प्यार में मिले धोखे से लेकर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर तक, बहुत ही ट्रैजिक रही है एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों की लव लाइफ

खूबसूरत एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने अपनी जिंदगी में कई मुकाम हासिल किए लेकिन लव लाइफ के मामले में वो इतनी लकी नहीं रहीं। 

love life of poonam dhillon

गुजरे जमाने की ब्यूटी क्वीन और बेमिसाल अदाकारा पूनम ढिल्लों के बारे में तो आपको पता ही होगा। वो करीब 80 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं और आज भी वो कई प्रोजेक्ट्स को लेकर एक्टिव हैं। उनकी हालिया रिलीज 'जय मम्मी दी' में भी पूनम की अदाकारी की तारीफ हो रही है। 1978 में मिस इंडिया यंग कॉम्पटीशन जीतने के बाद पूनम ढिल्लों ने अपना फिल्मी सफर फिल्म 'त्रिशूल' से शुरू किया और फिर पलट कर कभी नहीं देखा। वो पर्दे पर जितनी खूबसूरत दिखती हैं उतनी ही खूबसूरत इंसान वो असल जिंदगी में भी हैं, लेकिन उनकी जिंदगी के कुछ ऐसे पहलू भी हैं जिनके बारे में शायद आप न जानते हों।

आज हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों की लव लाइफ के बारे में। उनकी जिंदगी में तीन अहम इंसान थे, तीन बड़े प्रोड्यूसर्स जो पूनम की लव लाइफ से जुड़े हुए थे। पूनम की पहली फिल्म जैसे ही हिट हुई वैसे ही उनके सामने कई प्रोड्यूसर्स-डायरेक्टर्स की लाइन लग गई। पूनम को अपनी फिल्मों में लेने के लिए सभी तैयार थे। ये नई लड़की बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक बनने का दमखम रखती थी।

इसे जरूर पढ़ें- 16 साल की उम्र में मिस इंडिया बनने वाली पूनम ढिल्लों के बारे में ये दिलचस्प बातें नहीं जानती होंगी आप

poonam dhillon noori

पूनम के लिए डायरेक्टर रमेश तलवार ने खरीदा था बंगला-

पूनम ढिल्लों की अगली फिल्म होने वाली थी 'नूरी'। रमेश तलवार ने पूनम के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की और यश चोपड़ा से बात की। ये आइडिया यश चोपड़ा को बहुत पसंद आया और फिल्म की शुरुआत हो गई। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान रमेश और पूनम बहुत करीब आ गए थे। रमेश को पूनम से प्यार हो गया था और जब पूनम ने मुंबई में रहने की इच्छा जताई थी तब रमेश तलवार ने पूनम के लिए एक बंगला भी खरीद लिया था।

हालांकि, रमेश को पूनम सिर्फ एक दोस्त की तरह ही समझती थीं। पूनम को जब ये अहसास हुआ कि रमेश तलवार के मन में उनके लिए फीलिंग्स हैं तब उन्होंने रमेश से दूरी बना ली।

यश चोपड़ा से जुड़ा था नाम-

इसी दौरान पूनम का नाम यश चोपड़ा से जुड़ा। उस वक्त के सबसे चर्चित बॉलीवुड गॉसिप में से एक ये था। हालांकि, पूनम ने हमेशा सिरे से इसे नकारा और इसे बहुत ही आपत्तीजनक गॉसिप माना, लेकिन ये बात भी सच है कि पूनम के करियर को बनाने में यश चोपड़ा का बहुत बड़ा हाथ था।

राज सिप्पी और पूनम का रिश्ता था बहुत खास-

पूनम की जिंदगी के दूसरे सबसे अहम प्रोड्यूसर थे राज सिप्पी। राज और पूनम की मुलाकात एक शूटिंग के दौरान हुई थी और पूनम को राज से प्यार हो गया। हालांकि, उस वक्त राज शादीशुदा थे। पूनम और राज एक साथ वक्त बिताने लगे और एक वक्त ऐसा आया जब पूनम राज से शादी भी करना चाहती थीं, लेकिन वो राज का घर नहीं तोड़ना चाहती थी। वो ये बर्दाश्त नहीं कर पातीं कि किसी का परिवार उनकी वजह से टूट गया। यही कारण है कि पूनम ने राज से रिश्ता तोड़ लिया।

poonam dhillon young

शादी के बारे में बहुत जल्दी लिया फैसला-

पूनम की जिंदगी में 1988 साल बहुत से बदलाव लेकर आया। इसी साल ब्रेकअप से लेकर उनके पिता के देहांत तक उन्हें बहुत कुछ झेलना पड़ा था। इतने सालों में पूनम ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली थी, लेकिन 1988 में वो खुद को अकेला महसूस करने लगी थीं। एक दोस्त के फार्महाउस पर होली सेलिब्रेशनके दौरान पूनम अकेले बैठी हुई थीं। उसी वक्त अशोक ठाकरिया ने उन्हें देखा। पूनम को चियर अप करने के लिए उन्होंने एक बाल्टी पानी उनके ऊपर डाल दिया और पूनम से बात करने लगे। पूनम को उस वक्त अशोक का साथ अच्छा लग रहा था।

poonam dhillon marriage

धीरे-धीरे पूनम को अशोक ने फूल भेजने शुरू कर दिए। जल्दी ही पूनम ने भी हां कर दी और उसी साल इनकी शादी हो गई। पूनम को लेकर लोग ये कहने लगे कि उन्होंने ये शादी बहुत जल्दी कर ली और ये सिर्फ पुराने ब्रेकअप से उबरने का एक तरीका है।

इसे जरूर पढ़ें- फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन पूनम ढिल्लों से जुड़े इन सवालों के जवाब जानती हैं आप?

शादी के कुछ साल बाद शुरू हुईं समस्याएं-

पूनम ने तो शादी के बाद फिल्मों से ब्रेक ले लिया और दो बच्चों की मां बनने के बाद उन्होंने ये महसूस किया कि उनके पति काम में कुछ ज्यादा ही व्यस्त हो गए हैं। पूनम ढिल्लों भी बॉलीवुड को मिस करने लगीं। इसके बाद सन 1994 में पूनम को पता चला कि उनके पति का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। पूनम को बहुत बड़ा शॉक लगा, लेकिन उन्होंने ये सब छुपाने की जगह खुद भी अफेयर कर अशोक को सबक सिखाने की कोशिश की।

पर वो इस शादी को ज्यादा नहीं चला पाईं और 1997 में पूनम ने तलाक लेकर बच्चों को अपने साथ ही रखा।

पूनम ने दो बच्चों की जिम्मेदारी अकेले संभाल ली और दोबारा अपने पैरों पर खड़े होने के लिए उन्होंने एक्टिंग शुरू की। पूनम ने बिग बॉस में भी हिस्सा लिया और वो फिल्मों में भी वापस आईं।

जिंदगी के कई पड़ाव ऐसे रहे हैं जब पूनम ने बहुत कुछ झेला है, लेकिन फिर भी वो किसी भी हाल में पीछे नहीं रहीं। पूनम की यही हिम्मत उन्हें सुपर वुमन बनाती है।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें और ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP