यश चोपड़ा की फिल्म डर में शाहरुख खान और जूही चावला की एक्टिंग कई लोगों को पसंद आई थी। इस फिल्म में दोनों ही सेलेब्स ने अपने अभिनय से फैंस का दिल जीता था, लेकिन सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि इस फिल्म के लिए पहले ऐश्वर्या राय को कास्ट किया जा रहा था। चलिए जानते हैं इस फिल्म से जुड़े हुए किस्से के बारे में।
इस कारण से नहीं की थी ऐश्वर्या राय ने फिल्म
View this post on Instagram
नीता लुल्ला ने बॉलीवुड हंगामा के एक इंटरव्यू में बताया था कि वह ऐश्वर्या राय के साथ पहली बार यश चोपड़ा के ऑफिस में मिली थी। यश चोपड़ा और ऐश्वर्या डर फिल्म की स्टोरी को लेकर बातचीत कर रहे थे। फिल्म के लिए नीता को ऐश्वर्या राय का लुक टेस्ट करना था लेकिन ऐश्वर्या अपने मिस वर्ल्ड पेजेंट के लिए जा रही थी और इस कारण से वह फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाई थी। इसके बाद जूही चावला को यह फिल्म ऑफर हुई थी और शाहरुख खान के साथ जूही चावला की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था।
'डर' फिल्म दर्शकों को लगी थी शानदार
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और जूही चावला की फिल्म डर में शाहरुख ने राहुल मेहरा का नेगेटिव किरदार निभाया था। इस फिल्म को शाहरुख खान ने जब साइन किया तब उन्हें यह डर था कि विलेन यानी एक नेगेटिव किरदार निभाकर उनका करियर खत्म ना हो जाए, लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और शाहरुख खान के काम की तारीफ हीरो सनी देओल से भी ज्यादा हुई थी। यह पहली बार था जब किसी फिल्म में विलेन का रोल हीरो के रोल से ज्यादा पसंद किया गया था। शाहरुख खान को इस फिल्म से शोहरत और नाम मिला था।इसे जरूर पढ़ें:Throwback: शाहरुख खान ने मां के आखिरी वक्त में उनसे कही थी ये बात, इमोशनल होकर सुनाई थी कहानी
आपको बता दें कि इस फिल्म का आइडिया यश चोपड़ा के बेटे उदय और ऋतिक रोशन ने दिया था और दोनों ने साथ में निकोल किडमैन की हॉलीवुड फिल्म डेड कालम देखी थी। फिर इस पर फिल्म डर बनाई गई थी। इस फिल्म के हिट होने के बाद हॉलीवुड ने भी इस फिल्म को कॉपी कर 'फियर' मूवी बनाई थी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों