एवोकाडो एक ऐसा सुपरफूड है, जिसमें कई महत्वपूर्ण विटामिन और खनिज छुपे होते हैं। यह पोषक तत्व हमारे शरीर को कई लाभ पहुंचाते हैं। इसके सेवन से आपको उच्च फैटी एसिड के अलावा कई विटामिन जैसे विटामिन ए, बी, ई, व फाइबर, मिनरल्स और प्रोटीन आदि मिलता है। इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी प्रचुर मात्रा में होता है। इसलिए हर किसी को इसके सेवन की सलाह दी जाती है। अगर कहें कि यह सूपरफूड हमारी ओवरऑल हेल्थ के लिए लाभकारी है, तो गलत नहीं होगा।
इसे अपने आहार में अलग-अलग तरीकों से शामिल कर आप इसका आनंद ले सकते हैं। इसका मक्खन जैसा टेक्सचर इसके स्वाद को बढ़ाता है। इसकी आसान रेसिपी को जानना हो तो हमारे इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें और मास्टरशेफ कविराज खियालानी से जानें एवोकाडो से बनी स्वादिष्ट और आसान रेसिपी, जिन्हें बनाने में आपको ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा।
बचे हुए रैपर/रोटी/चपाती/स्लाइस ब्रेड- 6-8, स्प्रेड के लिए- मक्खन/क्रीम चीज/मेयोनीज/पेस्टो सॉस- 2-3 चम्मच, फिलिंग के लिए- एक पका एवोकाडो छीला और कटा हुआ, बॉयल और श्रेडेड चिकन-आधा कप, दो चम्मच नींबू का जूस, नमक और कुटी हुई काली मिर्च स्वादानुसार, 1 स्लाइस किया हुआ प्याज, 1 स्लाइस किया हुआ टमाटर, 5-6 ताजी बेसिल की पत्तियां, 2-3 चम्मच कसी हुई चीज, 1-2 चम्मच फ्लैक्स सीड्स/सनफ्लावर सीड्स, 2 चम्मच हरी धनिया/पुदीने की पत्ती।
दो पके एवोकाडो, छिले और क्यूब्स में कटे हुए, दो मध्यम आकार के टमाटर क्यूब्स में कटे हुए, एक मध्यम आकार का प्याज क्यूब्स में कटा हुआ, एक खीरा क्यूब्स में काटा हुआ, एक शिमला मिर्च क्यूब्स में कटी हुई। ड्रेसिंग के लिए- दो चम्मच ऑलिव ऑयल/सलाद ऑयल, स्वादानुसार नमक और कुटी हुई काली मिर्च, एक चम्मच सरसों का पेस्ट, दो चम्मच सनफ्लावर सीड्स/मेलन सीड्स, द चम्मच पुदीने की पत्तियां, दो चम्मच बारीक कटा हरा धनिया, आधा चम्मच चिली फ्लेक्स, आधा चम्मच मिक्स्ड हर्ब्स, दो चम्मच नींबू का रस, दो चम्मच शहद, दो चम्मच अदरक का रस, गार्निश के लिए- माइक्रो ग्रीन/ब्लैक ऑलिव/ग्रीन ऑलिव/घेरकींस/जैलपीनो आदि।
एवोकाडो-1 पका, छिलका और मैश किया हुआ, 1 x 2 में कटे हुए 10-15 चेरी टमाटर, दो चम्मच ऑलिव ऑयल, एक छोटा चम्मच कटा हुआ लहसुन, एक छोटा चम्मच कटी हुई हरी मिर्च, आधा कटा हुआ प्याज, दो चम्मच नींबू का रस, दो चम्मच कटे हुए मिक्स नट्स बादाम/काजू आदि, दो चम्मच पुदीना और हरा धनिया कटा हुआ, नमक और काली मिर्च स्वादानुसार, 2-3 चम्मच मेयोनीज/हंग कर्ड/ग्रीक योगर्ट, नमक और कुटी हुई काली मिर्च, दो चम्मच भुनी और कूटी हुई मूंगफली, माइक्रोग्रीन्स/ताजा हर्ब्स/मिक्स सीड्स गार्निश के लिए-2-3 चम्मच, स्लाइस की हुई ब्रेड-6-8 व्हाइट/ब्राउन/मल्टी-ग्रेन ब्रेड।
इसे भी पढ़ें :मास्टर शेफ कविराज खियालानी से जानें हेल्दी मेथी की टेस्टी रेसिपीज़
दो पके एवोकाडो छीले और स्लाइस किए हुए, ब्लांच किया हुआ पालक-1/2 कप, उबले हुए छोले-1/4 कप, दो चम्मच पुदीने की पत्तियां, 1/4 कप धनिया पत्ती, 6-8 ताजा बेसिल, दो चम्मच ऑलिव ऑयल/सलाद ऑयल, दो चम्मच नींबू का रस, एक कटा हुआ लहसुन, नमक और काली मिर्च स्वादानुसार, हंग कर्ड/ग्रीक योगर्ट-1/4 कप, दो चम्मच काजू/बादाम, दो चम्मच सनफ्लावर सीड्स/मेलन सीड्स, सर्व करने के लिए साथ में-मिक्स वेजिटेबल स्टिक्स/क्रैकर्स आदि रखें।
इसे भी पढ़ें :बारिश के मौसम में मास्टरशेफ कविराज खियालानी की ये सूप रेसिपीज़ करें ट्राई
-
एक पका एवोकाडो, छीला और स्लाइस किया हुआ, एक पका केला स्लाइस किया हुआ, सोया दूध/ओट्स मिल्क/आल्मंड मिल्क/ रेगुलर मिल्क-200 मिली, दो चम्मच दही/योगर्ट, एक चम्मच शहद, 2-3 कटे हुए खजूर, एक चम्मच फ्लैक्स सीड्स/सनफ्लावर सीड्स, पुदीने के पत्ते 6-8, दो चम्मच एसोर्डेट नट्स, एक चुटकी दालचीनी पाउडर।
डॉक्टर कविराज खियालानी एक सेलिब्रिटी मास्टर शेफ, क्रिएटिव क्विज़ीन स्पेशलिस्ट, लेखक, फूड राइटर और कंसल्टेंट हैं। फूड और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री से जुड़े डॉक्टर कविराज खियालानी को 2 दशकोंं से भी अधिक समय हो चुका है और इस दौरान उन्होंने 33 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय व्यंजनों में भी महारत हासिल की है, स्टार प्लस और कलर्स टीवी के लिए डॉक्टर कविराज खियालानी कई फूड शोज भी कर चुके हैं। शेफ कविराज को उनकी अनोखी पाक कला के लिए कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है।
कविराज की इन टेस्टी रेसिपीज़ को बनाएं और भरपूर मज़ा उठाएं। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।