herzindagi
Bhang sweet Recipe For Maha Shivratri,

महाशिवरात्रि पर महादेव को जरूर चढ़ाएं भांग से बने इन व्यंजनों का भोग

Bhang Recipes for Mahashivratri 2024: आठ मार्च को देशभर में महाशिवरात्रि का महापर्व मनाया जाएगा। भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की खुशी में लोग इस पर्व को मनाते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-07, 18:03 IST

महाशिवरात्रि का पर्व आने वाला है, इस अवसर पर भगवान शिव को प्रसाद के रूप में भांग से बनी हुई चीजें चढ़ाई जाती है। ऐसे में यदि आप प्रसाद के लिए खास रेसिपी तलाश रहे हैं, तो आज हम आपको भांग से बनी कुछ मिठाई और चटनी की रेसिपी लाए हैं। बहुत कम समय और सामग्री के साथ बनने वाली ये रेसिपी खास महाशिवरात्रि के लिए है।

भांग बर्फी रेसिपी

bhang dish recipes for mahashivratri

भगवान शिव को भोग अर्पित करने के लिए भांग की बर्फी बना सकते हैं।

सामग्री

  • एक कप मावा
  • आधा कप बादाम पाउडर
  • आधा कप भांग
  • एक कप चीनी
  • 4-5 चम्मच घी
  • पानी आवश्यकतानुसार
  • आधा कटोरी बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट्स

भांग बर्फी बनाने की विधि

  • एक पैन गर्म करने के लिए रखें और उसमें मावा डालकर अच्छे से भून लें।
  • मावा में थोड़ा पानी डालकर भून लें और जब अच्छी खुशबू आने लगे तो आंच धीमी कर दें।
  • अब मावा में बादाम पाउडर, घी और भांग डालकर मिक्स करें।
  • जब सभी अच्छे से भुन जाए तो शक्कर डालें और इसे तब तक पकाएं जब तक यह गाढ़ा न हो जाए।
  • अब एक ट्रे में घी लगाएं और बर्फी के मिश्रण को फैलाएं, ऊपर से ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करें और सेट होने के बाद कट कर सर्व करें।  

इसे भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर शिव जी को लगाएं इन तीन तरह की मिठाई को भोग 

भांग चटनी रेसिपी

मीठे के साथ-साथ नमकीन का स्वाद मजेदार करने के लिए भांग की चटनी जरूर बनाएं।

सामग्री

  • 100  ग्राम भांग के बीज
  • 2-3 हरी मिर्च
  • आधा नींबू
  • पुदीना के पत्ते
  • धनिया
  • स्वादानुसार नमक

भांग की चटनी बनाने की विधि

  • भांग की चटनी बनाने के लिए एक पैन में भांग के बीज को अच्छे से रोस्ट करें।
  • भुने हुए भांग के दानों को मिक्सर जार में लें और उसमें हरी मिर्च, पुदीना के पत्ते और धनिया डालकर पीस लें।
  • अब नींबू का रस और नमक मिलाकर पकौड़ी के साथ खाने के लिए सर्व करें।
  • यह चटनी पुरी तरह से सात्विक है, आप इसे भगवान को भोग लगा सकते हैं। 

भांग पेड़ा रेसिपी

bhang pakora recipes for mahashivratri

मिठाई खाना यदि पसंद है और प्रसाद के लिए कुछ खास तलाश रहे हैं, तो भांग पेड़ा की ये खास रेसिपी जरूर ट्राई करें।

सामग्री

  • 2 टेबल स्पून भांग पाउडर
  • 1 कप मावा
  • 1/2 कप चीनी
  • 2 टेबल स्पून पिस्ता
  • 1/2 कप घी

भांग पेड़ा कैसे बनाएं

  • भांग पेड़ा बनाने के लिए एक पैन में घी गर्म करने के लिए रखें और उसमें घी, मावा और चीनी को डालकर भून लें।
  • जब चीनी और मावा अच्छे से घुल जाए तो उसमें भांग पाउडर और पिस्ता डालकर अच्छे से पकाएं।
  • चीनी, मावा और भांग के इस मिश्रण को पकाने के बाद आंच बंद कर ठंडा होने दें।
  • मिश्रण ठंडा हो जाए तो छोटी-छोटी लोई लेकर पेड़ा बनाएं और ऊपर में ड्राई फ्रूट्स चिपकाकर छोड़ दें।
  • तीन से चार घंटे के लिए फ्रिज में रखें और सेट होने के बाद खाने के लिए सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: महाशिवरात्रि प्रसाद के लिए गाजर से बनाएं ये दो अलग-अलग तरह की स्वीट डिश

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।