दही वाली कढ़ी बनाते वक्त न करें ये गलतियां, स्वाद में नहीं आएगी कोई कमी

सर्दी हो या गर्मी घरों में कढ़ी तो जरूर बनाई जाती है। बूंदी कढ़ी हो या पकौड़ा कढ़ी बन तो बहुत जल्दी है, लेकिन कुछ ऐसी गलतियां हैं, जिससे परफेक्ट और स्वादिष्ट कढ़ी नहीं बन पाती।

 
how to make dahi kadhi

स्वादिष्ट कढ़ी और चावल मिल जाए तो दिन बन जाए। सर्दियों और गर्मियों के लंच में अक्सर लोग कढ़ी खाना पसंद करते हैं। हम सभी के घरों में बूंदी से लेकर पकौड़े और कुछ सब्जियों की कढ़ी बनाकर खाई जाती है। नॉर्थ इंडिया में एक या दो नहीं बल्कि कई तरह की कढ़ी बनाई जाती है। कढ़ी की बात हो रही है, तो आपको बताते चलें कि छत्तीसगढ़ में सब्जियों की भी कढ़ी बनाई जाती है, जैसे बैंगन, टमाटर, भिंडी और शकरकंद समेत कई सारी सब्जियों को दही की कढ़ी में बनाई जाती है। कढ़ी बनाना तो आसान है, लेकिन परफेक्ट बनाना मुश्किल है। घर में कढ़ी बनाते वक्त लोग कुछ ऐसी गलती दौहराते हैं, जिससे परफेक्ट और स्वादिष्ट कढ़ी नहीं बन पाती। ऐसे में आज हम आपको उन गलतियों के बारे में बताएंगे, जिसे आपको कढ़ी बनाते वक्त नहीं करनी है।

फोरन ज्यादा जलाना नहीं है

mistakes while making dahi kadhi at home

कढ़ी को स्वादिष्ट और उसमें बेहतरीन स्वाद और खुशबू के लिए फोरन का उपयोग किया जाता है। लोग फोरन के रूप में प्याज, मिर्च, मेथी, जीरा और करी पत्ता का उपयोग करते हैं। आपको बता दें कि आप इतने सारे फोरन एक कढ़ी में न डालें। आप कढ़ी बना रहे हैं, तो उसमें 3-4 तरह के फोरन ही डालें, जैसे मेथी, हरी मिर्च और करी पत्ता। साथ ही फोरन डालने के बाद उसे सिर्फ चटकाए और सुनहरा होने तक भून लें, फिर दही या मट्ठा डालें।

दही को फेंटना नहीं

बहुत से लोग दही को बिना फेंटे या बिना ब्लेंड किए ही कढ़ी में डाल देते हैं। बिना फेंटे दही का उपयोगकरने से कढ़ी स्मूथ नहीं बनती। इसलिए कढ़ी में दही डालने से पहले उसे मिक्सी या जार में डालकर पानी के साथ ब्लेंड करें और कढ़ी में डालें। इससे कढ़ी स्मूथ और एक टेक्सचर में बनती है।

इसे भी पढ़ें: सर्दियां खत्म होने से पहले अमरूद से बनी इन रेसिपीज का लें मजा

बेसन ज्यादा डालना

how to fix curdled kadhi

कढ़ी बनाते उसे गाढ़ा करने के लिए दही या पानी के साथ आधा से एक चम्मच बेसन को घोलकर डाला जाता है। बहुत से लोग आधा से एक चम्मच के बजाए ज्यादा बेसन डाल देते हैं, जिससे कढ़ी गाढ़ी हो जाती है। आप बेसन कम डालें और अच्छे से उबाल आने तक पकाएं।

ज्यादा तेल का उपयोग करना

फोरन चटकाने के लिए आपको एक से दो चम्मच तेल की जरूरत होती है, लेकिन लोग इससे ज्यादा तेल डालते हैं, जो दही और बेसन डालने के बाद ऊपर में तैरने लगता है। इसलिए जरूरत से ज्यादा तेल न डालें, कम तेल में फोरन चटकाए और दही बेसन (बेसन रेसिपी) डालकर परफेक्ट कढ़ी बनाएं।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में एक या दो नहीं बल्कि इन 5 तरह के पुलाव का लें मजा

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP