Salman Khan Tiger 3: सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' ने इन दिनों सोशल मीडिया पर खलबली मचाई हुई है। हर साल की तरह इस साल भी सलमान खान (Salman Khan)दिवाली पर अपने फैंस के लिए तोहफा लेकर आएंगे। हाल ही में फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हुआ था। आज सलमान ने टाइगर 3 से जुड़ा एक खास मैसेज सोशल मीडिया पर साझा किया है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
टाइगर 3 फिल्म से जुड़ा खास वीडियो (Tiger 3 Teaser)
- टाइगर 3 के टीजर में सलमान खान यानि अविनाश राठौर को गद्दार घोषित करने की कहानी दिखाई गई है। टाइगर को फिल्म में प्रूफ करना है कि वो गद्दार नहीं है।
- फिल्म के टीजर में सलमान खान "जिंदा रहे तो वापस आएंगे और नहीं, तो फिर जयहिंद" जैसे डायलॉग मारते नजर आ रहे हैं। रिलीज के कुछ मिनटों के अंदर ही टाइगर 3 के टीजर पर 600 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।
- बता दें कि टाइगर 3 फिल्म तो बनाने के लिए लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं और उम्मीद लगाई जा रही है कि सलमान खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बना सकती है।
इसे भी पढ़ेंःOctober Release Movies: अक्टूबर में रिलीज होने वाली फिल्मों के बारे में खास बातें जानें
I'm literally shivering , jumping out of excitement, clapping like there's no tomorrow, this is what real #SalmanKhan means 💥 This is what we all wanted from him , the beast Tiger means serious business here🔥@BeingSalmanKhan#TigerKaMessage#TigerKaMessageOutNowpic.twitter.com/c9UzejksLZ
— Its Raj..! (@LoyalSalmanFan1) September 27, 2023
टाइगर 3 फिल्म में कौन-कौन है? (Tiger 3 Star Cast)
View this post on Instagram
टाइगर जिंदा है फिल्म के बाद टाइगर 3 मूवी लेकर आई जा रही है। सलमान खान के अलावा इस फिल्म में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी जैसे स्टार्स मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
टाइगर 3 फिल्म कब होगी रिलीज? (Tiger 3 Release Date)
"Jab Tak Tiger Mara nahi tabtak Tiger Hara nahi", Speechless man I'm Speechless!
— YOGESH (@i_yogesh22) September 27, 2023
This is Next Level, Never Seen Before, Extraordinary Teaser, Unbelievable 🔥 Maneesh sharma has Surpassed all Expectations, #TigerKaMessage is the Best Teaser Ever, #SalmanKhan is Truly the Demigod! pic.twitter.com/EblDZuCaKS
टाइगर 3 फिल्म इस साल दिवाली के दिन यानि 10 नवंबर को थिएटर में रिलीज होने जा रही है। फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं।
इसे भी पढ़ेंःJigra Movie: आलिया भट्ट जल्द ही आएंगी जिगरा फिल्म में नजर, जानें मूवी से जुड़ी खास बातें
The OG Spy TIGER is Coming this Diwali 🔥 he will hunt down every Boxoffice Record🔥🔥#SalmanKhan#TigerKaMessage#Tiger3pic.twitter.com/VtSJnD4iUl
— MASS (@Freak4Salman) September 27, 2023
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों