Sawan Special: भगवान शिव को प्रिय है ये 1 चीज, आप भी तैयार करें 3 रेसिपी

जल्द ही सावन शुरू होने वाले हैं और यह भगवान शिव की आराधना करने वालों के लिए भी खास समय होता है। भगवान शिव पसंदीदा फल से आप भी नई और स्वादिष्ट रेसिपी बनाएं और मजा लें।

ber recipes for sawan vrat

ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार सावन पूरे 59 दिनों तक चलेगा। कहा जा रहा है कि 19 साल बाद यह अद्भुत संयोग इस साल देखने को मिला है। इसी कारण इस बार सावन का महत्व भी बढ़ गया है। लोग भगवान शिव का प्रिय महीना हर्षोल्लास से मनाने के लिए तैयार कर रहे हैं। भगवान शिव को जो भी चीजें प्रिय हैं, वो इस दिन बनाई जाएंगी।

उनके प्रिय फूलों से महादेव की आराधना होगी और प्रसाद भोग में वही चीजें बनाई जाएंगी, जिन्हें भोले बाबा बहुत पसंद करते हैं। भगवान शिव को प्रिय चीजों में एक बेर भी है। ऐसा माना जाता है कि यह लॉन्गेटिविटी और इच्छाओं की पूर्ति को दर्शाता है।

वहीं, बेर ऐसा फल है जो मानसून में डाइजेशन में भी मदद करता है। यह ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है, इसलिए इसे खूब खाया जाता है। अगर आप हेल्थ सुधारने के साथ भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहें, तो आप इसकी 3 स्वादिष्ट रेसिपीज तैयार कर सकते हैं।

खट्टे-मीठे बेर

sweet and spicy ber recipe

आप शाम के स्नैक्स में बेर की इस रेसिपी को बना सकते हैं। इसके लिए आपको भूरे रंग के बेर की आवश्यकता होगी। साथ सफेद नमक की बजाय सेंधा नमक का इस्तेमाल करें।

सामग्री-

  • 2 बड़े कप बेर
  • 1 कप चीनी
  • 1.5 कप पानी
  • सेंधा नमक स्वादानुसार
  • 1 बड़ा चम्मच चाट मसाला

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले बेर को धोकर साफ कर लें और एक कड़ाही में पानी डालकर गर्म करें।
  • इसमें चीनी डालकर उसे थोड़ा घुलने दें। इसके बाद इसमें बेर डालकर मिला लें।
  • अब बेर में नमक डालकर ढककर 5-7 मिनट के लिए पकाएं। आखिर में ऊपर से चाट मसाला डालें एक बार मिक्स करें और आपके खट्टे-मीठे बेर तैयार हैं।

बेर की चटनी

पुदीने की चटनी खाकर बोर हो गए हैं, तो बेर की चटपटी खट्टी-मीठी चटनी बनाएं। यह डाइजेशन को भी दुरुस्त रहेगी और सब्जी न हो, तो रोटी के साथ खा भी सकेंगे।

सामग्री-

  • 1 कप बेर का गुदा
  • 1 छोटा चम्मच सेंधा नमक
  • 1 छोटा चम्मच सरसों का तेल
  • 1/4 छोटा चम्मच पंच फोरन (जीरा, सौंफ, कलौंजी, मेथीदाना, राई)
  • 1 कप चीनी
  • 1 कप पानी

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक पैन में तेल डालकर गर्म करें और उसमें पंच फोरन (पंच फोरन के फायदे) डालें।
  • पंच फोरन चटखने लगे, तो उसमें बेर के गूदे को डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • अब एक दूसरे पैन में पानी और चीनी डालकर गर्म करें और चीनी को पूरी तरह से घुलने दें।
  • इसमें नमक डालकर पानी को गाढ़ा होने तक पकाएं।
  • जब बेर का गूदा पक जाए, तो उसमें 2 चम्मच चीनी का घोल डालकर 2 मिनट पकाएं।
  • आंच बंद करें और मैशर की मदद से बेर को थोड़ा-थोड़ा मैश कर लें।
  • आपकी बेर की खट्टी मीठी चटनी भी तैयार है। इसे रोटी या पराठे के साथ मजे के साथ खाएं।

बेर की मसालेदार सब्जी

ber sabzi recipe

बेर को फल की तरह न खाकर सब्जी की तरह कभी खाया है? नहीं, तो चलिए आज हम मसालेदार चटपटी सब्जी बनाएं। इसके लिए क्या चाहिए, देख लें-

सामग्री-

  • 1 कप बेर, टुकड़ों में कटे हुए
  • सेंधा नमक स्वादानुसार
  • 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1/4 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्मच अमचूर
  • 1 छोटा चम्मच पंच फोरन
  • 1 बड़ा चम्मच सरसों का तेल
  • चुटकी भर गरम मसाला

बनाने का तरीका-

  • बेर को धोकर एक तरफ अलग कटोरे में रख लें। इसके बाद कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें और उसमें पंच फोरन डालें।
  • पंच फोरन डालने के बाद उसमें बेर डालकर अच्छी तरह से 2-3 मिनट के लिए भून लें।
  • बेर में सारे मसाले डालें और मिला लें। इसके बाद, इसमें थोड़ा-सा पानी डालें और 5-7 मिनट के लिए ढककर पकाएं।
  • आखिर में गरम मसाला डालें और मिलाएं। आपकी बेर की सब्जी तैयार है। इसे खाने में सर्व करें और पराठे के साथ आनंद लें।

अब आप भी इन 3 रेसिपीज को ट्राई करके जरूर देखें। अगर आपने कभी बेर से कुछ और बनाया है, तो भी हमारे साथ शेयर करें। यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP