Festival Delights: पालक से बनाई जा सकती हैं ये 2 मजेदार रेसिपीज

अगर आपका मन पालक की बनी कोई नई और टेस्टी रेसिपी खाने का है तो इन स्वादिष्ट रेसिपीज को जरूर करें ट्राई।

tasty recipes with spinach

सर्दियों में सबसे खाएं जाने वाले पालक से कई चीजें बनाई जा सकती हैं। आप ने आजतक पालक पनीर, हरी सब्जी या पालक दाल खाई होगी लेकिन आज हम आपको पालक से बनी 2 टेस्टी और हेल्दी रेसिपी बताने वाले जिन्हें आप सुबह के नाश्ते में बना सकती हैं।

पालक पनीर पराठा

paratha

बनाने को हर सब्जी का पराठा बनाया जा सकता है। इसलिए आज हम आपको पालक और पनीर का पराठा बनाने की रेसिपी बताने वाले हैं। पालक और पनीर दोनों ही हमारी सेहत के लिए बहुत अच्छे होते हैं साथ ही स्वादिष्ट भी होते हैं। आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है यह पराठा-

सामग्री

  • आटा- 2 कप
  • पालक- 2 कप बारीक कटे हुए
  • पनीर- 2 कप कसा हुआ
  • नमक- स्वादनुसार
  • पानी- जरूरत अनुसार
  • मिर्च मसाला - जरूरत अनुसार
  • तेल- जरूरत अनुसार

विधि

  • एक परात लें और उसमें बारीक कटा पालक, नमक, मिर्च-मसाला और आटा डालकर अच्छे से गुथें। पानी का इस्तेमाल ज्यादा न करें वरना डो गिला हो जाएगा।
  • अब तवा गैस पर गर्म होने दें और तब तक पराठे के लिए गोले बना दें।
  • अब गोलों को रोटी की तरह बेलें और उसके अंदर पनीर की स्टफ्फिंग करें।
  • पराठे को अच्छे से गोला बनाकर बेलें और तवे पर पका दें।
  • इसी तरह बाकी पराठे बनाएं। लीजिए तैयार है आपके पालक पनीर पराठे।
  • अब इन्हें चटनी, सॉस, अचार और दही के साथ खाएं।

आलू-पालक टिक्की

tikki

आलू की टिक्की सभी को पसंद होती है और आपने भी कई बार खाई होगी लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं आलू पालक की टिक्की की रेसिपी, जिसमें स्वाद भी है और पोषण भी। आइए जानते हैं कैसे बनाई जाती है यह टिक्की।

सामग्री

  • उबले हुए आलू- 2
  • बारीक कटा पालक- 1 कटोरी
  • नमक- स्वादनुसार
  • हरी मिर्च- 2(बारीक कटी)
  • मिर्च- मसाला- स्वादनुसार
  • तेल- जरूरत अनुसार

विधि

  • सबसे पहले एक बाउल में उबले हुए आलू को मैश करें और उसमें पालक मिक्स कर दें।
  • अब इसमें सारे मिर्च-मसालें, नमक और हरी मिर्च डालकर मिक्स कर दें।
  • अब छोटे छोटे गोले बनाएं और उन्हें चपटा कर दें। ऐसे ही बाकी के बटेर से भी टिक्की बना दें।
  • अब एक पैन में तेल गर्म करें और टिक्की की सेक लें। अभी टिक्की को ऐसे ही सेक लें और एक प्लेट में निकाल लें।
  • लीजिए तैयार है आपकी आलू पालक टिक्की। अब इसे हरी और लाल चटनी के साथ परोसें।

इसे जरूर पढ़ें-Bhai Dooj Wishes And Quotes 2022: भाई दूज अपनों अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं और बधाई संदेश

हम इसी तरह नई नई रेसिपीज आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image credit- shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP