Bhai Dooj Wishes And Quotes 2022: भाई दूज पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं और बधाई संदेश

अगर आप भी भाई दूज के शुभ अवसर पर अपनों को बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो इन संदेशों को भेज सकते हैं।  

 

bhai dooj  wishes messages quotes whatsapp and facebook status

Bhai Dooj Wishes In Hindi: अन्य पर्व और त्योहार की तरह भाई दूज का त्योहार भी भारत में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस ख़ुशी के मौके पर बहन अपने भाई को तिलक लगाती है। तिलक और टिका लगाने के बाद बहन भाई की आरती करती है। इस ख़ुशी के मौके पर बहन अपने भाई की मंगल कमाना और लंबी आयु की प्रार्थना भी करती है। इसके बाद भाई अपनी बहन को उपहार देते हैं।

इस ख़ुशी के मौके पर कई लोग सोशल मीडिया के माध्यम से भाई दूज की शुभकामनाएं और संदेश भेजते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी बहन या अपने भाई को खूबसूरत संदेश भेजना चाहते हैं इन्हें भेज सकते हैं।

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं -Bhai Dooj Wishes In Hindi

1-ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई

मेरी मां का दुलारा है भाई

न देना उसे कोई कष्ट

जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन

हैप्पी भाई दूज 2022!

bhai dooj wishes messages quotes

2-भाई बहन सदा रहे पास,

दोनों में अटूट प्यार रहे,

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!

3-आग गया दिन जिसका था इंतज़ार ,

कर लुंगी अब मैं भी अपने भाई का दीदार,

आ गया है दिन भाई दूज का,

मिल जाएगी अब मुझे खुशिया हज़ार

हैप्पी भाई दूज 2022!

bhai dooj  messages quotes whatsapp and facebook status

4-सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,

चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,

बधाई हो आपको

भैया दूज का त्यौहार!

इसे भी पढ़ें:अपने प्रियजनों को प्यार से कहें दिवाली मुबारक, भेजिए ये शुभकामनाएं और संदेश

5-बहन मांगे भाई का प्यार,

नहीं मांगे कीमती उपहार,

रिश्ता अटूट रहे सदियों तक

मिले मेरे भाई को खुशियां अपार

भाई दूज की शुभकामनाएं!

bhai dooj  wishes messages quotes in hindi

6-याद है हमारा वो बचपन

वो लड़ना-झगड़ना और मनाना

यही होता है भाई बहन का असल प्यार

भाई दूज की शुभकामनाएं!

भाई दूज के बधाई संदेश -Bhai Dooj Quotes in Hindi

7-प्रेम और विश्वास का बंधन दर्शाता यह त्योहार है

खुश रहे भाई सदा यह भाई के दिल की मुराद है।

भाई दूज की शुभकामनाएं!

bhai dooj  whatsapp and facebook status

8-चंदन का टीका नारियल का उपहार,

भाई की उम्मीद, बहना का प्यार,

खुशी से मनाएं आप भाई दूज का त्योहार।

भाई दूज की शुभकामनाएं!

9-दिल की कामना है कि आपकी जिंदगी खुशियों से भरी रहे,

कामयाबी आपके कदम चूमे और

हमारा यह बंधन सदा ही प्यार से भरा रहे।

भाई दूज की शुभकामनाएं!

इसे भी पढ़ें:शरद पूर्णिमा पर अपने प्रियजनों को भेजें ये खूबसूरत शुभकामनाएं और संदेश

bhai dooj  wishes messages quotes whatsapp

10-बहन करती है भाई का दुलार,

उसे चाहिए बस उसका प्यार,

नहीं करती किसी तोहफे की चाह,

बस भाई को मिले खुशियां अथाह।

भाई दूज की शुभकामनाएं!

11-भाई दूज के इस मौके पर

बहन तुम्हारी हर मुराद हो पूरी,

हर वह चीज हो तुम्हारे पास,

जो तुम्हारे लिए जरूरी हो।

हैप्पी भाई दूज 2022!

12-भाई की आंखों की तारा होती है बहना,

जिगर का टुकड़ा होती है बहना,

भाई की लाज का गहना होती है बहना

बहना है तो जीवन है,

हैप्पी भाई दूज।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP