80 की दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया हैं। काफी कम लोग जानते हैं लेकिन पूनम ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत महज 15 साल की उम्र से किया था। साल 1978 में उन्हे पहली बार फिल्म त्रिशूल में अमिताभ बच्चन के संग काम करने का मौका मिला था। उन दिनों पूनम की खूबसूरत देख यश काफी ज्यादा प्रसन्न हो गए थे। उन्होंने बिना कुछ सोचे ही पूनम को इस फिल्म में कास्ट करने का सोच लिया था।
पूनम डॉक्टर बनना चाहती थीं
पूनम बचपन से ही पढ़ाई में काफी ज्यादा अच्छी थी। उन्हें पढ़ाई में किसी भी तरह का बाधा नही पसंद था। वह चाहती थी कि वह बड़ी होकर डॉक्टर बने। ऐसे में वह अपनी पढ़ाई को लेकर काफी ज्यादा सीरियस थी। ऐसे में जब वह स्कूल में थी तब ही यश चोपड़ा ने उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका दिया था।
फिल्म का ऑफर किया था रिजेक्ट
कहा तो यह भी जाता है कि पूनमढिल्लों ने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था। हालांकि काफी समझाने के बाद उन्होंने इस फिल्म को करने के लिए हां कह दिया था। साथ ही उन्होने यश के सामने एक शर्त भी रखी थी। पूनम ने मेकर्स के सामने ये शर्त रखी थी कि वो फिल्म की शूटिंग सिर्फ स्कूल की छुट्टियों में ही करेंगी।
इसे भी पढ़ें:प्यार में मिले धोखे से लेकर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर तक, बहुत ही ट्रैजिक रही है एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों की लव लाइफ
मिस इंडिया रह चुकी है पूनम
खैर, खास बात यह है कि यश ने यह बात सुनकर पूनम को हां कह दिया था। खैर बता दे कि पूनम ने इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही 1977 में मिस इंडिया यंग का खिताबजीत लिया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने कभी भी पीछे मुड़कर नही देखा। पहली फिल्म के बाद ही एक्ट्रेस की खूबसूरती को देखते हुए उन्हें कई अन्य फिल्म के ऑफर भी आने लगे थे।
इसे भी पढ़ें:16 साल की उम्र में मिस इंडिया बनने वाली पूनम ढिल्लों के बारे में ये दिलचस्प बातें नहीं जानती होंगी आप
पूनम से जुड़ा एक और किस्सा है खास
उस दौर का एक और किस्सा काफी खास है। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान शशि कपूर कोपूनम ढिल्लों को एक थप्पड़ मारना था। ऐसे में फिल्म के इस सीन में जान डालने के लिए उन्होंने शशि ने एक्ट्रेस को बिना बताए सचमुच में थप्पड़ जड़ दिया था। हालांकि, इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस से माफी भी मांग ली थी।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों