herzindagi
arhar dal sambar masala easy recipe

अरहर की दाल से झटपट तैयार करें सांभर मसाला, नोट करें रेसिपी

जब भी आप सांभर बनाती हैं लेकिन इसमें बाहर जैसा स्वाद नहीं आ पाता तो यकीनन ये मसाला आपकी मदद कर सकता है।
Editorial
Updated:- 2022-08-04, 14:01 IST

सांभर एक ऐसी डिश है जिसे इडली या फिर डोसे के साथ सर्व किया जाता है। कई लोग इसे चावल या रोटी के साथ खाना पसंद करते हैं। हालांकि, सांभर कई तरह से बनाया जा सकता है जैसे- दाल,सब्जी और रोटी आदि। हालांकि, सांभर कई तरह से बनाया जा सकता है जैसे- दाल,सब्जी और रोटी आदि। लेकिन यह ट्रेडिशनल साउथ इंडियन थाली का हमेशा से हिस्सा रहा है। बता दें कि सांभर को कर्नाटक में सांबारू, तमिलनाडु में कुंजंबू और सांभर के रूप में जाना जाता है।

View this post on Instagram

A post shared by MasterChef Pankaj Bhadouria (@masterchefpankajbhadouria)

ये भले ही किसी भी नाम से क्यों न जाना जाए लेकिन इसका स्वाद लगभग हर जगह एक जैसा ही होता है। हालांकि, कई महिलाएं जब भी सांभर बनाती हैं, तो मार्केट जैसा स्वाद नहीं आता तो आप घर पर सांभर मसाला तैयार कर सकती हैं। जी हां, आप घर पर अरहर की दाल से सांभर मसाला बना सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं।

बनाने का तरीका

Arhar dal sambar masala

  • सांभर मसाला बनाने के लिए सबसे पहले आप गैस पर एक पैन रखें।
  • फिर इसमें सारी दाल डालें और लगभग 5 मिनट तक भून लें। (पाव भाजी मसाला रेसिपी)

इसे ज़रूर पढ़ें- झटपट बनाएं यह स्वादिष्ट और क्रिस्पी मिनी सोया डोस

  • अब पैन में तेल डालें और धनिया, जीरा, लाल सूखी मिर्च आदि डालें और 3 मिनट तक भून लें।
  • अब इसे आंच से हटा दें और मसाले को ठंडा होने दें।

इसे ज़रूर पढ़ें-परफेक्ट तरीके से सांभर बनाने के आसान टिप्स

  • अब सभी सामग्री को मिक्सी में डालकर पीस लें और फिर इसे छलनी से छान लें। (गरम मसाला रेसिपी)
  • बस आपका सांभर मसाला तैयार है। अब आप इसे डिब्बे में स्टोर करके इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image credit- (@Freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

अरहर दाल का सांभर मसाला Recipe Card

आप घर पर अरहर की दाल से सांभर मसाला तैयार कर सकती हैं।

Vegetarian Recipe
Total Time: 20 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 10 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Others
Calories: 175
Cuisine: Indian
Author: Shadma Muskan

Ingredients

  • 1/2 कप- अरहर की दाल
  • 1/2 कप- चने की दाल
  • 1 कप- उड़द की दाल
  • 3 बड़े चम्मच- साबुत धनिया
  • 12-15- लाल सूखी मिर्च
  • 1/2 कप- करी पत्ता
  • 1 टेबल स्पून- तेल
  • 100 ग्राम- इमली
  • 1/2 चम्मच- सरसों के बीज
  • 1 चम्मच- हल्दी
  • 1 चम्मच- आमचूर पाउडर
  • 1/2 चम्मच- जीरा
  • 1/2 चम्मच- मेथी दाना

Step

  1. Step 1:

    सांभर मसाला बनाने के लिए सबसे पहले आप गैस पर एक पैन रखें।

  2. Step 2:

    फिर इसमें सारी दाल डालें और लगभग 5 मिनट तक भून लें।

  3. Step 3:

    अब पैन में तेल डालें और धनिया, जीरा, लाल सूखी मिर्च आदि डालें और 3 मिनट तक भून लें।

  4. Step 4:

    अब इसे आंच से हटा दें और मसाले को ठंडा होने दें।

  5. Step 5:

    अब सभी सामग्री को मिक्सी में डालकर पीस लें और फिर इसे छलनी से छान लें।

  6. Step 6:

    बस आपका सांभर मसाला तैयार है। अब आप इसे डिब्बे में स्टोर करके इस्तेमाल कर सकती हैं।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।