26 जनवरी एक ऐसी तारीख जिसका बेसब्री से इंतजार किया जाता है। जैसा कि सभी को पता है कि इस दिन भारत का संविधान बना था। इस दिन को पूरे देश में बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया जाता है।
मगर ऐसा जरूरी नहीं है कि आप सिर्फ परेड देखकर ही इसे मना सकते हैं। इस अवसर को मनाने के कई अन्य तरीके हैं। इनमें से एक है कि आप भारतीय ध्वज के रंगों को अपने भोजन में शामिल कर लें। अब सिर्फ पोशाक में ही नहीं, बल्कि तिरंगा रेसिपी बनाकर आप अपने परिवार और करीबियों के साथ गणतंत्र दिवस मना सकते हैं।
यह रंग-बिरंगी रेसिपी आपके बच्चे भी मजे-मजे में चटकर जाएंगे। इसके साथ ही आप इस तरह से कई व्यंजनों की विविधता को प्रदर्शित कर सकती हैं। बच्चे जो चीज़ें पसंद करते हैं या नहीं करते उन्हें गणतंत्र दिवस के मौके पर बनाकर उन्हें खिलाएं। आइए इस आर्टिकल में ऐसी कुछ तिरंगे वाली रेसिपीज हम भी जानें और उन्हें गणतंत्र दिवस के मौके पर बनाएं।
यह सैंडविच आप बच्चों को टिफिन में पैक करके दे सकती हैं। चाय के साथ स्नैक की तरह भी इसे सर्व कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:घर पर यूं तैयार करें तिरंगा रवा इडली, जानें आसान रेसिपी
बहुत ही आसान और बेसिक सामग्रियों के साथ आप यह ढोकला तैयार कर सकती हैं। इसे बनाकर गणतंत्र दिवस की शाम में अपने परिवार के साथ मजा लें।
इसे भी पढ़ें: 26 जनवरी के खास मौके पर तिरंगा खीर बनाएं और सबका मुंह मीठा कराएं
अब इन दो रेसिपीज को घर पर बनाकर आप अपने बच्चों को खुश करें और गणतंत्र दिवस जैसे खास अवसर को नए अंदाज में बनाएं। इसी तरह आप इडली, तमाम मिठाइयां, मेन कोर्स डिशेज भी तैयार कर सकती हैं।
हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आएगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। इसी तरह की नायाब रेसिपीज जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।