Bhai Dooj Wishes In Hindi: अन्य पर्व और त्योहार की तरह भाई दूज का त्योहार भी भारत में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस ख़ुशी के मौके पर बहन अपने भाई को तिलक लगाती है। तिलक और टिका लगाने के बाद बहन भाई की आरती करती है। इस ख़ुशी के मौके पर बहन अपने भाई की मंगल कमाना और लंबी आयु की प्रार्थना भी करती है। इसके बाद भाई अपनी बहन को उपहार देते हैं।
इस ख़ुशी के मौके पर कई लोग सोशल मीडिया के माध्यम से भाई दूज की शुभकामनाएं और संदेश भेजते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी बहन या अपने भाई को खूबसूरत संदेश भेजना चाहते हैं इन्हें भेज सकते हैं।
1-ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई
मेरी मां का दुलारा है भाई
न देना उसे कोई कष्ट
जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन
हैप्पी भाई दूज 2022!
2-भाई बहन सदा रहे पास,
दोनों में अटूट प्यार रहे,
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
3-आग गया दिन जिसका था इंतज़ार ,
कर लुंगी अब मैं भी अपने भाई का दीदार,
आ गया है दिन भाई दूज का,
मिल जाएगी अब मुझे खुशिया हज़ार
हैप्पी भाई दूज 2022!
4-सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको
भैया दूज का त्यौहार!
इसे भी पढ़ें:अपने प्रियजनों को प्यार से कहें दिवाली मुबारक, भेजिए ये शुभकामनाएं और संदेश
5-बहन मांगे भाई का प्यार,
नहीं मांगे कीमती उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार
भाई दूज की शुभकामनाएं!
6-याद है हमारा वो बचपन
वो लड़ना-झगड़ना और मनाना
यही होता है भाई बहन का असल प्यार
भाई दूज की शुभकामनाएं!
7-प्रेम और विश्वास का बंधन दर्शाता यह त्योहार है
खुश रहे भाई सदा यह भाई के दिल की मुराद है।
भाई दूज की शुभकामनाएं!
8-चंदन का टीका नारियल का उपहार,
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार,
खुशी से मनाएं आप भाई दूज का त्योहार।
भाई दूज की शुभकामनाएं!
9-दिल की कामना है कि आपकी जिंदगी खुशियों से भरी रहे,
कामयाबी आपके कदम चूमे और
हमारा यह बंधन सदा ही प्यार से भरा रहे।
भाई दूज की शुभकामनाएं!
इसे भी पढ़ें:शरद पूर्णिमा पर अपने प्रियजनों को भेजें ये खूबसूरत शुभकामनाएं और संदेश
10-बहन करती है भाई का दुलार,
उसे चाहिए बस उसका प्यार,
नहीं करती किसी तोहफे की चाह,
बस भाई को मिले खुशियां अथाह।
भाई दूज की शुभकामनाएं!
11-भाई दूज के इस मौके पर
बहन तुम्हारी हर मुराद हो पूरी,
हर वह चीज हो तुम्हारे पास,
जो तुम्हारे लिए जरूरी हो।
हैप्पी भाई दूज 2022!
12-भाई की आंखों की तारा होती है बहना,
जिगर का टुकड़ा होती है बहना,
भाई की लाज का गहना होती है बहना
बहना है तो जीवन है,
हैप्पी भाई दूज।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।