घर पर आसान तरीके से बनाएं ये रस्क शाही टुकड़ा, लगेगा आपको टेस्टी

कुछ मीठा खाने का मन कर रहा है तो बस चंद मिनटों में घर पर बनाएं रस्क शाही टुकड़ा

easy and simple rusk shahi tukda dessert tips

हैदराबाद में अमूनन सभी शुभ अवसरों पर बनाई जाने वाली एक लोकप्रिय मिठाई की रेसिपी है रस्क शाही टुकडा। एक बेहतरीन स्वीट्स डिश है। आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के लिए तैयार कर कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए आपको अधिक मेहनत और सामान की भी ज़रूरत नहीं होती है। इस स्वीट्स डिशको बनाने के बस आपके पास दूध, इलायची पाउडर और कटे हुए मेवों होने चाहिए। यह हैदराबादी मिठाई एक बेहतरीन स्वीट्स है, जिसे 15 मिनट के भीतर घर पर आसानी से बना सकती है और यह बच्चों और घर के सभी सदस्यों को खिला सकती है। तो अब किसका इंतज़ार किस का है। इस बनाने के लिए तैयार हो जाए-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

रस्क शाही टुकड़ा रेसिपी Recipe Card

हैदराबाद की लोकप्रिय मिठाई रस्क शाही टुकडा खाने के लिए तैयार हो जाएं
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :15 min
  • Preparation Time : 5 min
  • Cooking Time : 10 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Desserts
  • Calories: 750
  • Cuisine: Indian
  • Author: Sahitya Maurya

सामग्री

  • दूध-4 कप
  • रस्क- 6 पिस
  • चीनी- 4 बड़े चम्मच
  • इलायची पाउडर- 1/4 स्पून
  • गुलाब जल-1 चम्मच
  • मेवा- 1/2 कप कटे हुए
  • घी-3 चम्मच
  • केसर- कम मात्र में

विधि

  • Step 1 :

    इस शानदार मिठाई को तैयार करने के लिए, एक पैन में दूध उबालने शुरू करें। इसे तब तक उबालना जारी रखें जब तक कि दूध अपनी मूल मात्र का लगभग 1/ 4th कम न हो जाए।

  • Step 2 :

    इसके बाद दूध कम हो जाने पर इसमें इलायची पाउडर, केसर की किस्में, गुलाब जल और चीनी डालें। अच्छी तरह से मिलाएं और कुछ मिनट के लिए पकाएं।

  • Step 3 :

    पकने के बाद, अब एक अलग पैन में घी गरम करें और उसमें कटे हुए मेवे को भूनें।

  • Step 4 :

    अब रस्क को एक ट्रे में रखें और तैयार रबड़ी विधि-2 को रस्क के ऊपर डालें।

  • Step 5 :

    अब रबड़ी डालने के बाद मेवों से थोड़ा ठंडा करें और उसके बाद एक बेहतरीन स्वादिस्ट स्वीट्स डिश सर्व करने के लिए तैयार हो जाए।