होली रंग-बिरंगी खुशियों का त्यौहार है जिसका पूरे साल बेसब्री से इंतजार किया जाता है। होली आने के कुछ महीने पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं... अब वैसे भी यह ज्यादा दूर नहीं है। ऐसे सभी तैयारियों में लग गए होंगे...नए-नए कपड़े, घर की डेकोरेशन, रंग के साथ तरह-तरह के पकवान...यह तमाम चीजें इस त्यौहार को और भी खास बनाते हैं।
कई लोग को ऐसे भी होते हैं जो भोजन से लेकर मिठाई तक की रेसिपी तैयार करके रख लेती हैं और होली वाले दिन सुबह से ही बनाने में लग जाते हैं और पूरा दिन कब बीत जाता है..पता ही नहीं लगता। मगर अब आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए ऐसी रेसिपीज लेकर आए हैं, जिसे सिर्फ 15 मिनट में तैयार किया जा सकता है।
शाही पीस...नाम सुनते ही आपको लग रहा होगा कि यह कैसे 15 मिनट में तैयार किया जा सकता है। मगर यह सच है शाही पीस को बनाना न सिर्फ आसान है बल्कि इसका स्वाद भी बहुत ही लाजवाब होता है। शाही पीस को आप ब्रेड की मदद से बना सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें- सर्दियों में रहना है फिट तो हल्दी से तैयार करें स्वादिष्ट पकवान
नारियल की बर्फी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं, जिसे बनाने में ज्यादा सामग्री की भी जरूरत नहीं होती। बस हमें कुछ बातों का ध्यान रखना होगा और नीचे बताई गई रेसिपी को फॉलो करना होगा।
काजू बर्फी ज्यादातर लोगों को बहुत पसंद होती है लेकिन आप इस मिठाई को बाहर से खरीदकर खाने के बदले कुछ ही मिनटों में घर में भी बना सकती हैं और होली पर मेहमानों को सर्व कर सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें- Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस के मौके पर बनाएं तिरंगे वाली ये रेसिपीज
देखिए कितनी आसानी से काजू बर्फी घर में ही तैयार हो गई। आप इस रेसिपी को जानने के बाद यकीनन मार्केट से खरीदकर काजू बर्फी खाने के बदले घर में ही बनाना पसंद करेंगी।
इन मिठाइयों से आप होली के त्यौहार की खुशी दोगुना बढ़ा सकती हैं। इसी तरह आप इडली, तमाम मिठाइयां, मेन कोर्स डिशेज भी तैयार कर सकती हैं।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।