herzindagi
 minute dinner meals recipes in hindi

सिर्फ 10 मिनट में तैयार हो जाएगा डिनर, ट्राई करें ये आसान रेसिपीज

अगर आपको डिनर में कुछ नया बनाने की टेंशन है, तो इन रेसिपीज को आप सिर्फ 10 मिनट में तैयार कर सकती हैं।  
Editorial
Updated:- 2022-11-17, 17:20 IST

किचन में इतना काम होता है कि पूरी दिन काम निपटाते-निपटाते ऐसे ही बीत जाता है। हर रोज सबके लिए नाश्ता बनाना, खाना बनाना, टिफिन पैक करना या फिर रात को आने के बाद डिनर बनाना। कई बार इतनी थकान हो जाती है कि रात को डिनर बनाने का मन ही नहीं करता और साथ ही साथ यह भी टेंशन हो जाती है कि आज डिनर में ऐसा क्या बनाया जाए, जो न सिर्फ सबको अच्छा लगे बल्कि बेहद आसानी से भी बन जाए।

लाख कोशिशों के बाद भी हमारे समझ में नहीं आता। अगर आपके भी समझ नहीं आ रहा है तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए कुछ ऐसी रेसिपीज लेकर आए हैं, जिन्हें बहुत कम समय में बनाया जा सकता है।

पनीर की सब्जी

Paneer recipes

सामग्री

  • तेल - 5 बड़े चम्मच
  • पनीर - 200 ग्राम (टुकड़ों में कटा हुआ)
  • मिर्च पाउडर - 1 छोटा चम्मच
  • धनिया पाउडर- 2 छोटे चम्मच
  • हल्दी पाउडर - 1 छोटा चम्मच
  • गरम मसाला पाउडर - 2 छोटे चम्मच
  • टमाटर - 3 (प्यूरी किए हुए)
  • धनिया पत्ती- एक बड़ी मुट्ठी (बारीक कटी हुई)
  • नमक- स्वादानुसार

इसे ज़रूर पढ़ें-नाश्ते में बच्चों के लिए बनाएं भरवां सूजी के रोल्स, जानें रेसिपी

बनाने का तरीका

  • पनीर की सब्जी बहुत जल्दी बन जाती है, जिसे बनाने के लिए एक नॉन स्टिक पैन में 5 चम्मच तेल गर्म करें और पनीर डालकर हल्का-सा भून लें।
  • अब इसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक और अन्य तमाम मसाले डाल दें। (धनिया पाउडर बनाने का तरीका)
  • फिर इसमें टमाटर प्यूरी डाल दें और अच्छी तरह मिलाएं। तेज आंच पर लगभग 5 मिनट तक या तेल के अलग होने तक पका लें।
  • अब ऊपर से गरम मसाला पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें और एक मिनट और पकाएं। फिर गैस बंद कर दें।
  • बस आपकी पनीर की सब्जी तैयार है, जिसे हरा धनिया डालकर रोटी के साथ गरमागरम सर्व करें।

हरी मिर्च का ठेचा

Green chilli thecha

सामग्री

  • हरी मिर्च- 20
  • लहसुन की कलियां- 4
  • नींबू का रस- 1 चम्मच
  • तेल- 2 चम्मच
  • राई- 1 छोटी चम्मच
  • जीरा- 1 छोटी चम्मच
  • हरा धनिया- बारीक कटा हुआ
  • नमक- स्वादानुसार

बनाने का तरीका

  • हरी मिर्च का ठेचा बनाने के लिए हरी मिर्च को धोकर उसके छोटे-छोटे पीस कर लें और लहसुन को भी छील लें।
  • गैस पर पैन रखें और तेल डाल दें। हल्का गर्म हो जाने पर मिर्च और लहसुन को चार मिनट तक भून लें।
  • भूनने के बाद एक प्लेट में निकाल लें और जब यह ठंडा हो जाए तो मिक्सर में डालकर दरदरा पीस लें।
  • अब उसी पैन में तेल और राई का छौंका लगा लें और उसे थोड़ी देर तक भून लें। (हरी मिर्च का स्पाइसी ठेचा)
  • मिर्च भूनने के बाद नींबू का रस और हरा धनिया बारीक काटकर मिक्स कर दें। इस तरह हरी मिर्च का ठेचा बनकर तैयार है।

इसे ज़रूर पढ़ें-इस आसान रेसिपी से मिनटों में बनाएं सोया चंक्स और हरी मटर की टेस्टी सब्जी

उम्मीद है कि आपको ये रेसिपीज पसंद आई होंगी। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit- (@Freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।