herzindagi
different uses of mint leaves

पुदीने के पत्ते से घर के इन मुश्किल कामों को बनाएं आसान

पुदीना के उपयोग से किचन और बाथरूम के कई मुश्किल कामों को आप चंद मिनटों में आसान बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।
Editorial
Updated:- 2022-05-12, 13:04 IST

किचन में इस्तेमाल होने वाले कई पत्तों में से पुदीना एक ऐसी चीज है जिसके उपयोग से व्यंजन का स्वाद लाजवाब भी हो सकता है और नहीं डाला जाए तो बेकार भी हो सकता है। खासकर गर्मियों के मौसम में पुदीना के पत्तों को कई लोग आहार में शामिल करते हैं। हालांकि, अभी तक तो आपने पुदीना को आहार में ही शामिल किया होगा, लेकिन आपको बता दें कि इसके पत्तों के इस्तेमाल से घर के कई मुश्किल काम को भी आप आसान बना सकते हैं।

इस लेख में हम आपके साथ कुछ बेहतरीन टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप किचन से लेकर बाथरूम की कई परेशानियों से लेकर गार्डन का भी ख्याल रख सकते हैं। आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

बाथरूम सिंक फ्लाई की परेशानी करें दूर

different uses of mint leaves in hindi inside

बाथरूम सिंक में लगने वाले कीड़ों को दूर भगाने के लिए अब आपको कीमती स्प्रे खरीदने की ज़रूरत नहीं है। आप पुदीना के पत्तों के उपयोग से ही सिंक फ्लाई की परेशानी को आसानी से दूर कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से सिंक फ्लाई भी भाग जाएंगे और बाथरूम सिंक से किसी भी तरह की गंदी बदबू भी नहीं आएगी। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • इसके लिए सबसे पहले एक कप पुदीना के पत्ते और दो कप पानी को मिक्सर में डालकर महीन पीस लीजिए।
  • इस मिश्रण को अच्छे से छान लीजिए और स्प्रे बोतल में भर लीजिए।
  • इसके बाद इस मिश्रण में दो चम्मच बेकिंग सोडा और एक कप पानी को डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
  • अब इस मिश्रण को बाथरूम सिंक पर अच्छे से छिड़काव करके कुछ देर बाद साफ कर लें।
  • इस प्रक्रिया को सप्ताह में दो से तीन बार ज़रूर करें।

इसे भी पढ़ें:गर्मियों में एक्‍वेरियम को ठंडा रखने के लिए फॉलो करें टिप्स

किचन डस्टबिन और सिंक से रखें कीड़ों को दूर

different uses of mint leaves in hindi inside

किचन में सबसे अधिक किसी स्थान पर छोटे-छोटे कीड़े लगते हैं तो उस स्थान का नाम है डस्टबिन। कचरा डालते ही डस्टबिन के ऊपर हजारों कीड़े लगने लगते हैं। सिर्फ डस्टबिन ही नहीं बल्कि किचन सिंक के ऊपर लगने वाले कीड़ों से भी कई लोग परेशान रहते हैं। ऐसे में किचन डस्टबिन और सिंक में लगने वाले कीड़ों को दूर करने के लिए पुदीना के पत्तों का उपयोग किया जा सकता है।

  • इसके लिए एक कप पुदीना के पत्ते और एक कप पानी को मिक्सर में डालकर महीन पीस लीजिए।
  • इसके बाद अच्छे से छान लीजिए और मिश्रण में सिरका या बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
  • अब इस मिश्रण को डस्टबिन और किचन सिंक के ऊपर सप्ताह में कम से कम तीन बार छिड़काव करें।
  • इसके छिड़काव से किचन में लगने वाले कीड़े आसानी से भाग जाएंगे।

पौधों का रखें ख्याल

uses of mint leaves in hindi inside

कहा जाता है कि पौधे को बरसाती कीड़ों या मौसमी कीड़ों को दूर रखें के लिए किसी केमिकल युक्त कीटनाशक स्प्रे की जगह हमेशा नेचुरल स्प्रे का ही इस्तेमाल करना चाहिए। केमिकल स्प्रे के इस्तेमाल से कई बार पौधे मर भी जाते हैं। ऐसे में पुदीना के पत्तों को नेचुरल कीटनाशक स्प्रे के रूप में उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए भी आप मिक्सर में पुदीना के पत्तों के साथ एक कप पानी और बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से पीस लीजिए। अब मिश्रण को छानने के बाद पौधे पर अच्छे से छिड़काव कर दीजिए।

इसे भी पढ़ें:पुराने किचन स्क्रबर से दूर करें अपनी रोजमर्रा की ये समस्‍याएं

इन कामों में भी करें इस्तेमाल

different uses of mint leaves in hindi inside

घर पर तैयार किए पुदीना के स्प्रे को आप चीटियों को भगाने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। किचन अलमारी में लगने वाले कीड़ों को दूर भगाने के लिए भी आप इसके स्प्रे को उपयोग कर सकते हैं। पुदीना के पत्तों के इस्तेमाल से आप चावल, दाल आदि चीजों में लगने वाले कीड़ों को भगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता सकता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।