये भोग, जानें इंस्टेंट रेसिपीज

 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।